• July 17, 2023

पाकिस्तान के लिए रन मशीन साबित हो रहा यह बल्लेबाज, 81 की औसत से बना रहा रन

पाकिस्तान के लिए रन मशीन साबित हो रहा यह बल्लेबाज, 81 की औसत से बना रहा रन
Share

Saud Shakeel: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गाले क्रिकेट स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. पहले दिन 312 रनों पर ऑलआउट होने के बाद श्रीलंका ने दूसरे दिन दमदार गेंदबाजी की और 101 रन पर पाकिस्तान के पांच विकेट गिरा दिए, लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के लिए सऊद शकील संकटमोचक बने और एक बार फिर टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला. 

सऊद शकील लगातार टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए रन बना रहे हैं. फैंस उन्हें पाकिस्तान की नई रन मशीन कह रहे हैं. अपने टेस्ट करियर में अब तक सऊद शकील ने 81 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट में वह दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय 69 रन पर नाबाद लौटे. शकील ने 69 रन की अपनी पारी में 6 चौके लगाए. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी शकील के बल्ले से रनों की बारिश हुई थी. 

सऊद शकील ने अब तक पाकिस्तान के लिए 6 मैचों में 81.12 की औसत से 649 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं. खास बात यह है कि सऊद ने यह रन पांच या उससे निचले क्रम पर खेलते हुए बनाए हैं. 

सऊद शकील और आगा सलमान ने किया कमाल

101 रनों पर आधी टीम आउट हुई तो मोर्चा संभाला सऊद शकील और आगा सलमान ने. दोनों ने रन बनाने पर जोर दिया और लगभग पांच रन प्रति ओवर बनाए. दोनों ने मिलकर 148 गेंदों में 120 रनों की साझेदारी की. शकील ने 69 रन की अपनी पारी में 6 चौके लगाए. वहीं सलमान ने 61 रन की अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया. श्रीलंका के लिए प्रभात जयासूर्या ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. 




Source


Share

Related post

बाबर का निकला दम, सलमान आगा ने ठोका दमदार शतक, पाकिस्तान ने श्रीलंकाई गेंदबाजों का बना दिया भूत

बाबर का निकला दम, सलमान आगा ने ठोका…

Share श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में पाकिस्तान ने 299 रन बना दिए हैं. सलमान आगा ने…
2nd ODI: South Africa thrash Pakistan to level series 1-1; Quinton de Kock smashes 123 in dominant chase | Cricket News – The Times of India

2nd ODI: South Africa thrash Pakistan to level…

Share Quinton de Kock (Pic credit: Cricket SA) South Africa produced a clinical display to level the three-match…
‘किंग’ बाबर आजम 2 मिनट में बन गए भीगी बिल्ली, टी20 रिटर्न पर बिना खाता खोले आउट

‘किंग’ बाबर आजम 2 मिनट में बन गए…

Share बाबर आजम पिछले करीब 1 साल से पाकिस्तान की टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे, वह एशिया…