• August 31, 2023

महंगाई के बीच SBI सस्ते में दे रहा होम लोन, लाभ उठाने के​ लिए आज ​आखिरी मौका 

महंगाई के बीच SBI सस्ते में दे रहा होम लोन, लाभ उठाने के​ लिए आज ​आखिरी मौका 
Share

Home Loan Interest Rate: भारत का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक SBI अपने ग्राहकों को कम ब्याज पर होम लोन प्रोवाइड करा है. कम ब्याज पर होम लोन (Home Loan Concession) लेने के लिए ग्राहकों के पास सिर्फ आज भर का मौका है. अगर आप भी एसबीआई से होम लोन (SBI Home Loan) लेना चाहते हैं तो आप होम लोन ब्याज में 55 बीपीएस तक छूट का लाभ उठा सकते हैं.

प्रोसेसिंग फीस और होम लोन रियायत का आखिरी तारीख 31 अगस्त 2023 है. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) के वेबसाइट के मुताबिक, प्रोसेसिंग फीस पर 50 से 100 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है. ये छूट  रेगुलर होम लोन, फ्लेक्सीपे, एनआरआई और नॉन-सैलरी होम लोन पर दी जा रही है. 

बैंक के मुताबिक सभी एचएएल और टॉप अप वर्जन के लिए कार्ड रेट में 50 परसेंट (0.35 परसेंट का 50 परसेंट) गुना लोन अमाउंट) की रियायत दी गई है और यह छूट 31 अगस्त 2023 तक रहेगी. इसके अलावा जीएसटी में भी छूट मिलेगी. 

इस तरह के लोन पर प्रोसेसिंग फीस में छूट 

टेकओवर, रिसेल और रेडी टू मूव होम पर 100 फीसदी प्रोसेसिंग फीस छूट दी जाएगी. हालांकि इंस्टा होम टॉप अप, रिवर्स मॉर्टगेज और ईएमडी के लिए कोई छूट नहीं है. इसपर प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 0.35 फीसदी चार्ज लगेगा. इसपर जीएसटी भी लगेगा और यह न्यूनतम 2,000 रुपये प्लस जीएसटी और अधिकतम 10,000 रुपये प्लस जीएसटी लग सकता है. 

होम लोन ब्याज छूट 

अगर CIBIL स्कोर 750-800 और इससे ज्यादा है तो बिना छूट के ब्याज 9.15 फीसदी है और 45 बीपीएस छूट के बाद प्रभावी ब्याज दर 8.70 फीसदी है. वहीं 650 – 699 सिबिल स्कोर पर ब्याज में 0.30 फीसदी की छूट मिल रही है, जिसके बाद नया रेट 9.15 फीसदी होगा, जबकि 550 – 649 के बीच के सिबिल स्कोर पर छूट 9.65 परसेंट पर लोन मिलेगा. 

ये भी पढ़ें 

LPG की कीमत में कटौती के बाद क्या कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम? जानिए डिटेल 



Source


Share

Related post

‘Rupee’s Fall Due To Dollar’s Rise, Intervention Can Harm Exports’: Ex-RBI Governor

‘Rupee’s Fall Due To Dollar’s Rise, Intervention Can…

Share Davos: Attributing the fall in Indian rupee solely to the US dollar getting stronger, former Reserve Bank…
घर खरीदने या रेंट लेने से पहले यह कैलकुलेशन है जरूरी

घर खरीदने या रेंट लेने से पहले यह…

Share Buying or Renting home: लोग अक्सर इस सवाल में उलझे रहते हैं कि घर खरीदने में समझदारी…
आशीर्वाद और DMI फाइनेंस को बड़ी राहत, रिजर्व बैंक ने हटाई इन पर लगी रोक

आशीर्वाद और DMI फाइनेंस को बड़ी राहत, रिजर्व…

Share<p style="text-align: justify;"><strong>Reserve Bank of India:</strong> भारतीय रिजर्व बैंक ने दो माइक्रोफाइनेंस बैंक आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड और…