• December 18, 2023

‘गदर 2’ बैश के बाद अब इस पार्टी में लगेगा सितारों का मेला! बॉलीवुड के तीनों खान करेंगे शिरकत

‘गदर 2’ बैश के बाद अब इस पार्टी में लगेगा सितारों का मेला! बॉलीवुड के तीनों खान करेंगे शिरकत
Share

Celebs To Attend Producer Birthday Party: सनी देओल की फिल्म गदर 2 की ग्रैंड सक्सेस पार्टी में सितारों की महफिल सजी थी. शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों ने पार्टी में शिरकत की थी. एक बार फिर सितारे एक महफिल का हिस्सा बनने जा रहे हैं. बॉलीवुड की दुनिया में बहुत जल्द एक ऐसी ग्रैंड पार्टी होने वाली है जिसमें न सिर्फ बॉलीवुड के तीन खान बल्कि बिग बी के भी शामिल होने की खबर है.

पिंकविला के सोर्स के मुताबिक शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स प्रोड्यूसर और रियल इस्टेट डेवलपर आनंद पंडित की बर्थडे पार्टी में शिरकत करेंगे. बता दें कि 21 दिसंबर को आनंद पंडित अपना 60वां जन्मदिन मनाएंगे. उनके बर्थडे पर एक ग्रैंड पार्टी अरेंज की जाएगी जिसमें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां शामिल होंगी. 

ये सेलेब्स हो सकते हैं पार्टी में शामिल
प्रोड्यूसर आनंद पंडित के बर्थडे बैश में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के अलावा अक्षय कुमार, अजय देवगन, ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन, कार्तिक आर्यन और टाइगर श्रॉफ के शिरकत करने की भी खबर है. इसके अलावा अमिताभ बच्चन भी अपनी मौजूदगी से पार्टी की शोभा बढ़ा सकते हैं. इस बात की जानकारी खुद आनंद पंडित ने हाल ही में अपने एक पोस्ट के जरिए दी थी.

अमिताभ बच्चन ने कबूल किया न्यौता!
आनंद पंडित ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया था कि अमिताभ बच्चन ने उनका न्यौता कबूल कर लिया है. बिग बी के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट करते हुए प्रोड्यूसर ने लिखा-‘मैं उनसे पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर मिला थात्रि शूल की विजय ने मुझे मेरे पागल सपनों पर भरोसा दिलाया. अब सालों से हमारी गहरी दोस्ती ऐसा महसूस कराती है जैसे जिंदगी ने एक पूर्ण चक्र पूरा कर लिया हैमेरी विनम्र सभा की शोभा बढ़ाने को कबूल करने के लिए शुक्रिया. मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं अमिताभ बच्चन सर.’ 

बता दें कि आनंद पंडित ने कई बॉलीवुड फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. इनमें सरकार 3, टोटल धमाल, द बिग बुल, चेहरे, थैंक गॉड और कई फिल्में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: ‘एनिमल’ को लगा बड़ा झटका! अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज नहीं होगा फिल्म का Uncut वर्जन, जानें पूरा मामला




Source


Share

Related post

डिप्टी सीएम दिया कुमारी से करीना तक, आईफा के ग्रीन कार्पेट पर दिखा स्टार्स का जलवा

डिप्टी सीएम दिया कुमारी से करीना तक, आईफा…

Share बॉलीवुड की सुपर वाइव्स यानि नीलम कोठारी, महीप कपूर और सीमा सजदेह भी आईफा में शामिल होने…
7 Years Of Luka Chuppi: “Rashmi Was A Great Blend Of Modern Thinking And Rooted Core, Much Like Me,” Says Kriti Sanon

7 Years Of Luka Chuppi: “Rashmi Was A…

Share New Delhi: Luka Chuppi was released in theatres on March 1, 2019. The film had Kriti Sanon…
Apoorva Lakhia recalls Abhishek Bachchan refusing to do his film after six months of back and forth: ‘Snatched my script from his hand and left his house’ | – The Times of India

Apoorva Lakhia recalls Abhishek Bachchan refusing to do…

Share Before establishing himself in Bollywood, Abhishek Bachchan faced several flops. During this time, Apoorva Lakhia approached him…