• May 7, 2023

‘जवान’ के पोस्टर में नहीं दिखा शाहरुख खान का चेहरा, फिर ‘पठान’ ने ऐसे पूरी की फैंस की डिमांड

‘जवान’ के पोस्टर में नहीं दिखा शाहरुख खान का चेहरा, फिर ‘पठान’ ने ऐसे पूरी की फैंस की डिमांड
Share

Shah Rukh Khan Jawan Poster: बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘जवान’ का लेटेस्ट पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस पोस्टर के साथ ही किंग खान ने ‘जवान’ (Jawan) की नई रिलीज डेट का एलान भी किया है. लेकिन ‘जवान’ के इस नए पोस्टर में फैंस को शाहरुख के चेहरे की झलक देखने को नहीं मिल रही है, जिसको लेकर फैंस उनकी तस्वीर की डिमांड करने लगे. इस बीच शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने फैंस की डिमांड पूरी करते हुए अपनी लेटेस्ट तस्वीर भी पोस्ट की है. 

शाहरुख खान ने पूरी की फैंस की डिमांड

शनिवार को शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘जवान’ का लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया. इस पोस्टर में शाहरुख हाथ में भाला लिए और पूरी बदन पर पट्टियों से कवर्ड नजर आ रहे हैं. जवान के इस पोस्टर पर तमाम फैंस ये कमेंट करने लगे कि किंग खान आपका चेहरा क्यों नजर नहीं आ रहा है इस पोस्टर में. ऐसे में भला शाहरुख अपने चाहने वालों की कैसे न सुनते.

फैंस की डिमांड पर शाहरुख खान ने इंस्टा पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें किंग खान मेसी लुक में नजर आ रहे हैं. इस फोटो के कैप्शन में शाहरुख ने लिखा है कि- ‘ओके आप सभी का धन्यवाद, कुछ लोगों का कहना है कि जवान के लेटेस्ट पोस्टर में मेरा चेहरा नजर नहीं आ रहा है. इसलिए मैं अपने चेहरे की झलक यहां दिखाता हूं. डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को मत बताना. आप सभी को प्यार.’ सोशल मीडिया पर शाहरुख की ये लेटेस्ट तस्वीर काफी पसंद की जा रही है. 



कब रिलीज होगी ‘जवान’ 

इस कैप्शन में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने आगे लिखा है कि- ‘उम्मीद है कि 7 सितंबर 2023 को आपसे सिनेमाघरों में मुलाकात होगी, लव यू एंड बाय.’ आज शाम को शाहरुख की ओर से ‘जवान’ (Jawan) की इस नई रिलीज डेट की अनाउंमेंट की गई है. मालूम हो कि साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एटली (Atlee) के डायरेक्शन में बनी ‘जवान’ 2 जून 2023 को रिलीज होने वाली थी. 

यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan की मां ने कैंसर से जीती जंग, एक्टर ने तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल नोट




Source


Share

Related post

कौन हैं अहान पांडे? जिनका अनन्या पांडे से है गहरा रिश्ता, कर चुके हैं ये काम

कौन हैं अहान पांडे? जिनका अनन्या पांडे से…

Shareकौन हैं अहान पांडे? जिनका अनन्या पांडे से है गहरा रिश्ता, एक्टिंग डेब्यू से पहले कर चुके हैं…
उर्वशी रौतेला ने इन 5 मौकों पर खुद बनवाया अपना मजाक, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग

उर्वशी रौतेला ने इन 5 मौकों पर खुद…

Share Urvashi Rautela Controversies: उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने नाम का मंदिर होने वाले बयान को लेकर जमकर…
पर्पल साड़ी में देसी गर्ल बनीं अनन्या, वाइफ ट्विंकल संग पहुंचे अक्षय कुमार

पर्पल साड़ी में देसी गर्ल बनीं अनन्या, वाइफ…

ShareKesari 2 Screening: पर्पल साड़ी में देसी गर्ल बनीं अनन्या, वाइफ ट्विंकल का हाथ थामकर अक्षय कुमार ने…