• July 31, 2023

रिलीज के लिए तैयार शाहरुख खान की ‘जवान’, कैमियो के तौर पर दिखेगा इन स्टार्स का जलवा

रिलीज के लिए तैयार शाहरुख खान की ‘जवान’, कैमियो के तौर पर दिखेगा इन स्टार्स का जलवा
Share

Shahrukh Khan’s Jawan Releasing: ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘पठान’ के बाद शाहरुख खान अब ‘जवान’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना धमाल मचाने के लिए तैयार है. साउथ डायरेक्टर एटली के निर्देशन के बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 200 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस एक्शन पैक्ड फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि इसी साल फरवरी में शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर सारे रिकोर्ड तोड़ दिए थे. अब कहा जा रहा है की किंग खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ भी बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई करने वाली है.

प्रीव्यू ने बढ़ाई एक्साइटमेंट
शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म पहले 2 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा जा होने के चलते फिल्म की रिलीज पोस्टपोन कर दी गई. फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म का प्रीव्यू रिलीज होने के बाद उनकी एक्साइटमेंट में इजाफा हो गया है.


200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म
बता दें कि फिल्म ‘जवान’ का निर्देशन साउथ के दिग्गज डायरेक्टर इटली ने किया है. 200 से 220 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘जवान’ में एक साथ कई स्टार्स अलग अलग कैरेक्टर्स प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म में जहां शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा, प्रियामणि समेत कई कलाकार दिखाई देंगे.

आम आदमी से जुड़ा है ‘जवान’ का प्लॉट
‘जवान’ की कहानी की बात करें तो इसमें शाहरुख खान डबल रोल में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म भारत में एक आम आदमी की कहानी बताती है जो अपने ऊपर लगे गलत आरोपों का सामना करता है. किसी भी आम शख्स को समाज में किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, फिल्म में इसे दिखाया गया है.

VFX वाली शाहरुख खान की दूसरी फिल्म
नवभारत टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक ‘जवान’ एक हेवी वीजीएक्स वाली फिल्म है. रेड चिलीज बैनर तले बनी फिल्म रा वन के बाद ये शाहरुख खान की दूसरी फिल्म होगी जिसमें वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है.

पहली बार एक साथ काम कर रहे ये स्टार्स
बता दें कि साउथ के सुपरस्टार निर्देशक एटली कुमार पहली बार शाहरुख खान के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस नयनतारा भी पहली बार बड़े पर्दे पर किंग खान के साथ रोमांस करती हुई नज़र आएंगी. इसके अलावा फिल्म में संजय दत्त कैमियो में नजर आने वाले हैं और इसी के साथ ऐसा पहली बार होगा जब शाहरुख खान और संजय दत्त एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे.

स्टारकास्ट ने वसूली करोड़ों की फीस
200 करोड़ से ज्यादा बजट में बनी फिल्म ‘जवान’ में कई बड़े सुपरस्टार्स एक साथ नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग में कुल 160 दिन का समय लगा है और इस फिल्म के लिए स्टारकास्ट ने मोटी फीस ली है. 

शाहरुख खान
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में लीड रोल निभा रहे शाहरुख खान ने ‘जवान’ के लिए 100 करोड़ की फीस चार्ज की है. फिल्म में किंग खान डबल रोल प्ले करने वाले हैं.


नयनतारा
शाहरुख खान के साथ फिल्म में नयनतारा लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई देने वाली हैं. फिल्म के प्रीव्यू में नयनतारा पुलिस ऑफिसर के कैरेक्टर में दिखाई दी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा ने फिल्म के लिए 8 से 11 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं.


विजय सेतुपति
साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति ‘जवान’ में विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं. इस रोल के लिए एक्टर ने 20 करोड़ की फीस ली है.

प्रियामणि
‘जवान’ में साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि भी अहम रोल में दिखाई देंगी. फिल्म के लिए उन्होंने 2 करोड़ की फीस ली है.

सान्या मल्होत्रा
‘जवान’ के प्रीव्यू में सान्या मल्होत्रा की भी झलक नजर आई है. हालांकि एक्ट्रेस के रोल को लेकर अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है. पोर्टल के मुताबिक एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपए लिए हैं.

सुनील ग्रोवर
अपनी कॉमेडी से दर्शकों को लोटपोट कर देने वाले कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर भी ‘जवान’ का हिस्सा हैं. फिल्म के लिए उन्होंने 75 लाख रुपए बतौर फीस चार्ज किए हैं.

हटकर होंगे 3 कैमियो
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में इस बार तीन स्टार्स दीपिका पादुकोण, साउथ के दिग्गज एक्टर विजय थलपती और संजय दत्त कैमियो में दिखाई देंगे. जहां दीपिका पादुकोण साड़ी पहनकर एक्शन करती दिखाई देंगी तो वहीं संजय दत्त का भी एक अलग अवतार देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: SRK की फिल्म ‘जवान’ के डायरेक्टर Atlee की लव स्टोरी है बेहद फिल्मी, करियर की शुरुआत में ही पत्नी कृष्णा प्रिया को दे बैठे थे दिल, फिर ऐसे हुई थी शादी




Source


Share

Related post

डिप्टी सीएम दिया कुमारी से करीना तक, आईफा के ग्रीन कार्पेट पर दिखा स्टार्स का जलवा

डिप्टी सीएम दिया कुमारी से करीना तक, आईफा…

Share बॉलीवुड की सुपर वाइव्स यानि नीलम कोठारी, महीप कपूर और सीमा सजदेह भी आईफा में शामिल होने…
Deepika Padukone reveals googling mommy questions for daughter Dua: ‘When will my baby stop spitting up?’ | Hindi Movie News – The Times of India

Deepika Padukone reveals googling mommy questions for daughter…

Share Deepika Padukone recently opened up about her mental health journey and shared some fun facts about her…
27-Year-Old Biker Dies In Road Accident In Mumbai – News18

27-Year-Old Biker Dies In Road Accident In Mumbai…

Share Last Updated:February 27, 2025, 00:01 IST The man was speeding on SV Road when his bike jumped…