• February 1, 2023

फिल्म ‘जवान’ से शाहरुख खान का लुक हुआ लीक!, फैंस बोले- ‘पठान से भी करेगी ज्यादा कलेक्शन’

फिल्म ‘जवान’ से शाहरुख खान का लुक हुआ लीक!, फैंस बोले- ‘पठान से भी करेगी ज्यादा कलेक्शन’
Share

SRK Jawaan Look Leaked: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों अपन कमबैक फिल्म ‘पठान’ की सुपर सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म को देश-विदेश में ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और ‘पठान’ रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी कर रही है. इन सबके बीच शाहरुख खान स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को लेकर बड़ी खबर आ रही है.  दरअसल सोशल मीडिया पर फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान के लुक की तस्वीर वायरल हो रही है.

जवान’ से शाहरुख खान का न्यू वर्किंग स्टिल लीक!
‘जवान’ के टीजर में शाहरुख के चेहरे पर काफी पट्टी बंधी हुई नजर आई थीं. फिल्म के प्रमोशनल पोस्टर्स में भी यही लुक रखा गया था. अब अपकमिंग फिल्म का एक नया वर्किंग स्टिल सोशल मीडिया पर लीक हो गया है. इसमें शाहरुख खान के लंबे बाल नजर आ रहे हैं. चेहरे पर बैंडेज के साथ मिस्ट्री लुक बरकरार रखा गया है. इस तस्वीर के बाद फिल्म को लेकर फैंस और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं और किंग खान के नए लुक को काफी पसंद भी कर रहे हैं. लीक हुई तस्वीर ‘जवान’ के मुंबई शेड्यूल की है.इसी के साथ उम्मीद की जा रही है कि फिल्म का टीजर जल्द से जल्द रिलीज होगा.

फैंस कह रहे ‘पठान’ से बड़ी हिट होगी 

वहीं फैंस भी लीक तस्वीर के बाद जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ” उम्मीद है कि एटली भी एक्स्ट्राऑडिनरी साबित होगी.” वहीं एक अन्य ने लिखा है, ” पठान से भी ज्यादा कलेक्शन करेगी जवान.”

 

 

 

कब रिलीज होगी ‘जवान’?
शाहरुख खान और नयनतारा की पैन-इंडिया फिल्म एटली की ‘जवान’ साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. पठान की बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता के बाद, सभी की निगाहें मेगा-स्केल एक्शन फिल्म ‘जवान’ पर लगी हैं. एटली की फिल्म ‘जवान’ 2 जून  2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी. अनिरुद्ध रविचंदर ने ‘जवान’ का म्यूजिक कंपोज किया है. बताया जा रहा है कि थलपति विजय का भी फिल्म में कैमियो रोल है, लेकिन मेकर्स ने अभी तक इसे कंफर्म नहीं किया है. 

यह भी पढ़ें- 11 साल सेक्सुअल अब्यूज का शिकार हुए ये डायरेक्टर, आज इंडस्ट्री के दिग्गजों में शुमार होता है नाम




Source


Share

Related post

डिप्टी सीएम दिया कुमारी से करीना तक, आईफा के ग्रीन कार्पेट पर दिखा स्टार्स का जलवा

डिप्टी सीएम दिया कुमारी से करीना तक, आईफा…

Share बॉलीवुड की सुपर वाइव्स यानि नीलम कोठारी, महीप कपूर और सीमा सजदेह भी आईफा में शामिल होने…
जब गौरी के लिए शाहरुख पर तनी थी बंदूक, आप जानते हैं कपल की लव स्टोरी?

जब गौरी के लिए शाहरुख पर तनी थी…

Share फिर लौटगी सर्दी! बारिश और बर्फबारी से उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड, जानें दिल्ली-NCR, यूपी-बिहार समेत देश…
Loveyapa box office collection Day 1: Junaid Khan and Khushi Kapoor starrer has a Rs 1.25 crore debut at the ticket windows | – The Times of India

Loveyapa box office collection Day 1: Junaid Khan…

Share Loveyapa box office collection Day 1: Junaid Khan and Khushi Kapoor starrer has a Rs 1.25 crore…