• November 1, 2023

रिटेल खरीदारी के लिए रिलायंस रिटेल और एसबीआई कार्ड की साझेदारी, Reliance SBI Card किया लॉन्च

रिटेल खरीदारी के लिए रिलायंस रिटेल और एसबीआई कार्ड की साझेदारी, Reliance SBI Card किया लॉन्च
Share

Reliance SBI Card: देश का सबसे बड़ा प्योर-प्ले क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता एसबीआई कार्ड है और देश के सबसे बड़े रिटेल खिलाड़ी रिलायंस रिटेल ने मिलकर एक नया को-ब्रांडेड कार्ड लॉन्च किया है. इसको रिलायंस-एसबीआई कार्ड (Reliance SBI Card) कहा जाएगा. यह अपनी तरह का अनोखा लाइफस्टाइल-फोकस्ड क्रेडिट कार्ड बड़े पैमाने से लेकर प्रीमियम कैटेगरी तक के अलग-अलग खर्चों की जरूरतों वाले सेक्टर के ग्राहकों को एक कंप्लीट खरीदारी एक्सपीरीएंस दिला सकता है.

रिवॉर्ड्स और बेनेफिट अनलॉक करने में सक्षम बनाएंगे कार्ड

यह कार्ड कार्डहोल्डर्स को रिलायंस रिटेल के व्यापक और अलग-अलग इकोसिस्टम में लेनदेन करते समय रिवॉर्ड और बेनेफिट अनलॉक करने में सक्षम बनाता है. इसमें फैशन और लाइफस्टाइल से लेकर रिटेल, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर फार्मा, फर्नीचर से लेकर ज्वैलरी और भी बहुत कुछ शामिल है. इसके अलावा, रिलायंस एसबीआई कार्ड यूजर्स रेगुलर बेसिस पर एसबीआई कार्ड के जरिए शुरू किए गए ऑफर्स का भी मजा ले सकते हैं.

खास वेल्कम बेनेफिट से लेकर ट्रैवल और एंटरटेनमेंट बेनेफिट्स शामिल

इंडस्ट्री के दो दिग्गज लीडर्स के बीच इस सहयोगी अलायंस का लक्ष्य विशाल कंज्यूमर बेस और रिलायंस रिटेल के यूनीक रिटेल भागीदारी के साथ एसबीआई कार्ड के व्यापक नेटवर्क का फायदा उठाना है. इससे खास रिवॉर्ड्स का एक स्पेक्ट्रम लाया जा सकेगा जिसमें खास वेल्कम बेनेफिट से लेकर टेलर मेड ट्रैवल और एंटरटेनमेंट बेनेफिट्स शामिल हैं. साथ ही रिलायंस रिटेल नेटवर्क पर ट्रांजेक्शन के लिए रीन्यूएबल फीस माफी और रिलायंस रिटेल वाउचर जैसे स्पेशल खर्च बेस्ड इंसेटिव्स भी दिए जाएंगे. यह पार्टनरशिप कस्टमर एक्सपीरीएंस को फिर से डिफाइन करने और भारतीय बाजार में क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड्स के लिए एक नया बेंचमार्क बनाने की उम्मीद रखती है.

दो तरह के हैं ये रिलायंस एसबीआई कार्ड- जानें

को-ब्रांडेड कार्ड दो तरह के हैं जिनमें रिलायंस एसबीआई कार्ड और रिलायंस एसबीआई कार्ड प्राइम के नाम हैं. ये इस तरह से डिजाइन किए गए हैं कि अलग-अलग कंज्यूमर जरूरतों को पूरा करने के साथ साथ ये रिवॉर्ड्स और लाइफस्टाइल पर्क्स भी दिला सकें. ये कार्ड रूपे प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किए गए हैं और रीसाइकिल्ड प्लास्टिक से बने हैं. 

जानें दोनों कार्ड के चार्ज क्या हैं

Reliance SBI Card PRIME के चार्ज 2999 रुपये + एप्लीकेबल टैक्स हैं

Reliance SBI Card के चार्ज 499 रुपये + एप्लीकेबल टैक्स 

कार्ड की रीन्यूएबल फीस माफ की जा सकती है अगर कार्ड होल्डर साल भर में Reliance SBI Card PRIME पर कुल 3 लाख रुपये की स्पेंडिंग लिमिट हासिल कर लेता है. Reliance SBI Card के लिए ये लिमिट साल में 1 लाख रुपये के लिए है.

ट्रेवल बेनेफिट क्या हैं

डॉमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज पर 8 कॉम्प्लिमेंटरी विजिट हर एक कैलेंडर ईयर में कर सकते हैं (हर एक तिमाही में 2)

इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज पर 4 कॉम्प्लिमेंटरी विजिट हर एक कैलेंडर ईयर में कर सकते हैं (हर एक तिमाही में अधिकतम 2)

फ्यूल सरचार्ज वेवर

सभी पेट्रोल पंप पर 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज वेवर मिलेगा. हालांकि पेट्रोल पंप पर खर्च 500 रुपये से 4000 रुपये के बीच होना चाहिए (इसमें जीएसटी और अन्य चार्ज शामिल नहीं होंगे)

एंटरटेनमेंट बेनेफिट

बुक माय शो पर हर एक महीने एक मूवी टिकट (कीमत 250 रुपये तक) हासिल कर सकते हैं.

एसबीआई कार्ड ने लॉन्च पर क्या कहा

एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ अभिजीत चक्रवर्ती ने कहा कि “हमें रिलायंस रिटेल के साथ पार्टनरशिप करके बेहद खुशी हो रही है जिसने भारत के संगठित रिटेल सेक्टर को रीडिफाइन किया है. यह पार्टनरशिप ग्राहक-केंद्रित साझा फोकस और वर्ल्ड क्लास कस्टमर एक्सपीरीएंस देने की प्रतिबद्धता का नतीजा है. एसबीआई कार्ड में, हमने हमेशा अपने ग्राहकों को ऐसे उत्पाद उपलब्ध कराने में विश्वास किया है जो उनके लाइफस्टाइल की जरूरतों को पूरा करते हुए मजबूत वैल्यू दिलाते हैं. 

रिलायंस रिटेल ने लॉन्च पर क्या कहा

रिलायंस रिटेल के डायरेक्टर वी सुब्रमण्यम ने इस रिलायंस एसबीआई कार्ड के लॉन्च के मौके पर कहा कि हम रिलायंस रिटेल में रोजाना इसी बात पर ध्यान देते हैं कि किस तरह से कस्टमर्स अपने शॉपिंग एक्सपीरीएंस को और मजेदार बना सकें. हमारा एसबीआई के साथ ये को-ब्रांडेड कार्ड इसी कमिटमेंट की तरफ एक और कदम है. हम एसबीआई कार्ड के साथ पार्टनर बनके एक्साइटेड हैं जो कि कार्ड इंडस्ट्री में एक लीडर है.

रिलायंस रिटेल के बारे में जानें

रिलायंस रिटेल जो कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की सब्सिडियरी है और ये रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप के तहत आने वाली सारी रिटेल कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है. कंपनी की डायरेक्टर मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी हैं.

ये भी पढ़ें

Blue Jet Healthcare: ब्लू जेट हेल्थकेयर की शांत शुरुआत, शुरुआत में ही दिया 13 फीसदी का मुनाफा, जानें कितने पर लिस्टिंग



Source


Share

Related post

Has Khadi Made A Comeback? Here Are Three Celebrity Looks That Say Yes!

Has Khadi Made A Comeback? Here Are Three…

Share Last Updated:October 17, 2025, 16:57 IST In recent years, as conscious fashion choices have gained popularity, Khadi…
Reliance Industries AGM 2025 Live Updates: Mukesh Ambani Addresses 44 Lakh RIL Shareholders At 48th Annual General Meeting

Reliance Industries AGM 2025 Live Updates: Mukesh Ambani…

Share Reliance AGM 2025 Live Updates: Reliance Industries Ltd. (RIL) Chairman & Managing Director Mukesh Ambani starts addressing 44…
Savour The Sweetness, Skip The Guilt: Smart Eating Tips For Raksha Bandhan And Beyond

Savour The Sweetness, Skip The Guilt: Smart Eating…

Share Last Updated:August 09, 2025, 09:55 IST Festivals like Raksha Bandhan are meant to be enjoyed to the…