• January 3, 2025

जुनैद खान को मिला शाहरुख-सलमान का आशीर्वाद, सुपरस्टार्स ने ‘लवयापा’ के लिए ऐसे दी बधाई

जुनैद खान को मिला शाहरुख-सलमान का आशीर्वाद, सुपरस्टार्स ने ‘लवयापा’ के लिए ऐसे दी बधाई
Share

Shah Rukh Khan-Salman Khan Supports Loveyapa: आमिर खान के बेटे जुनैद खान बड़े पर्दे पर डेब्यू के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म ‘लवयापा’ बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में वे खुशी कपूर के साथ इश्क फरमाते दिखाई देंगे.

आज फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है जिसे फैंस के साथ-साथ सेलेब्स का भी भरपूर प्यार मिल रहा है. यहां तक की शाहरुख खान और सलमान खान ने भी एक्टर्स को उनकी अपकमिंग फिल्म के लिए बधाई दी है.

शाहरुख खान ने दी जुनैद-खुशी को बधाई
शाहरुख खान और सलमान खान ने अपने दोस्त आमिर खान के बेटे जुनैद खान को उनकी फिल्म के लिए आशीर्वाद दिया है. शाहरुख खान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए फिल्म की टीम को बधाई दी हैं. ‘लवयापा’ का टाइटल ट्रैक एक्स पर शेयर करते हुए किंग खान ने लिखा- ‘ये गाना कितना प्यारा है. जुनैद की तरह जेंटल. बधाई हो खुशी. ‘लवयापा’ जोड़ी और टीम को मेरा बड़ा प्यार.’

सलमान खान ने भी किया पोस्ट
सलमान खान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘लवयापा’ का टाइटल ट्रैक शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘लवयापा हो गया. बेस्ट ऑफ लक जुनैद खान और खुशी कपूर.’

बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे जुनैद-खुशी

‘लवयापा’ एक रोमांटिक फिल्म है जिसके जरिए जुनैद खान और खुशी कपूर बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. इससे पहले जुनैद नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म महाराज में दिखे थे. वहीं खुशी को नेटफ्लिक्स की द आर्चीज में देखा गया था.

 

‘लवयापा’ की स्टार कास्ट

‘लवयापा’ के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में राधिका सरथकुमार, सत्यराज, योगी बाबू, एजाज खान, रवीना रवि, अदनान सिद्दीकी और स्वाति वर्मा जैसे कलाकार भी अहम रोल में नजर आएंगे.

 




Source


Share

Related post

‘फतवा जारी कर दें, घरों से न निकलें लड़कियां’, CM ममता के बयान पर भड़के RG कर की पीड़िता के पित

‘फतवा जारी कर दें, घरों से न निकलें…

Share पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद राज्य की मुख्यमंत्री…
Chetan Bhagat on earning Rs 11 lakh from 3 Idiots which grossed over Rs 350 crore: ‘Saif Ali Khan was being paid Rs 25 lakh for Parineeta’ | Hindi Movie News – The Times of India

Chetan Bhagat on earning Rs 11 lakh from…

Share Long before 3 Idiots became a record-smashing hit, Chetan Bhagat was a banker with a side passion…
Salman Khan To Kickstart Battle Of Galwan’s Second Schedule From THIS Date | Deets Inside

Salman Khan To Kickstart Battle Of Galwan’s Second…

Share Last Updated:October 11, 2025, 13:34 IST Salman Khan is set to begin shooting for the second and…