• September 18, 2024

एक्स गर्लफ्रेंड से मिलने पाइप पर चढ़कर जाते थे सलमान खान! फिर संगीता बिजलानी ने पकड़ा रंगे हाथ

एक्स गर्लफ्रेंड से मिलने पाइप पर चढ़कर जाते थे सलमान खान! फिर संगीता बिजलानी ने पकड़ा रंगे हाथ
Share

Somy Ali On Salman Khan: सलमान खान के कई एक्ट्रेसेस के साथ अफेयर रहे हैं. इनमें संगीता बिजलानी, ऐश्वार् राय, कैटरीना कैफ और सोमी अली तक का नाम शामिल है. सोमी अली ने कई बार अपने और सलमान खान के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कैसे डेटिंग के दिनों में सलमान उनके कमरे में खिड़की से पहुंच जाया करते थे.

टाइम्स नाउ को दिए हालिया इंटरव्यू में सोमी अली ने सलमान खान को लेकर बात की. उन्होंने कहा- ‘मैं उस वक्त विंध्याचल में रहती थी. सलमान अक्सर पाइप पर चढ़कर मेरी खिड़की से मेरे कमरे में आ जाते थे. मुझे सलमान की ये हरकत बेहद रोमांटिक लगती थी. वह दो बेडरूम का अपार्टमेंट था.’

जब सलमान को संगीता ने पकड़ा था रंगे हाथ
सोमी ने आगे बताया- ‘मुझे याद है कि एक दिन वह वहां सुबह करीब 10:30 बजे आए थे. जब यह घटना घटी तब भी वो संगीता के साथ थे और उनकी शादी के कार्ड भी छप चुके थे. सोमी ने खुलासा किया कि इस दौरान संगीता ने सलमान को रंगे हाथ पकड़ लिया था. उन्होंने कहा- सलमान और मैं अपने कमरे में बैठे बात कर रहे थे और संगीता अचानक अंदर आ गईं.’

संगीता से रिश्ता तोड़ सोमी के पास आए थे एक्टर
एक्ट्रेस ने कहा- ‘उन्होंने सलमान की ओर देखा और कहा यही है. आपको चुनना होगा. सलमान ने मुझसे कहा कि सोमी मैं 10 मिनट में वापस आऊंगा, मैंने मान लिया था कि वो आगे बढ़ेंगे और संगीता से शादी करेंगे क्योंकि शादी के कार्ड पहले ही छप चुके थे, लेकिन वो कमरे में वापस आए और मुझे बताया कि उन्होंने संगीता से रिश्ता तोड़ लिया है और वो मेरे साथ रहना चाहते हैं.’

ये भी पढ़ें: Stree 2 Worldwide Collection: 800 करोड़ क्लब में ‘स्त्री 2’ की एंट्री, आमिर खान की इस फिल्म के छुड़ाए छक्के



Source


Share

Related post

IPO Alert: Orkla India Ltd. IPO में Invest करने से पहले जानें GMP, Price Band| Paisa Live

IPO Alert: Orkla India Ltd. IPO में Invest…

Share Orkla India Ltd. IPO का IPO ₹1,667.54 करोड़ का Book Build Issue है। यह Issue पूरी तरह…
‘हमें पता है, RSS की विचारधारा शामिल करेंगे’, भाकपा ने पीएम श्री योजना रद्द करने की उठाई मांग

‘हमें पता है, RSS की विचारधारा शामिल करेंगे’,…

Share भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता शनिवार (25 अक्टूबर, 2025) को वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार की…
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पास साइकिल सवार ने की गोलीबारी, छात्रों में फैली दहशत, हमलावर की तलाश ज

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पास साइकिल सवार ने की…

Share हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पास शुक्रवार (24 अक्टूबर, 2025) को गोलीबारी की आवाज ने लोगों को दहला दिया.…