• October 7, 2025

अंबानी से भी महंगा प्राइवेट जेट, 3 बड़े महलों के मालिक, जानें कौन हैं सऊदी के सबसे रईस अल वलीद

अंबानी से भी महंगा प्राइवेट जेट, 3 बड़े महलों के मालिक, जानें कौन हैं सऊदी के सबसे रईस अल वलीद
Share


सऊदी अरब के अमीरों की टॉप लिस्ट में पहले स्थान पर प्रिंस अल वलीद बिन तलाल बिन अब्दुल अजीज अल सउद का नाम है. पेशे से बिजनेसमैन और निवेशक अल सऊद खासतौर से अपने लाइफ स्टाइल और लग्जरी जीवन के लिए जाने जाते हैं. वह दुनिया के सबसे महंगे प्राइवेट जेट के मालिक हैं और अपने लुक के लिए भी अरबों रुपए खर्च कर चुके हैं.

सऊदी के शाही परिवार के सदस्य अल वलीद बिन तलाल अल सऊद के प्राइवेट जेट की अनुमानित कीमत करीब 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, यानी 4100 करोड़ रुपए से अधिक है. अल वलीद के पास दुनिया की सबसे महंगी 300 कारों का कलेक्शन है. 

कौन हैं प्रिंस अल वलीद बिन तलाल 
अल वलीद सऊदी अरब के पहले राजा अब्दुल अजीज और लेबनान के पहले प्रधानमंत्री रियाद अल सोलह के पोते हैं. टाइम मैग्जीन ने एक बार अल वलीद की तुलना अमेरिकी निवेशक वॉरेन बफेट से की थी. गल्फ बिजनेस के मुताबिक अल वलीद 2013 से 2021 तक 100 सबसे शक्तिशाली अरबों की सूची में शामिल रहे हैं.

अंबानी और टाटा के जेट से भी महंगे प्राइवेट जेट के मालिक
अल वलीद के प्राइवेट विमान में 800 मेहमानों के लिए एक साथ इंतजाम किया जा सकता है. प्राइवेट जेट की कीमत की बात की जाए तो भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले बोइंग बिजनेस जेट 2 की कीमत 603 करोड़ रुपए है. रतन टाटा के पास सबसे महंगे निजी जेट मॉडलों में से एक डसॉल्ट फाल्कन 2000 है, जिसकी कीमत 200 करोड़ रुपए है.

किंग चार्ल्स से 8 गुना अधिक संपत्ति
फोर्ब्स के मुताबिक, अल वलीद की कुल संपत्ति करीब 20 बिलियन डॉलर है. बता दें कि 20 बिलियन डॉलर की अगर रुपये से तुलना करें तो ये करीब 1.67 लाख करोड़ के बराबर है. ये रकम यूके के किंग चार्ल्स की नेटवर्थ का करीब 8 गुना है. प्रिंस अल वलीद बिन तलाल को सऊदी अरब का वॉरेन बफेट भी कहा जाता है. उनके पास तीन बड़े-बड़े महल हैं. 

ये भी पढ़ें 

‘गोवा को डर और भ्रष्टाचार से आजाद कराएंगे’, AAP नेता अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बीजेपी सरकार पर साधा निशाना



Source


Share

Related post

Historic first: Saudi Arabia appoints Dr. Munira Al-Mahashir as Eastern Province’s first female Director of Education | World News – The Times of India

Historic first: Saudi Arabia appoints Dr. Munira Al-Mahashir…

Share Saudi Arabia Appoints First Woman to Lead Education in Eastern Province Minister of Education Yousef Al-Benyan has…
‘Hope Riyadh Keeps Mutual Concerns In Mind’: India Reacts To Saudi-Pakistan Defence Pact

‘Hope Riyadh Keeps Mutual Concerns In Mind’: India…

Share Last Updated:September 19, 2025, 17:36 IST MEA spokesperson Randhir Jaiswal, speaking on the Pakistan-Saudi defence pact, underscored…
King Charles Hosts Trump At Windsor Dinner; Tech Giants, Political Leaders Join Banquet

King Charles Hosts Trump At Windsor Dinner; Tech…

Share Last Updated:September 18, 2025, 02:51 IST From the US political delegation, Secretary of State Marco Rubio and…