• April 10, 2024

सैम ऑल्टमैन को पसंद आ गया इन दो भारतीय बच्चों का स्टार्टअप, करवा दी फंडिंग

सैम ऑल्टमैन को पसंद आ गया इन दो भारतीय बच्चों का स्टार्टअप, करवा दी फंडिंग
Share

Induced AI: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी ने पूरी दुनिया में काम करने के तरीके में काफी बदलाव लाया है. एआई को लोकप्रियता दिलाने में सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) का बड़ा हाथ है. सैम ऑल्टमैन ओपन एआई (OpenAI) के फाउंडर हैं, जिसे आज पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जा रहा है. इन्हीं ऑल्टमैन को दो भारतीय बच्चों आर्यन शर्मा और आयुष पाठक का बनाया स्टार्टअप इंड्यूस्ड एआई (Induced AI) पसंद आया है. 

 23 लाख डॉलर की मिली फंडिंग 

इस स्टार्टअप इंड्यूस्ड एआई ने इंडस्ट्री के कई दिग्गज का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. साथ ही पिछले साल अक्टूबर में लगभग 23 लाख डॉलर की फंडिंग भी हासिल की थी. अब सोने पर सुहागा यह हुआ है कि इस टीम के साथ सैम ऑल्टमैन जुड़े हैं और उनके पीछे पीक एक्सवी और एसवी एंजेल जैसे दिग्गज निवेशकों का भी हाथ है. 

कैसे जुड़े सैम ऑल्टमैन से 

आर्यन शर्मा और आयुष पाठक 14 वर्ष की उम्र से दुनिया की बड़ी टेक शख्सियतों को ईमेल भेजा करते थे. कई लोगों को उनके यह मेल पसंद नहीं आए और उन्होंने दोबारा मेल न करने के जवाब भी इन लोगों को भेजे. फिर भी यह लोग लगे रहे. फिर उन्होंने पैसा बचाकर सेन फ्रांसिस्को की यात्रा की और कई बड़े लोगों से मिले. काफी प्रयासों के बाद इन्हें आखिरकार सैम ऑल्टमैन से मिलने का मौका मिल गया. इन लोगों ने खुद सैम से कहा कि वह उन्हें सेक्रेटरी बना लें ताकि वो उनके साथ रहकर सीख सकें. इसके बाद ऑल्टमैन ने उनके सीड फंडिंग राउंड में भी हिस्सा लिया. अब सैम ऑल्टमैन के सपोर्ट से यह दोनों आगे बढ़ रहे हैं.

क्या करता है इंड्यूस्ड एआई 

इंड्यूस्ड एआई स्टार्टअप दरअसल ब्राउजर पर काम करता है. यह ब्राउजर पर होने वाले काम के ऑटोमेशन में एआई की मदद लेता है. सारा काम क्लाउड पर होता है ताकि यह यूजर के डिवाइस पर कोई असर नहीं डाले. आर्यन के अनुसार, हम लोगों की मदद के लिए वर्चुअल एआई वर्कर खड़े कर रहे हैं, जिकी रीजनिंग इंसानों जैसी है.

ये भी पढ़ें 

Indian Railways: 12 अप्रैल को बंद रहेगी रिजर्वेशन सेवा, जानिए कितनी देर होगी परेशानी 



Source


Share

Related post

लोढ़ा ग्रुप ने दान कर दिए 20 हजार करोड़ रुपये, रतन टाटा के नक्शेकदम पर आगे बढ़ा कारोबारी समूह 

लोढ़ा ग्रुप ने दान कर दिए 20 हजार…

Share Macrotech Developers: देश के सबसे बड़े रियल एस्टेट बिजनेस समूह लोढ़ा ग्रुप (Lodha Group) ने टाटा ग्रुप…
Gautam Singhania: लैम्बोर्गिनी से भिड़ गए गौतम सिंघानिया, जानिए आखिर क्यों हुआ यह टकराव 

Gautam Singhania: लैम्बोर्गिनी से भिड़ गए गौतम सिंघानिया,…

Share Lamborghini: रेमंड्स (Raymonds) के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) अपनी लाइफस्टाइल के लिए हमेशा से…
Nadella’s FY24 pay rises 63% to $79 million – Times of India

Nadella’s FY24 pay rises 63% to $79 million…

Share Microsoft CEO Satya Nadella‘s FY24 compensation surged 63% to $79.1 million, according to a filing on Thursday,…