- March 12, 2023
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण कल से, पारित किए जा सकते हैं 35 पेंडिंग बिल, ये रही लिस्ट
List Of Bills Pending: बजट सत्र (Budget Session) का दूसरा भाग कल से शुरू हो रहा है जिसका मुख्य फोकस लंबित पड़े विधेयकों (Bill) को पास करने पर होगा. रिकॉर्ड के मुताबिक, 26 विधेयक राज्य साभा (Rajya Sabha) में और 9 विधेयक लोकसभा (Lok Sabha) में पारित होने के लिए लंबित हैं. बजट सत्र का दूसरा चरण 6 अप्रैल तक चलना है.
दो विधेयकों- बहु-राज्य सहकारी समिति (संशोधन) विधेयक, 2022 और जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) विधेयक, 2022 को सरकार द्वारा पिछले शीतकालीन सत्र में एक संयुक्त समिति को भेजा गया था और वर्तमान में पैनल की जांच की जा रही है.
पैनल पेश करेगा रिपोर्ट
सूत्रों के अनुसार, बहुराज्य सहकारी विधेयक (Multi State Cooperative Bill) पर सीपी जोशी (CP Joshi) के नेतृत्व वाला पैनल आगामी सत्र में अपनी रिपोर्ट को पेश करेगा. पैनल ने इस विधेयक पर अपनी चर्चा पूरी कर ली है.
ये बिल पारित होने बाकी…
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, असम विधान परिषद विधेयक 2013 अभी पारित होना बाकी है. भवन और अन्य निर्माण श्रमिक संबंधित कानून विधेयक 2013, 79वां संधोधन विधेयक 1992, दिल्ली किराया विधेयक 1997, दिल्ली किराया विधेयक 2013, रोजगारकार्यालय संशोधन विधेयक 2013, भारतीय चिकित्सा और होम्योपैथी फार्मेसी बिल 2005, अंतर-राज्यीय कामगार विधेयक भी पारित होना बाकी है.
ये बिल भी पारित होने से लंबित
इसके अलावा, बीज विधेयक 2004, मध्यस्थता विधेयक 2021, राजस्थान विधान परिषद विधेयक 2013, पंजीकरण विधेयक 2013, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण विधेयक 2008, डब्लूएक्यूएफ गुण (अनधिकृत कब्जाधारियों की बेदखली) विधेयक 2014 समेत अन्य कुछ विधेयक पारित होना बाकी हैं.
लोकसभा में 9 विधेयक लंबित
वहीं, लोकसभा में 9 विधेयक लंबित पड़े है जिसमें से दो विधेयकों को स्थायी समिति के पास भेजा गया था. इसकी रिपोर्ट अभी भी लंबित है. दो विधेयकों में बाल विवाह निषेध विधेयक (Child Marriage Prohibition Bill) 2021 और बाल विवाह निषेध विधेयक 2021 शामिल हैं.
यह भी पढ़ें.