• September 18, 2024

एक्स गर्लफ्रेंड से मिलने पाइप पर चढ़कर जाते थे सलमान खान! फिर संगीता बिजलानी ने पकड़ा रंगे हाथ

एक्स गर्लफ्रेंड से मिलने पाइप पर चढ़कर जाते थे सलमान खान! फिर संगीता बिजलानी ने पकड़ा रंगे हाथ
Share

Somy Ali On Salman Khan: सलमान खान के कई एक्ट्रेसेस के साथ अफेयर रहे हैं. इनमें संगीता बिजलानी, ऐश्वार् राय, कैटरीना कैफ और सोमी अली तक का नाम शामिल है. सोमी अली ने कई बार अपने और सलमान खान के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कैसे डेटिंग के दिनों में सलमान उनके कमरे में खिड़की से पहुंच जाया करते थे.

टाइम्स नाउ को दिए हालिया इंटरव्यू में सोमी अली ने सलमान खान को लेकर बात की. उन्होंने कहा- ‘मैं उस वक्त विंध्याचल में रहती थी. सलमान अक्सर पाइप पर चढ़कर मेरी खिड़की से मेरे कमरे में आ जाते थे. मुझे सलमान की ये हरकत बेहद रोमांटिक लगती थी. वह दो बेडरूम का अपार्टमेंट था.’

जब सलमान को संगीता ने पकड़ा था रंगे हाथ
सोमी ने आगे बताया- ‘मुझे याद है कि एक दिन वह वहां सुबह करीब 10:30 बजे आए थे. जब यह घटना घटी तब भी वो संगीता के साथ थे और उनकी शादी के कार्ड भी छप चुके थे. सोमी ने खुलासा किया कि इस दौरान संगीता ने सलमान को रंगे हाथ पकड़ लिया था. उन्होंने कहा- सलमान और मैं अपने कमरे में बैठे बात कर रहे थे और संगीता अचानक अंदर आ गईं.’

संगीता से रिश्ता तोड़ सोमी के पास आए थे एक्टर
एक्ट्रेस ने कहा- ‘उन्होंने सलमान की ओर देखा और कहा यही है. आपको चुनना होगा. सलमान ने मुझसे कहा कि सोमी मैं 10 मिनट में वापस आऊंगा, मैंने मान लिया था कि वो आगे बढ़ेंगे और संगीता से शादी करेंगे क्योंकि शादी के कार्ड पहले ही छप चुके थे, लेकिन वो कमरे में वापस आए और मुझे बताया कि उन्होंने संगीता से रिश्ता तोड़ लिया है और वो मेरे साथ रहना चाहते हैं.’

ये भी पढ़ें: Stree 2 Worldwide Collection: 800 करोड़ क्लब में ‘स्त्री 2’ की एंट्री, आमिर खान की इस फिल्म के छुड़ाए छक्के



Source


Share

Related post

मुन्नी बदनाम हुई में मलाइका अरोड़ा के छोटे कपड़ों से सलमान खान को थी दिक्कत

मुन्नी बदनाम हुई में मलाइका अरोड़ा के छोटे…

Share सलमान खान की ‘दबंग’ ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. इस फिल्म में मलाइका अरोड़ा ने ‘मुन्नी बदनाम’ हुई…
चीन के साथ नेपाल का युद्धभ्यास शुरू, ‘सागरमाथा फ्रेंडशिप’ का काठमांडू में आगाज

चीन के साथ नेपाल का युद्धभ्यास शुरू, ‘सागरमाथा…

Share नेपाली सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सागरमाथा फ्रेंडशिप’ का…
Bigg Boss 19: Did Hina Khan Take A Dig At Farrhana Bhatt For Playing Woman Card?

Bigg Boss 19: Did Hina Khan Take A…

Share Last Updated:September 06, 2025, 11:34 IST Bigg Boss 19 sees Farrhana Bhatt clash with Abhishek Bajaj over…