• November 9, 2024

संजू सैमसन ने छक्कों की बारिश कर रोहित शर्मा की बराबरी की, धोनी-पंत को छोड़ा पीछे

संजू सैमसन ने छक्कों की बारिश कर रोहित शर्मा की बराबरी की, धोनी-पंत को छोड़ा पीछे
Share

Sanju Samson Records: भारत ने पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 61 रनों के बड़े अंतर से हराया. भारतीय टीम की जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन रहे. संजू सैमसन ने 50 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 10 छक्के लगाए. वहीं, अब इस पारी के संजू सैमसन ने रोहित शर्मा के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. साथ ही महेन्द्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भारत के लिए टी20 मैचों की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में संजू सैमसन संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गए हैं. इससे पहले रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 10 छक्के जड़े थे.

संजू सैमसन टी20 की एक पारी में 10 या उससे अधिक छक्के जड़ने वाले 19वें खिलाड़ी बन गए हैं. टी20 फॉर्मेट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में एस्तोनिया साहिल चौहान टॉप पर हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में संजू सैमसन ने तीसरी बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. भारत के लिए ऐसा करने वाले वह तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. केएल राहुल और ईशान किशन ने 3-3 बार यह कारनामा किया है. जबकि महेन्द्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत 2-2 बार ऐसा करने में कामयाब रहे.

वहीं, यह टी20 क्रिकेट में संजू सैमसन का लगातार दूसरा शतक है. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ संजू सैमसन ने शानदार शतक बनाया था. इस तरह संजू सैमसन पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इतिहास में लगातार 2 शतक जड़े हैं. बताते चलें कि भारत ने पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 61 रनों के बड़े अंतर से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 202 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह साउथ अफ्रीका के सामने 141 रनों का लक्ष्य था, लेकिन मेजबान टीम 17.5 ओवर में महज 141 रनों पर सिमट गई.

ये भी पढ़ें-

6 घंटे तक चली BCCI की मैराथन मीटिंग, इन 2 फैसलों से नाखुश बोर्ड’, रोहित-गंभीर पर गिरेगी गाज!

IND vs AUS: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया कब जाएंगे? पहला टेस्ट खेलने पर आया बड़ा अपडेट



Source


Share

Related post

एमएस धोनी बने मैरिज काउंसलर! शादी से पहले दूल्हे को दिए खास टिप्स; वायरल वीडियो ने मचाई खलबली

एमएस धोनी बने मैरिज काउंसलर! शादी से पहले…

Share एमएस धोनी कई साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं और अब सिर्फ IPL में…
ऋषभ पंत पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर, मेडिकल रिपोर्ट में फ्रैक्चर की पुष्टि

ऋषभ पंत पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर, मेडिकल…

Share ऋषभ पंत की उंगली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें ठीक…
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में किस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता? ऐसी दिखेगी भारत की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में किस खिलाड़ी…

Share Ind vs Eng 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा…