• February 12, 2025

सेबी ने बिना दावे वाले या निष्क्रिय MF का पता लगाने के लिए लॉन्च किया MITRA

सेबी ने बिना दावे वाले या निष्क्रिय MF का पता लगाने के लिए लॉन्च किया MITRA
Share

SEBI Launched MITRA: सेबी ने बुधवार को अपना नया डिजिटल प्लेटफॉर्म MITRA को लॉन्च कर दिया. इसकी मदद से निवेशक निष्क्रिय और बिना दावे वाले म्यूचुअल फंड (MF) फोलियो का पता लगा सकेंगे. म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट ट्रेसिंग एंड रिट्रीवल असिस्टेंट के नाम से बनाए गए इस प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल से ऐसे म्यूचुअल फंड को खोजने में आसानी होगी, जिन्हें निवेशक भूल गए हैं. इस प्लेटफॉर्म के जरिए निवेशकों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे अपना केवाईसी टाइम पर अपडेट कराएं.

म्यूचुअल फंड निवेशों पर नजर रख पाएंगे इंवेस्टर्स 

सेबी ने एक सर्कुलर में कहा है कि यह प्लेटफॉर्म उस बढ़ती हुई चिंता का समाधान करता है, जिसमें निवेशक समय के साथ अपने म्यूचुअल फंड निवेशों पर नजर नहीं रख पाते हैं. कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेशन अपडेट न होने या सही जानकारी के अभाव में कई बार निवेशकों को अपने नाम पर किए निवेशों की जानकारी नहीं होती है.

इंवेस्टर्स को सशक्त बनाएगा सेबी

सर्कुलर में आगे कहा गया ये इनएक्टिव फोलियो बेहद संवेदनशील होते हैं और इनका इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए किया जा सकता है. सेबी ने कहा, चिंताओं को दूर करने के लिए MITRA प्लेटफॉर्म को RTA ने डेवलप किया है ताकि इंडस्ट्री लेवल पर निष्क्रिय और दावा न किए गए म्यूचुअल फंड फोलियो का पता लगाने के लिए इंवेस्टर्स को एक डेटाबेस प्रदान किया जा सके. यह निवेशकों को सशक्त बनाएगा. 

सर्कुलर के मुताबिक, MITRA की मदद से निवेशक अनदेखे फोलियो के अलावा किसी अन्य व्यक्ति द्वारा किए गए किसी भी निवेश की भी पहचान कर सकेंगे, जिसके लिए शायद वह कानूनी दावेदार भी हो सकते हैं. इसके चलते मौजूदा मानदंडों के अनुसार निवेशकों को केवाईसी अपडेट कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और गैर-KYC अनुपालन वाले फोलियो की संख्या भी कम हो जाएगी. 

ये भी पढ़ें:

सस्ता हुआ खाने-पीने का सामान, 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंची महंगाई; फरवरी में कैसा रहेगा हाल?



Source


Share

Related post

Investors chose Gold ETFs over Equities in December 2025

Investors chose Gold ETFs over Equities in December…

Share Image used for representational purposes. File | Photo Credit: Reuters Mutual fund investors chose gold exchange-traded funds…
ITR Filing: क्या होगा अगर आज आईटीआई फाइल करना मिस गए थे तो? यहां पूरी हाजिर है जानकारी

ITR Filing: क्या होगा अगर आज आईटीआई फाइल…

Share ITR Filing: भारत में हर टैक्सपेयर के लिए यह जरूरी है कि वह समय पर अपना आयकर…
क्या ITR फाइल करने की फिर से बढ़ेगी डेडलाइन? आयकर विभाग ने दे दिया अपना जवाब

क्या ITR फाइल करने की फिर से बढ़ेगी…

Share ITR Filing Deadline: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की डेडलाइन खत्म होने में अब बस दो दिन…