• August 11, 2025

सारा अली खान ने कराया मेकर्स का 530 करोड़ का फायदा, 7 साल में ऐसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल

सारा अली खान ने कराया मेकर्स का 530 करोड़ का फायदा, 7 साल में ऐसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल
Share

एक्ट्रेस सारा अली खान 7 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. सारा अली खान ने अपने चुलबुले अंदाज से पहली फिल्म रिलीज होने से पहले ही फैंस के दिलों में खास जगह बना ली थी. सारा की अभी तक की करियर जर्नी उतार-चढ़ाव वाली रही है. उन्होंने कई हिट और फ्लॉप फिल्में दी हैं. हालांकि, सारा की हिट फिल्मों का कलेक्शन 500 करोड़ से ज्यादा रहा है.

सारा अली खान की ऐसी रही जर्नी
सारा ने 2018 में फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था. इस फिल्म में वो सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट रोल में नजर आई थीं. फिल्म को पसंद किया गया था. फिल्म ने 6.85 करोड़ की ओपनिंग की थी. इस फिल्म ने 66.52 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

इसके बाद वो फिल्म सिंबा में नजर आई थी. फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में थे. सिंबा ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. फिल्म ने 240 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. वहीं उनकी फिल्म जरा हटके जरा बचके ने 88 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म हिट रही थी. उनकी फिल्म स्काई फोर्स ने 131 करोड़ का कलेक्शन किया था.


इसके अलावा सारा ने लव आज कल, कुली नंबर 1, अतरंगी रे, गैसलाइट, मर्डर मुबारक, ए वतन मेरे वतन जैसी फिल्में की हैं. पिछली बार उन्हें फिल्म मेट्रो…इन दिनों में देखा गया. फिल्म 4 जुलाई को रिलीज हुई थी. अभी तक फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन सामने नहीं आया है. 

बता दें कि सारा अली खान एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं. सारा का जन्म 12 अगस्त 1995 में हुआ था. सारा को बचपन से ही एक्टिंग का शौक है. उनके बचपन के एक्टिंग वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. सारा अपनी जर्नी से फैंस को इंस्पायर करती हैं. उन्होंने बिना पेरेंट्स की मदद के ही फिल्में हासिल कीं और नाम कमाया.

ये भी पढ़ें- ‘महावतार नरसिम्हा’ का कहर, तीसरे संडे ‘सितारे जमीन पर’ को चटाई धूल, साल 2025 की बन गई 5वीं सबसे बड़ी फिल्म




Source


Share

Related post

पेरेंट्स की कार्बन कॉपी हैं ये स्टार किड्स, लिस्ट में शामिल दुआ से राहा तक का नाम

पेरेंट्स की कार्बन कॉपी हैं ये स्टार किड्स,…

Share दीपिका पादुकोण ने फाइनली अपनी बेटी दुआ का चेहरा रिवील कर दिया. दिवाली के मौके पर हसीना…
‘Metro… In Dino’ Box Office collection day 11: Sara Ali Khan, Aditya Roy Kapur, Anupam Kher, Neena Gupta’s film holds steady; earns Rs 1.15 crore on second Monday | Hindi Movie News – Times of India

‘Metro… In Dino’ Box Office collection day 11:…

Share Anurag Basu’s latest slice-of-life drama ‘Metro… In Dino’ is enjoying a steady run at the box office.…
‘मेट्रो इन दिनों’ में लगा है 3000 करोड़ का दम, फिर भी पहले दिन ऐसा रहा हाल!

‘मेट्रो इन दिनों’ में लगा है 3000 करोड़…

Share Metro Box Office Collection Day 1: ‘लूडो’, ‘गैगस्टर’ और ‘बर्फी’ जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर अनुराग बसु…