• September 18, 2023

नेचर के बीच वेकेशन एंजॉय कर रही हैं शाहरुख खान की लाडली सुहाना, पिंक ड्रेस में शेयर की तस्वीर

नेचर के बीच वेकेशन एंजॉय कर रही हैं शाहरुख खान की लाडली सुहाना, पिंक ड्रेस में शेयर की तस्वीर
Share

Suhana Khan Latest Vacation Pics: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की लाडली बेटी सुहाना खान इन दिनों वेकेशन पर हैं. जिसकी झलक हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक बार फिर सुहाना का बोल्ड लुक देखने को मिला है. पिंक ड्रेस में काफी गॉर्जियस लग रही हैं. उनका ये लुक देखकर फैंस उनपर बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं.  

सुहाना ने शेयर की वेकेशन की खूबसूरत तस्वीर

सुहाना खान ने अपनी ये फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीर में वो सनसेट के वक्त समुद्र के किनारे एक डेक पर खड़ी होकर कैमरे के लिए पोज दे रही हैं. तस्वीर में सुहाना का फेस नजर नहीं आ रहा लेकिन पिंक लॉन्ग ड्रेस में वो अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आई हैं.


तस्वीर के अलावा सुहाना ने शेयर किया वीडियो

वहीं तस्वीर के अलावा सुहाना ने एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें वो एक बग्गी में बैठी हुई हैं और सूरज की रोशनी उनके चेहरे की खूबसूरती को और निखार रही हैं. वीडियो में सुहाना अपने बालों को झटकाते हुए कैमरे में देखकर मुस्कुरा रही हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए सुहाना ने कैप्शन में स्माइल करते हुए इमोजी बनाई है.

शनाया पूर ने सुहाना की पोस्ट पर किया कमेंट

सुहाना की इस लेटेस्ट पोस्ट पर पर उनके फैंस के अलावा एक्ट्रेस बेस्ट फ्रेंड भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. पोस्ट पर शनाया कपूर ने रेड हार्ट इमोजी शेयर की है. वहीं भावना पांडे ने लिखा – “प्यारी..” इसके अलावा सुहाना की कजिन आलिया छिबा ने लिखा, “धूप की किरण में मुस्कुराता चेहरा..”

इस फिल्म में नजर आएंगी सुहाना खान

बता दें कि सुहाना खान बहुत जल्द जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज़’ में नजर आने वाली है. जो 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके अलावा बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाति अगस्त्य नंदा भी अहम करिदार में होंगे.

ये भी पढ़ें-

Ganapath: गणेश चतुर्थी पर रिलीज हुआ टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत’ का नया पोस्टर, धांसू लुक में दिखे एक्टर

 

 

 




Source


Share

Related post

डिप्टी सीएम दिया कुमारी से करीना तक, आईफा के ग्रीन कार्पेट पर दिखा स्टार्स का जलवा

डिप्टी सीएम दिया कुमारी से करीना तक, आईफा…

Share बॉलीवुड की सुपर वाइव्स यानि नीलम कोठारी, महीप कपूर और सीमा सजदेह भी आईफा में शामिल होने…
Priyanka Chopra’s Mom Madhu Says Being In Malti’s Life Is Honour: ‘Bachche Appointment Leke Maa Baap…’ – News18

Priyanka Chopra’s Mom Madhu Says Being In Malti’s…

Share Last Updated:March 08, 2025, 00:24 IST Madhu Chopra says being Malti Marie’s grandmother is a privilege, praising…
30 साल की मराठी एक्ट्रेस से चल रहा है गोविंदा का अफेयर, पत्नी से लेंगे तलाक?

30 साल की मराठी एक्ट्रेस से चल रहा…

Share30 साल की मराठी एक्ट्रेस से चल रहा है गोविंदा का अफेयर, शादी के 37 साल बाद लेंगे…