• March 7, 2024

एडवांस बुकिंग में अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ ने ‘ड्रीम गर्ल’ को दी टक्कर

एडवांस बुकिंग में अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ ने ‘ड्रीम गर्ल’ को दी टक्कर
Share

Shaitaan First Day Box Office Prediction: अजय देवगन (Ajay Devgn)  और आर माधवन (R Madhavan) स्टारर फिल्म ‘शैतान’ (Shaitan) 8 मार्च को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. ये एक सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म है. यही वजह है कि इसको लेकर काफी बज भी बना हुआ है. अभी तक सामने आए आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 2 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. तो चलिए देखते हैं पहले दिन कितने करोड़ हो सकती है फिल्म की कमाई…

रिलीज से पहले फिल्म के बिके इतने टिकट

सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘शैतान’ के एडवांस बुकिंग में 110K टिकट बेचे गए हैं. जिसके बाद इसका कलेक्शन 2.50 करोड़ हो गया है. हालांकि ये आंकड़ा 7 मार्च की दोपहर तक का है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म का फाइनल प्री सेल 3.50 करोड़ के आसपास हो सकता है. अगर ऐसा रहा तो फिर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छे कलेक्शन के साथ अपना खाता खोलेगी.  


पहले दिन ड्रीम गर्ल को मात देगी शैतान ?

अभी तक सामने आए आंकड़ों के अमुसार शैतान की प्री-सेल्स आयुष्मान की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ के आसपास की ही है. आयुष्मान की फिल्म ने इस कलेक्शन के साथ पहले दिन 10.69 करोड़ के साथ अपना खाता खोला था. इसी के साथ अजय देवगन की फिल्म से भी ये ही उम्मीद लगाई जा रही है कि ये बॉक्स ऑफिस पर दो डिजिट के आंकड़ों यानि 10 से 13 करोड़ के साथ अपनी शुरुआत करेगी.  

शैतान को मिलेगा महाशिवरात्रि का फायदा

‘शैतान’ की रिलीज को 8 मार्च को मनाए जाने वाले महा शिवरात्रि के त्योहार का भी काफी फायदा मिलने वाला है. क्योंकि इस दिन छुट्टी है. इसलिए थिएटर्स में फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की ज्यादा भीड़ देखी जा सकती है


ये है फिल्म की कहानी

अजय देवगन की ये फिल्म एक गुजराती फिल्म ‘वश’ का रीमेक है. फिल्म की पूरी कहानी वशीकरण के इर्द-गिर्द घूमती है. अजय देवगन के साथ फिल्म में सिर्फ आर माधवन ही नहीं बल्कि साउथ सिनेमा की फेमस स्टार ज्योतिका भी नजर आने वाली हैं. जो अजय की पत्नी का रोल निभा रही हैं. फिल्म में अजय और ज्योतिका की बेटी को अपने वश में कर लेते हैं.  

बता दें कि ये पहली बार हो रहा है कि अजय देवगन और आर माधवन पहली किसी फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं. दोनों ही बड़े स्टार हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक इनकी जोड़ी को हिट बनाते या फ्लॉप….

ये भी पढ़ें-

Bollywood Kissa: इस फिल्म के लिए मेकर्स ने मजबूरी में किया शाहरुख खान को साइन, फिर एक्टर ने यूं जमाई अपनी एक्टिंग से धाक

 




Source


Share

Related post

R Madhavan On The Stalking Criticism In Rehnaa Hai Terre Dil Mein

R Madhavan On The Stalking Criticism In Rehnaa…

Share New Delhi: Rehnaa Hai Terre Dil Mein was released in theatres, on October 19, 2001. The film…
‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़ देंगी ये 5 फिल्में!

‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़…

Share‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़ देंगी ये 5 फिल्में! आमिर-सलमान-शाहरुख हैं सबसे बड़े कंपटीटर Source…
Ranbir Kapoor’s Cousin Zahan Kapoor Had No Idea About The ‘Animal’ Star: ‘We Were So Separate’ – News18

Ranbir Kapoor’s Cousin Zahan Kapoor Had No Idea…

Share Last Updated:February 01, 2025, 00:10 IST Zahan Kapoor talks about his evolving relationship with cousins Kareena and…