• July 1, 2025

शबाना आजमी ने शेयर की ‘पसंदीदा तस्वीर’, सुनाया ‘हम पांच’ के सेट से जुड़ा किस्सा

शबाना आजमी ने शेयर की ‘पसंदीदा तस्वीर’, सुनाया ‘हम पांच’ के सेट से जुड़ा किस्सा
Share

Shabana Azmi Nostalgic Pic From Hum Paanch Set: मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी ने एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए फैंस के साथ ‘हम पांच’ के सेट का एक खूबसूरत किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि ये फोटो उनकी पसंदीदा तस्वीरों में से एक है, जो 1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम पांच’ के सेट पर खींची गई थी.

शबाना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘ये मेरे भाई बाबा आजमी के साथ हम पांच के सेट पर ली गई मेरी पसंदीदा तस्वीरों में से एक है. फिल्म का निर्देशन बापू ने किया था और निर्माण बोनी कपूर ने. बाबा ने ऑपरेटिव कैमरामैन के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी, जबकि मैं लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा रही थी. उस दिन मां शौकत कैफी सेट पर आई थीं और लगातार प्रार्थना कर रही थीं कि हम दोनों से कोई गलती न हो, जिससे रीटेक करना पड़े.’



सुपरस्टार्स से सजी थी फिल्म
हम पांच’
‘हम पांच’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी, जिसमें शबाना आजमी के साथ संजीव कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह, राज बब्बर, गुलशन ग्रोवर और अमरीश पुरी जैसे सितारों ने एक्टिंग की थी. बोनी कपूर की बतौर निर्माता ये पहली फिल्म थी, जिसमें अनिल कपूर ने भी एक छोटी-सी भूमिका निभाई थी. बापू के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दर्शकों का ध्यान अपनी मजबूत कहानी और शानदार अभिनय से खींचा था.

शबाना आजमी ने ‘अंकुर’, ‘अर्थ’, ‘मासूम’, ‘फायर’ और ‘गॉडमदर’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. पांच बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता शबाना ने समानांतर सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उनकी पिछली रिलीज फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ तो वहीं सीरीज ‘डब्बा कार्टल’ है, जहां उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई.

‘लाहौर 1947’ में आएंगी नजर 
शबाना आजमी अब राजकुमार संतोषी की ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा लीड रोल में हैं. फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.




Source


Share

Related post

Javed Akhtar reflects on his bond with Shabana Azmi: ‘Actually, we are hardly married, we are friends’ | Hindi Movie News – Times of India

Javed Akhtar reflects on his bond with Shabana…

Share Veteran lyricist and writer Javed Akhtar recently shared his candid thoughts about marriage and his relationship with…
शाहरुख खान को IIFA में ‘जवान’ के लिए मिला बेस्ट एक्टर का खिताब, 5 अवॉर्ड से नवाजी गई ‘एनिमल’

शाहरुख खान को IIFA में ‘जवान’ के लिए…

Share IIFA Awards 2024: भारतीय सिनेमा के बेहतरी टैलेंट्स को सम्मानित करने के लिए 28 सितंबर को अबू…
Shabana Azmi Says Javed Akhtar Quit Alcohol As He Couldn’t ‘Live For Long’: ‘Was Stinking Of Alcohol…’ – News18

Shabana Azmi Says Javed Akhtar Quit Alcohol As…

Share Shabana Azmi and Javed Akhtar have been married for 40 years. Shabana Azmi said that Javed Akhtar…