• May 20, 2023

सलमान खान ने बॉडीगार्ड शेरा को बर्थडे पर दिया ये खास तोहफा, संगीता बिजलानी भी हुईं शामिल

सलमान खान ने बॉडीगार्ड शेरा को बर्थडे पर दिया ये खास तोहफा, संगीता बिजलानी भी हुईं शामिल
Share

Salman Khan wishes Bodyguard Shera: सलमान खान अपने आसपास के लोगों से बहुत प्यार करते हैं और उनके साथ एक खास बॉन्ड शेयर करते हैं. उनका कुछ ऐसा ही बॉन्ड उनके बॉडीगार्ड शेरा के साथ भी है. सलमान खान के साथ उनका बॉडीगार्ड शेरा भी उतना ही फेमस है. शुक्रवार को शेरा अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे. उनके इस सेलिब्रेशन में सलमान खान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए विश करके चार चांद लगा दिए. इस खास मौके पर संगीता बिजलानी ने भी कमेंट सेक्शन में शेरा को शुभकामनाएं दीं.

शेरा के साथ पिक्चर की शेयर
सलमान खान ने शेरा के साथ इंस्टाग्राम पर एक पिक्चर पोस्ट की है. सलमान और शेरा की ये पुरानी तस्वीर है. जिसमें सलमान जींस के साथ लाल रंग की फुल-स्लीव वाली टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं तो वहीं शेरा अपनी सामान्य टी-शर्ट और जींस लुक में दिखाई दे रहे हैं. शेरा ने फोटो में सलमान के कंधे पर अपना हाथ रखा था. पिक्चर देखकर लग रहा है कि ये सलमान खान के घर पर क्लिक की गई है.इस पिक्चर को पोस्ट करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे शेरा, भगवान तुम्हें आशिर्वाद दे.हमेशा खुश रहो.’ इस पोस्ट में सलमान ने शेरा को टैग भी किया.

 


सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने किया कमेंट
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए शेरा को विश किया. उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे शेरा.’ वहीं शेरा ने सलमान की इस पोस्ट का जवाब देते हुए कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘थैंक्यू मालिक’.

28 सालों से सलमान की सुरक्षा कर रहे शेरा
सलमान खान के साथ उनके बॉडीगार्ड शेरा खास बॉन्ड शेयर करते हैं. वो लगभग 28 सालों से सलमान खान की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं. सलमान पर वो कोई आंच नहीं आने देते. वो हमेशा चीफ सिक्योरिटी के रूप में सलमान के साथ रहते हैं.

शेरा को फिल्म की थी डेडिकेट
सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड तो आपको याद ही होगी. क्या आप जानते हैं सलमान खान ने अपनी ये सुपरहिट फिल्म शेरा को डेडिकेट की थी. इंडस्ट्री का शायद ही कोई एक्टर अपने बॉडीगार्ड के लिए ये करे, लेकिन सलमान और शेरा का खास बॉन्ड हर कोई जानता है.

सलमान को क्यों मालिक बोलते हैं शेरा?
शेरा एक्टर सलमान खान के कितने करीबी हैं इस बात का अंदाजा आप उनके द्वारा दिए एक इंटरव्यू से लगा सकते हैं. इस इंटरव्यू में शेरा ने कहा था, ‘मालिक का मतलब होता है गुरु, सलमान मालिक मेरे लिए सबकुछ हैं. मैं उनके लिए अपनी जान तक कुर्बान कर सकता हूं. वो मेरे भगवान हैं’. एक अन्य इंटरव्यू में शेरा ने ये भी कहा था कि, ‘जब तक जिंदा हूं, भाई के साथ रहूंगा, मैं अक्सर लोगों से कहता हूं कि आप मुझे भाई के साथ या उनके पीछे खड़ा नहीं देखेंगे, मैं हमेशा भाई के आगे खड़ा दिखूंगा ताकि उनपर आने वाले खतरे का सामना कर सकूं’.

यह भी पढ़ें: Ayushmann Khurrana Father Death: आयुष्मान खुराना पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता पंडित पी खुराना का हार्ट अटैक से निधन

 

 

 

 

 

 

 

 

 




Source


Share

Related post

Jaat Full Movie Collection: Jaat box office collection Day 1: Sunny Deol’s action movie off to a moderate start with Rs 9.5 crore collection | – The Times of India

Jaat Full Movie Collection: Jaat box office collection…

Share Bollywood star Sunny Deol returned to the big screens on Thursday, with the release of his latest…
UBER Lost & Found Index: Top 10 सबसे अनोखे सामान जो अक्सर लोग Cab में जातें हैं भूल | Paisa Live

UBER Lost & Found Index: Top 10 सबसे…

Share सोने का बिस्किट, व्हीलचेयर, शादी का कार्ड, हवन कुंड, फोन और पर्स तक – लोग कैब में…
छावा-सिकंदर में उलझ के रह गए लोग, उधर ‘द डिप्लोमैट’ ने चुपचाप निकाला बजट का 180% !

छावा-सिकंदर में उलझ के रह गए लोग, उधर…

Share The Diplomat Box Office Collection Day 22: जॉन अब्राहम और सादिया खतीब की फिल्म द डिप्लोमैट के…