• May 25, 2023

‘सस्ता टोनी स्टार्क’, सलमान ने फ्लॉन्ट किया अपना बियर्ड लुक, नेटिजेन्स ने एक्टर की उड़ाई खिल्ली

‘सस्ता टोनी स्टार्क’, सलमान ने फ्लॉन्ट किया अपना बियर्ड लुक, नेटिजेन्स ने एक्टर की उड़ाई खिल्ली
Share

Salman Khan Trolled: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े पोस्ट शेयर करते रहते हैं. अब सलमान खान ने अबु धाबी से अपनी ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है, जिसे लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स उनके लुक का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.

बियर्ड लुक को लेकर उड़ा सलमान खान मजाक

सलमान खान ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक लेटेस्ट फोटो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने अपने लेटेस्ट बियर्ड लुक को फ्लॉन्ट किया है. सलमान खान मरून कलर की शर्ट के साथ ब्लैक पैंट्स पहने हुए दिख रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आईफा अबु धाबी #आईफा2023.’ सलमान खान की इस लुक को देखकर नेटिजेन्स उन्हें सस्ता टोनी स्टार्क बता रहे हैं.


यूजर्स ने सलमान खान को जमकर किया ट्रोल

एक यूजर ने सलमान खान की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘इंडियन टोनी स्टार्क मार्वल्स की डब मूवी आने वाली है.’ दूसरे ने कमेंट किया, ‘लगता है भाई का फिर दिल टूट गया और ये तस्वीरें उसे जलाने के लिए डाल रहे हैं’. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सस्ता टोनी स्टार्क.’ एक और यूजर ने कमेंट किया, ‘इंडिया के रॉबर्ड डाउनी जूनियर लग रहे हो.’ हालांकि, कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने सलमान खान के नए लुक की तारीफ भी की है.

सलमान खान की फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान (Salman Khan) पिछली बार फिल्म किसी का भाई किसी की जान में दिखे थे. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिसमें पलक तिवारी, शहनाज गिल, वेंकटेश, राघव जुयाल और जस्सी गिल समेत कई सितारे नजर आए थे. हालांकि, उम्मीद के मुताबिक ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. अब सलमान खान ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे, जो इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें-चेहरे पर खून और चोट के निशान, Priyanka Chopra ने दिखाई Citadel की शूटिंग की झलक, कहा- ‘कुछ भी आसान नहीं था’




Source


Share

Related post

‘लवयापा’ से क्लैश, फिर भी ‘बैडएस रविकुमार’ करेगी तगड़ी ओपनिंग, जानें कलेक्शन

‘लवयापा’ से क्लैश, फिर भी ‘बैडएस रविकुमार’ करेगी…

Share Badass Ravikumar Box Office Day 1 Prediction: हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ काफी चर्चा में हैं.…
‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़ देंगी ये 5 फिल्में!

‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़…

Share‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़ देंगी ये 5 फिल्में! आमिर-सलमान-शाहरुख हैं सबसे बड़े कंपटीटर Source…
शाहरुख खान ने साउथ स्टार्स से की रिक्वेस्ट, कहा- ‘तेज डांस मूव्स करना बंद करें’

शाहरुख खान ने साउथ स्टार्स से की रिक्वेस्ट,…

Share Shah Rukh Khan Requests To South Stars: शाहरुख खान सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरी भारतीय फिल्म…