• November 21, 2023

AI की दुनिया के दिग्गज सैम ऑल्टमैन को लेकर क्यों मचा है हंगामा, क्या है ओपनआई का सारा किस्सा?

AI की दुनिया के दिग्गज सैम ऑल्टमैन को लेकर क्यों मचा है हंगामा, क्या है ओपनआई का सारा किस्सा?
Share

Sam Altman Open AI Matter: दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई को लेकर दावे पुख्ता हो रहे हैं कि ये विश्व की तस्वीर बदल देगा. एआई के क्षेत्र में सैम ऑल्टमैन का नाम इंडस्ट्री लीडर्स में लिया जाता है और अब इन्हीं को लेकर ऐसी खबरें चल रही हैं जो लोगों को हैरान कर रही हैं. OpenAI के को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए हैं. वजह है जिस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई के काम को उन्होंने दुनियाभर में शोहरत दिलाई, उसी कंपनी के बोर्ड ने उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया. ओपन एआई के बोर्ड मेंबर्स ने 17 नवंबर को अपने AI के को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन को उनके पद से ये कहते हुए बर्खास्त कर दिया कि उन्हें सैम की काबिलियत पर भरोसा नहीं है. वो कंपनी में कम्यूनिकेट करने में सक्षम नहीं रहे हैं.

सैम के Open AI में लौटने की खबरें अभी भी हवा में तैर रहीं

सैम ऑल्टमैन के Open AI से जाने के अगले दिनों में ही ये खबरें आने लगी कि उनकी कंपनी में वापसी हो सकती है. इनमें फिलहाल सच्चाई नहीं निकली और आखिरकार सैम और ग्रेग ने माइक्रोसॉफ्ट में जाने का फैसला ले लिया. हालांकि ताजा घटनाक्रम में ये बात सामने आई है कि अगर सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन को बर्खास्त करने वाले बोर्ड मेंबर्स को कंपनी बाहर कर देती है तो इन दोनों की ओपनआई में वापसी भी हो सकती है. ऐसा इसलिए कि अब ओपनआई के 500 से भी ज्यादा एंप्लाइ ने कंपनी को धमकी दे दी है.

सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन करेंगे माइक्रोसॉफ्ट में ज्वॉइन !

खबरें आ गई हैं कि चैट-जीपीटी के को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन अपने साथियों के साथ माइक्रोसॉफ्ट जॉइन कर रहे हैं. दरअसल माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने इस बात की जानकारी दी थी और कहा था कि वो सैम ऑल्टमैन के अनुभव और एक्सपर्टीज का यूज माइक्रोसॉफ्ट में नए इनोवेशन को लाने के लिए करेंगे.

उधर Open AI में तीन दिन में तीन नए सीईओ की नियुक्ति

ऑल्टमैन को बर्खास्त करने के बाद कंपनी ने चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुराती को सीईओ बनाया था जो कि टेस्ला जैसी कंपनी में काम कर चुकी हैं. हालांकि उनको ज्यादा वक्त नहीं मिला और तुरंत ही खबरें आ गईं कि ओपन एआई के अंतरिम सीईओ का पद वीडियो स्ट्रीमिंग साइट Twitch के को-फाउंडर एम्मेट शीयर संभालेंगे. 

ओपनआई के 500 से भी ज्यादा एंप्लाइज ने कंपनी को दी धमकी 

इस मामले में एक और चौंकाने वाली ताजा खबर आई कि ओपनआई के 500 से भी ज्यादा एंप्लाइज ने कंपनी को धमकी दे दी है. इन कर्मचारियों ने कहा है कि अगर कंपनी के मौजूदा सभी बोर्ड मेंबर्स इस्तीफा नहीं देंगे तो वो सब रिजाइन कर देंगे, रॉयटर्स के हवाले से ये खबर आई. कंपनी के कर्मचारियों द्वारा लिखे हुए एक लेटर का हवाला देकर रॉयटर्स ने ये दावा किया है कि उन्होंने लिखा है कि वो सभी पूर्व बॉस सैम ऑल्टमैन को माइक्रोसॉफ्ट में नए डिवीजन में जॉइन करेंगे.

कर्मचारियों ने ये भी लिखा है कि “जिस तरह से कंपनी ने सैम और ग्रेग ब्रॉकमैन को पद से हटाया है उससे उन सभी के काम और कंपनी के मिशन पर निगेटिव असर पड़ा है. आपके आचरण से ये साफ हो गया है कि आपके पास ओपनआई की देखरेख करने की क्षमता नहीं है.” मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स ने न्यूज एजेंसी को बताया कि धमकी देने वालों में कंपनी की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुराती, चीफ डेटा साइंटिस्ट इल्या सुतस्केवर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ब्रैड लाइटकैप शामिल हैं. हालांकि ओपनआई ने रॉयटर्स के इस बारे में पूछे गए सवाल का कोई जवाब नहीं दिया है.

एआई की दुनिया में कामयाबी हासिल करने वाले सैम ऑल्टमैन को जानें

सैम ऑल्टमैन ने साल 2019 से 2023 के दौरान ओपनआई के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के तौर पर काम किया है, वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फील्ड में ऐसे आंत्रप्रेन्योर के रूप में जाने जाते हैं जो अपने एडवांस्ड नजरिए के जरिए हानिकारक फैसले भी ले लेता है. ओपनआई के वायरल चैटबॉट चैटजीपीटी के लॉन्च के एक साल के अंदर ही ओपनआई का सैम को निकालने के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया क्योंकि इसने ना केवल बड़े इंवेस्टर्स बल्कि माइक्रोसॉफ्ट का इंवेस्टमेंट भी हासिल किया.

सैम ऑल्टमैन ने महज 8 साल की उम्र में मैकिंटोश कंप्यूटर को कोड करना और अलग करना सीख डाला था. प्रीमियम स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के बाद, उन्होंने अपना खुद का मोबाइल ऐप लूप्ट डेवलप करने के लिए पढ़ाई छोड़ने का फैसला ले लिया. टेक्नोलॉजी की दुनिया में इंटरेस्ट रखने वाले सैम बहुत तेजी से टॉप पर पहुंचे और ओपनएआई में अपना रास्ता बनाया.

माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले ओपनएआई से पहले, सैम ऑल्टमैन ने वर्ल्डकॉइन और वाई कॉम्बिनेटर जैसी कंपनियों में भी लीडरशिप रोल निभाए हैं. यिशान वोंग के इस्तीफे के बाद ऑल्टमैन ने सिर्फ आठ दिनों के लिए रेडिट के सीईओ के रूप में भी कामकाज संभाला था.

ये भी पढ़ें

Stock Market: शेयर बाजार की मंगल शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 65860 पर खुला, निफ्टी 19770 पर ओपन




Source


Share

Related post

Japan Building ‘Zeta-Class’ Supercomputer, 1,000 Times Faster Than Today’s Fastest Machines

Japan Building ‘Zeta-Class’ Supercomputer, 1,000 Times Faster Than…

Share It would be the first ‘zetta-class’ supercomputer in the world. Japan is building a super-fast computer, the…
AI AI Yo: ‘Student’ Modi gees up Artificial Intelligence – Times of India

AI AI Yo: ‘Student’ Modi gees up Artificial…

Share WASHINGTON: He once joked that the first word children in India utter is AI (mother in some…
Top 10 Airport: दुनिया को जोड़ते हैं ये 10 एयरपोर्ट, यहां से किसी भी कोने के लिए उड़ सकते हैं आप 

Top 10 Airport: दुनिया को जोड़ते हैं ये…

Share Best Connected Airports: भारत ने पिछले कुछ सालों में देश में कई नए एयरपोर्ट जोड़े हैं. साथ…