• January 31, 2024

किस वजह से टूटी थी पुलकित सम्राट की पहली शादी? पत्नी के मिसकैरेज के बाद चला अफेयर? एक्स-वाइफ ने सुनाई थी पूरी कहानी

किस वजह से टूटी थी पुलकित सम्राट की पहली शादी? पत्नी के मिसकैरेज के बाद चला अफेयर? एक्स-वाइफ ने सुनाई थी पूरी कहानी
Share

बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा से सगाई कर ली है. दोनों शादी कब करेंगे इस बात की अभी जानकारी नहीं है. ये पुलकित की पहली शादी नहीं है. उन्होंने इससे पहले सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिरा से शादी की थी. श्वेता और पुलकित ने साल 2014 में शादी की थी. मगर ये शादी ज्यादा नहीं चल पाई थी. दोनों 11 महीने के बाद ही अलग हो गए थे. पुलकित और श्वेता की शादी को एक साल भी नहीं हुआ था और ये अलग हो गए थे. श्वेता ने अपनी शादी टूटने का जिम्मेदार एक एक्ट्रेस को बताया था.

श्वेता और पुलकित ने साथ में काम करते हुए डेट करना शुरू कर दिया था. दोनों का रिलेशनशिप अच्छा था इसी वजह से दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था मगर शादी के बाद ये रिश्ता बिगड़ने लगा था और उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया था.

श्वेता रोहिरा ने लगाया था एक्ट्रेस पर आरोप
मिड डे को दिए इंटरव्यू में श्वेता ने अपने मिसकैरिज का दुख बताया था. श्वेता का दावा था- यामी गौतम ने मेरी शादी तोड़ी थी. मैं इस भ्रम से बाहर आ चुकी हूं कि कुछ लोग झूठ नहीं बोलते हैं. हमारे बीच तब तक सबकुछ ठीक था जब तक एक इंसान हमारी जिंदगी में नहीं आई थी. श्वेता ने आगे बताया कि 2015 में उनका मिसकैरिज होने के बाद पुलकित ने यामी को डेट करना शुरू कर दिया था.

पुलकित सम्राट ने क्या कहा था
फिर पुलकित ने कई महीनों बाद श्वेता के आरोपों का जवाब दिया था. उन्होंने कहा था- यामी तो इस पिक्चर में थीं ही नहीं जब मिसकैरिज हुआ था. पुलकित ने आगे कहा- मैं मिसकैरिज के बारे में न्यूज आर्टिकल पढ़कर शॉक्ड हो गया था. मुझे लगा था ये कपल की पर्सनल बात है. ये हम दोनों के लिए मुश्किल समय था. इसे पब्लिक में लाना ठीक नहीं था.  जिस बात ने मेरे विश्वास को और हिला दिया वह यह था कि यह मातृत्व जैसी प्योर चीज के बारे में था, और वो इंसान, जिसके साथ मैंने इतने साल बिताए हैं, वह मेरी छवि खराब करने और इसे लोगों के सामने रखने के लिए फैक्ट्स को गलत साबित करने की हद तक जाएगा. सहानुभूति पाने के लिए. उस आर्टिकल को पढ़ने के बाद मेरा और श्वेता का रिश्ता खत्म हो गया क्योंकि यह सही नहीं था.

ये भी पढ़ें: Malaika Arora ने बहन अमृता के बर्थडे बैश पर बेस्टी करीना-करिश्मा संग की जमकर मस्ती, तस्वीर शेयर कर दिखाई झलक



Source


Share

Related post

Mawra Hocane on Sanam Teri Kasam re-release, missing India: ‘Pakistanis love Indian movies just how Indians love Pakistani dramas’ – Exclusive – The Times of India

Mawra Hocane on Sanam Teri Kasam re-release, missing…

Share Mawra Hocane is overjoyed by the unexpected success of Sanam Teri Kasam upon its re-release, calling it…
‘Dhoom Dhaam’ movie review: Yami Gautam, Pratik Gandhi are ineffective in this screwball comedy

‘Dhoom Dhaam’ movie review: Yami Gautam, Pratik Gandhi…

Share Yami Gautam, Pratik Gandhi in ‘Dhoom Dhaam’ Bollywood’s current solution to its lack of profitable new films…
Sooraj Barjatya To NDTV About His First Meeting With Salman Khan: “When I Saw Him, I Thought…”

Sooraj Barjatya To NDTV About His First Meeting…

Share Sooraj Barjatya and his penchant for heartfelt family dramas were all the rage back in the ’90s,…