• December 4, 2023

6 दिसंबर से RBI MPC की बैठक शुरू, SBI रिपोर्ट ने कहा – जून 2024 से पहले महंगे कर्ज से राहत नहीं

6 दिसंबर से RBI MPC की बैठक शुरू, SBI रिपोर्ट ने कहा – जून 2024 से पहले महंगे कर्ज से राहत नहीं
Share

RBI MPC Meeting: भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक 6 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. 8 दिसंबर 2023 को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास एमपीसी बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा करेंगे जिसमें हर किसी की नजर होगी कि रेपो रेट को लेकर आरबीआई गवर्नर क्या निर्णय लेते हैं. इस बीच सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आरबीआई 2024-25 की दूसरी तिमाही से पहले अपने बेंचमार्क रेपो रेट में कोई कटौती नहीं करेगी जो फिलहाल 6.5 फीसदी पर है. 

एसबीआई के ग्रुप चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर सौम्या कांति घोष ने ये रिपोर्ट तैयार किया है जिसमें कहा गया है कि 8 दिसंबर, 2023 को आरबीआई रेपो रेट में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं करेगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि 6.50 फीसदी पर रेपो रेट स्थिर बना रहेगा और जून 2024 से पहले इसमें कोई बदलाव के आसार नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया है 2023-24 में महंगाई दर के 5 फीसदी के नीचे आने की संभावना बहुत कम है. ऐसे में आरबीआई अपने रूख में कोई बदलाव नहीं करेगी. 

दरअसल मई 2022 के बाद छह एमपीसी बैठकों में आरबीआई ने खुदरा महंगाई दर में तेज उछाल के बाद पॉलिसी रेट यानि रेपो रेट में बढ़ोतरी कर दी. रेपो रेट को 4 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया गया. जिसके चलते हर प्रकार का कर्ज जिसमें होम लोन भी शामिल है महंगा हो गया. तो पुराने कस्टमर्स की ईएमआई महंगी हो गई. 

वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक चार एमपीसी बैठकों में पॉलिसी रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं खाद्य वस्तुओं और गैस की कीमतों में गिरावट के चलते अक्टूबर 2023 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स घटकर 4.87 फीसदी पर आ गई है जो जुलाई में 15 महीने के हाई 7.44 फीसदी पर जा पहुंची थी. आरबीआई ने 2023-24 में 5.4 फीसदी खुदरा महंगाई दर रहने का अनुमान जताया है. जिसमें तीसरी तिमाही में 5.6 फीसदी और चौथी तिमाही जनवरी से मार्च के दौरान 5.2 फीसदी रहने का अनुमान है. 

ये भी पढ़ें 

2000 Rupee Notes: सात वर्ष में 2000 के नोटों को लिया वापस, छपाई पर हुए थे 17,688 करोड़ रुपये खर्च



Source


Share

Related post

Markets hold on to early gains after RBI monetary policy decision

Markets hold on to early gains after RBI…

Share Men watch stock news on a display screen as Sensex opens. File. | Photo Credit: ANI Benchmark…
Stocks To Watch: Hindalco, SBI, Jindal Stainless, Tata Motors, Wipro, and Others – News18

Stocks To Watch: Hindalco, SBI, Jindal Stainless, Tata…

Share Last Updated: June 05, 2024, 08:15 IST Stocks to watch on Wednesday, June 05, 2024: Indian stock markets…
Repo Rate: ब्याज दरें स्थिर रख सकता है आरबीआई, चुनाव नतीजों के तुरंत बाद होनी है बैठक 

Repo Rate: ब्याज दरें स्थिर रख सकता है…

Share RBI Monetary Policy: लोकसभा चुनाव परिणाम 4 जून को आने वाले हैं. इसके ठीक एक दिन बाद…