• July 11, 2024

पाकिस्तान में सऊदी एयरलाइंस के जहाज में लगी आग, 300 यात्री थे सवार

पाकिस्तान में सऊदी एयरलाइंस के जहाज में लगी आग, 300 यात्री थे सवार
Share

Fire in Saudi Airlines: सऊदी एयरलाइंस की एक जहाज में गुरुवार को पेशावर के बाचाखान एयरपोर्ट पर लैंड करते समय आग लग गई. यह जहाज सऊदी अरब की राजधानी रियाद से पेशावर आ रही थी, जहाज में करीब 300 लोग सवार थे. समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट जब लैंड कर रही थी, तभी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स ने विमान के बाईं तरफ धुआं और चिंगारी निकलते देखा. 

डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आग लगने की सूचना मिलते ही सबसे पहले पायलटों को अलर्ट किया गया. इसके बाद फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू सर्विस को सूचना दी गई. रिपोर्ट के मुताबिक, दमकल की गाड़ियों ने समय रहते जहाज से निकल रही लपटों पर काबू पा लिया, जिससे विमान एक बड़े हादसे से बच गया. विमान में 276 यात्री और 21 क्रू मेंबर थे, सभी को इमरजेंसी स्लाइड से सुरक्षित बाहर निकाला गया. 

हो सकता था बड़ा हादसा
पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार, सऊदी एयरलाइंस 792 गुरुवार सुबह पेशावर के बाचाखान एयरपोर्ट पर पहुंची थी. इस दौरान रनवे के पास लूप में घूमते समय विमान के बाएं लैंडिंग गियर में धुआं उठा और आग की लपटे उठने लगीं. घटना की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल प्रभावी कदम उठाए. 

एयरपोर्ट पर स्थिति सामान्य
अधिकारियों के मुताबिक, यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. रिपोर्ट के मुताबिक एक टीम ने यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड के जरिए विमान से बाहर निकाला और फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाने में जुटी रही. पेशावर हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि फिलाहल, एयरपोर्ट चालू है और सभी उड़ानें अपने तय समय से हैं.

यह भी पढ़ेंः Muslim Population: वो 10 देश जहां 2050 तक ‘बुलेट’ की रफ्तार से बढ़ेगी मुस्लिम आबादी, इस लिस्ट में क्या भारत का नाम है शामिल



Source


Share

Related post

‘कुछ भी हासिल नहीं कर पाओगे’, पाकिस्तान पर क्यों भड़क गया चीन?

‘कुछ भी हासिल नहीं कर पाओगे’, पाकिस्तान पर…

Share‘तो कुछ भी हासिल नहीं कर पाओगे…’, पाकिस्तान पर क्यों भड़क गया चीन? Source Share
Cash-strapped Pakistan seeks additional 10 billion yuan loan from China: Report – Times of India

Cash-strapped Pakistan seeks additional 10 billion yuan loan…

Share ISLAMABAD: Pakistan has requested an additional 10 billion yuan ($1.4 billion) loan from China as the cash-strapped…
पाकिस्तान में बॉर्डर के पास चौकी पर आत्मघाती हमला, 4 पुलिस वालों समेत 8 की गई जान

पाकिस्तान में बॉर्डर के पास चौकी पर आत्मघाती…

Share Pakistan Suicide Bombing: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को एक पुलिस चौकी को निशाना बनाकर किए…