• December 25, 2024

‘सिर्फ 3 महीने की ये ट्रेनिंग आपकी जिंदगी बदल देगी’, इस एक्ट्रेस ने बताया राज

‘सिर्फ 3 महीने की ये ट्रेनिंग आपकी जिंदगी बदल देगी’, इस एक्ट्रेस ने बताया राज
Share

Yahhve Sharma Exclusive Interview: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अरबाज की एक नई फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म का नाम है सेक्शन 108. फिल्म में इन दो जाने-माने चेहरों के साथ एक और नया चेहरा देखने को मिलेगा, जिनका नाम याहवी शर्मा है. वैसे तो याहवी एक्टिंग में नई नहीं हैं. उन्हें इसके पहले साल 2023 की फिल्म ऑपरेशन मेफेयर में जिमी शेरगिल के साथ भी देखा जा चुका है. 

याहवी एक बार फिर से ‘सेक्शन 108’ में अहम किरदार निभाती दिखेंगी. याहवी ने एबीपी के साथ इस फिल्म के बारे में बातचीत की. इस बातचीत के दौरान उन्होंने एक्टिंग सीखने वाले या एक्टिंग में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए कुछ खास जानकारी भी दे दी. 

तो सबसे पहले उस खास जानकारी के बारे में जान लेते हैं जो याहवी ने उन लोगों के लिए दी है जिसे अपनी जिंदगी में कुछ नया करने में दिलचस्पी है. याहवी ने अपनी पहली फिल्म के बाद एक्टिंग के हुनर को और निखारने के लिए ‘एनिमल’ और ‘पुष्पा 2’ जैसी फिल्मों में दिख चुके सौरभ सचदेवा के थिएटर ग्रुप ‘एक्टर्स ट्रुथ’ को जॉइन किया और अपनी स्किल में इजाफा किया. इस बारे में जब हमने उनसे सवाल पूछे तो उन्होंने बेहद इंट्रेस्टिंग जवाब दिए.

‘आप एक्टर हों या न हों फिर भी जॉइन करना चाहिए ये ग्रुप’
हमने सौरभ सचदेवा के ग्रुप के बारे में पूछा कि उस ग्रुप को जॉइन करने से याहवी का क्या फायदा मिला और उनकी एक्टिंग क्लास से क्या फायदा मिलता है. याहवी ने इसे लेकर बेहद इंट्रेस्टिंग बातें बताईं. याहवी ने सीधे एक लाइन में जवाब दिया कि अगर आपको अपनी लाइफ में कुछ अलग डिफरेंस चाहिए तो आपको ये कोर्स जरूर करना चाहिए.

याहवी कहती हैं, ”ये 3 महीने का कोर्स था जिसे मैंने जॉइन किया. मेरा मानना है कि अगर किसी को भी अपनी लाइफ में कुछ एक्स्ट्राऑर्डिनरी डिफरेंस चाहिए, तो उसे सौरभ सर की क्लासेज जरूर लेनी चाहिए. आप एक्टर्स वाली फील्ड से हो या नहीं, इससे फर्क नहीं पड़ता. अगर आप ये कोर्स करते हो तो आपको अपने अंदर एक अलग सा बदलाव महसूस होगा.”

क्या खास होता है सौरभ सचदेवा की क्लासेज में?
याहवी ने बताया, ”सौरभ सर के यहां कुछ क्लासेज ऐसी भी कराते हैं जिससे आपकी हिचकिचाहट दूर हो जाए. अगर किसी को लगता है कि वो कुछ चीजें करने में कंफर्टेबल नहीं है, तो एक्टिंग की दुनिया में तो ऐसा मुश्किल है क्योंकि यहां आपको हर तरह के रोल के साथ कंफर्टेबल होना पड़ता है.”

कंफर्टेबल फील कराने के लिए कराते हैं एक खास प्रैक्टिकल सेशन
याहवी कहती हैं, ”एक प्रैक्टिकल सेशन कराया जाता है, जिसमें अगर आप घर से आ रहे हो तो कैसे भी कपड़ों में आ जाओ जो भले ही अजीब लगे. जैसे अगर आपने टॉवल लपेट रखी है, तो आप उसमें ही पहुंच जाओ. ऐसा इसलिए ताकि आप हर तरह के कैरेक्टर्स के लिए कंफर्टेबल हो जाओ.”

याहवी कहती हैं कि उनके अंदर ये क्लासेस करके बहुत सारे चेंजेस आए हैं.

Yahhve Sharma Exclusive Interview: 'सिर्फ 3 महीने की ये ट्रेनिंग आपकी जिंदगी बदल देगी', 'सेक्शन 108' एक्ट्रेस याहवी शर्मा ने बताई कमाल की बात

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और जिमी शेरगिल के बारे में क्या बोलीं याहवी
उन्होंने बताया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने कोएक्टर्स का ख्याल रखते हैं. उनकी सबसे अच्छी बात ये है कि वो कंफर्टेबल फील कराते हैं. जिससे हिचकिचाहट दूर हो जाती है. एक्ट्रेस ने जिमी शेरगिल के साथ भी फिल्म की है.

जब हमने उनके कोएक्टर जिमी शेरगिल के बारे में सवाल किया कि जिमी रियल लाइफ में ‘मोहब्बतें’ वाले किरदार के करीब हैं या ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘साहब बीवी गैंगस्टर’ वाले दबंग किरदारों के करीब.

इसके जवाब में उन्होंने कहा कि असल में जिमी रियल लाइफ में बहुत शांत किस्म के हैं. और उनका रियल लाइफ किरदार मोहब्बतें वाले किरदार के आसपास है. रियल लाइफ में वो बिल्कुल भी वैसे नहीं हैं, जैसे कि उनकी हाल फिलहाल की फिल्मों से उनकी दबंग छवि उभरकर सामने आती है.

याहवी के बारे में
याहवी के बारे में बता दें कि उन्होंने हाल में ही अंडरप्रीविलेज्ड बच्चों के साथ क्रिसमस मनाया है. उनका कहना है कि बच्चों के साथ आप नेगेटिविटी भूलकर पूरी तरह से पॉजिटिविटी से भर जाते हैं. याहवी दिल्ली में पली-बढ़ी और पढ़ी हैं. उन्होंने कई डांस शोज में भी बचपन में ऑडिशन दिया था.

और पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Collection Day 21: ‘पुष्पा 2’ ने आज बनाया ‘सचिन तेंदुलकर’ रिकॉर्ड, सालों बाद भी तोड़ना होगा मुश्किल!



Source


Share

Related post

पर्पल साड़ी में देसी गर्ल बनीं अनन्या, वाइफ ट्विंकल संग पहुंचे अक्षय कुमार

पर्पल साड़ी में देसी गर्ल बनीं अनन्या, वाइफ…

ShareKesari 2 Screening: पर्पल साड़ी में देसी गर्ल बनीं अनन्या, वाइफ ट्विंकल का हाथ थामकर अक्षय कुमार ने…
मनीष पॉल ने ब्लैक टिकट खरीदकर देखी थी जिस डायरेक्टर की फिल्म, अब उन्हीं के साथ करेंगे काम

मनीष पॉल ने ब्लैक टिकट खरीदकर देखी थी…

Share Maniesh Paul: डेविड धवन की फिल्म देखने के लिए ब्लैक में टिकट खरीदने से लेकर उनके निर्देशन…
Palak Purswani Engaged To Rohan Khanna In Dreamy Turkey Proposal: ‘Off The Market, Officially’ – News18

Palak Purswani Engaged To Rohan Khanna In Dreamy…

Share Last Updated:April 16, 2025, 11:09 IST Bigg Boss OTT fame Palak Purswani got engaged to her boyfriend…