• July 28, 2023

3 अगस्त को खुल रहा इस NBFC कंपनी का 1025 करोड़ रुपये का आईपीओ, जानें डिटेल्स

3 अगस्त को खुल रहा इस NBFC कंपनी का 1025 करोड़ रुपये का आईपीओ, जानें डिटेल्स
Share

SBFC Finance IPO: अगर आप आईपीओ में पैसे निवेश करना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. देश की बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस (SBFC Finance) अपना आईपीओ लाने वाली है. इस कंपनी के आईपीओ को निवेशक 3 अगस्त, 2023 से निवेश कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि निवेशक इसमें 7 अगस्त तक निवेश कर सकते है. अभी तक कंपनी ने इसके प्राइस बैंड की घोषणा नहीं की है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 1025 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है.

एसबीएफ फाइनेंस आईपीओ के डिटेल्स जानें-

एसबीएफ फाइनेंस कंपनी इस आईपीओ के जरिए 1,025 करोड़ रुपये में से 600 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी. इसके अलावा ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के जरिए कुल 425 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए जाएंगे. इन शेयरों को कंपनी के प्रमोटर Arpwood Capital, Arpwood Partners Investment Advisors आदि अपने शेयर बेचेंगे. कंपनी एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ को 2 अगस्त से खोल देगी.

आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम का क्या करेगी कंपनी

गौरतलब है कि इस आईपीओ के जरिए एसबीएफ फाइनेंस कंपनी को कुल 600 करोड़ रुपये की रकम मिलेगी. इन पैसों से कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने में इस्तेमाल करेगी. इसके साथ ही कंपनी अपने कैपिटल जरूरतों को भी इस रकम से पूरा करेगी. वहीं SBFC फाइनेंस कंपरी ने अपने एप्लाइंज के लिए 10.25 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व करके रखे हैं. इस फाइनेंस कंपनी ने नवंबर, 2022 में पहली बार ड्राफ्ट पेपर दर्ज किया था जिसमें कंपनी ने कुल 1,600 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया था जिसे बाद में मार्च में घटाकर 1,200 करोड़ रुपये कर दिया गया था. वहीं पिछले महीने सेबी ने कंपनी को आईपीओ की मंजूरी दे दी थी. ऐसे में अब कंपनी ने कुल 1,025 रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी कर ली है.

क्या करती है कंपनी

एसबीएफ फाइनेंस कंपनी मुख्य रूप से छोटे बिजनेस यानी MSME को लोन देने का काम करती है. इसके अलावा यह सैलरीड और नौकरीपेशा लोगों को भी लोन देती है. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस कंपनी का टारगेट वह लोग है जिन्हें आमतौर पर बैंक से लोन नहीं मिलता है.

ये भी पढ़ें-

बस 3 महीने और 9840 करोड़ की कंपनी का मालिक बना ये कारोबारी, लंदन से लेकर भारत तक मचाई धूम



Source


Share

Related post

अमेरिका में तो हो गया काम, अब भारत में सस्ता होगा ब्याज, RBI के पाले में आई गेंद

अमेरिका में तो हो गया काम, अब भारत…

Share अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने बुधवार को ब्याज दरें (Interest Rates) 50 बेसिस…
Bajaj Housing Finance hit 10% upper circuit after a solid market debut; surge over 159% from issue price – Times of India

Bajaj Housing Finance hit 10% upper circuit after…

Share NEW DELHI: Bajaj Housing Finance share on Tuesday soared by 10 per cent hitting the upper circuit…
Goyal suggests new township for startups as India’s answer to Silicon Valley – Times of India

Goyal suggests new township for startups as India’s…

Share NEW DELHI: Commerce and industry minister Piyush Goyal on Monday suggested that India could have its own…