• May 20, 2023

सलमान खान ने बॉडीगार्ड शेरा को बर्थडे पर दिया ये खास तोहफा, संगीता बिजलानी भी हुईं शामिल

सलमान खान ने बॉडीगार्ड शेरा को बर्थडे पर दिया ये खास तोहफा, संगीता बिजलानी भी हुईं शामिल
Share

Salman Khan wishes Bodyguard Shera: सलमान खान अपने आसपास के लोगों से बहुत प्यार करते हैं और उनके साथ एक खास बॉन्ड शेयर करते हैं. उनका कुछ ऐसा ही बॉन्ड उनके बॉडीगार्ड शेरा के साथ भी है. सलमान खान के साथ उनका बॉडीगार्ड शेरा भी उतना ही फेमस है. शुक्रवार को शेरा अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे. उनके इस सेलिब्रेशन में सलमान खान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए विश करके चार चांद लगा दिए. इस खास मौके पर संगीता बिजलानी ने भी कमेंट सेक्शन में शेरा को शुभकामनाएं दीं.

शेरा के साथ पिक्चर की शेयर
सलमान खान ने शेरा के साथ इंस्टाग्राम पर एक पिक्चर पोस्ट की है. सलमान और शेरा की ये पुरानी तस्वीर है. जिसमें सलमान जींस के साथ लाल रंग की फुल-स्लीव वाली टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं तो वहीं शेरा अपनी सामान्य टी-शर्ट और जींस लुक में दिखाई दे रहे हैं. शेरा ने फोटो में सलमान के कंधे पर अपना हाथ रखा था. पिक्चर देखकर लग रहा है कि ये सलमान खान के घर पर क्लिक की गई है.इस पिक्चर को पोस्ट करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे शेरा, भगवान तुम्हें आशिर्वाद दे.हमेशा खुश रहो.’ इस पोस्ट में सलमान ने शेरा को टैग भी किया.

 


सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने किया कमेंट
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए शेरा को विश किया. उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे शेरा.’ वहीं शेरा ने सलमान की इस पोस्ट का जवाब देते हुए कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘थैंक्यू मालिक’.

28 सालों से सलमान की सुरक्षा कर रहे शेरा
सलमान खान के साथ उनके बॉडीगार्ड शेरा खास बॉन्ड शेयर करते हैं. वो लगभग 28 सालों से सलमान खान की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं. सलमान पर वो कोई आंच नहीं आने देते. वो हमेशा चीफ सिक्योरिटी के रूप में सलमान के साथ रहते हैं.

शेरा को फिल्म की थी डेडिकेट
सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड तो आपको याद ही होगी. क्या आप जानते हैं सलमान खान ने अपनी ये सुपरहिट फिल्म शेरा को डेडिकेट की थी. इंडस्ट्री का शायद ही कोई एक्टर अपने बॉडीगार्ड के लिए ये करे, लेकिन सलमान और शेरा का खास बॉन्ड हर कोई जानता है.

सलमान को क्यों मालिक बोलते हैं शेरा?
शेरा एक्टर सलमान खान के कितने करीबी हैं इस बात का अंदाजा आप उनके द्वारा दिए एक इंटरव्यू से लगा सकते हैं. इस इंटरव्यू में शेरा ने कहा था, ‘मालिक का मतलब होता है गुरु, सलमान मालिक मेरे लिए सबकुछ हैं. मैं उनके लिए अपनी जान तक कुर्बान कर सकता हूं. वो मेरे भगवान हैं’. एक अन्य इंटरव्यू में शेरा ने ये भी कहा था कि, ‘जब तक जिंदा हूं, भाई के साथ रहूंगा, मैं अक्सर लोगों से कहता हूं कि आप मुझे भाई के साथ या उनके पीछे खड़ा नहीं देखेंगे, मैं हमेशा भाई के आगे खड़ा दिखूंगा ताकि उनपर आने वाले खतरे का सामना कर सकूं’.

यह भी पढ़ें: Ayushmann Khurrana Father Death: आयुष्मान खुराना पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता पंडित पी खुराना का हार्ट अटैक से निधन

 

 

 

 

 

 

 

 

 




Source


Share

Related post

252 करोड़ के ड्रग्स केस में ओरी को समन, मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

252 करोड़ के ड्रग्स केस में ओरी को…

Share सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएसर ओरी को मुंबई पुलिस ने समन भेजा है. 252 करोड़ के ड्रग्स मामले में…
Dharmendra to celebrate his 90th birthday next month as family plans double celebration ‘If God willing’ – Reports | – The Times of India

Dharmendra to celebrate his 90th birthday next month…

Share Iconic star Dharmendra is on the mend after his recent hospital stay and is gearing up for…
Dharmendra Health Live: धर्मेंद्र की हालत नाजुक, कई दिनों से ICU में दिग्गज एक्टर हेल्थ अपडेट

Dharmendra Health Live: धर्मेंद्र की हालत नाजुक, कई…

Share<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की हालत गंभीर है. एक्टर पिछले कई दिनों से ब्रीच कैंडी…