• March 9, 2024

संडे को ‘शैतान’ करेगी शानदार कमाई! एडवांस बुकिंग में ही छाप लिए करोड़ों नोट

संडे को ‘शैतान’ करेगी शानदार कमाई! एडवांस बुकिंग में ही छाप लिए करोड़ों नोट
Share

Shaitaan Third Day Advance Booking: ‘शैतान’ का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. हॉरर और सस्पेंस से भरपूर अजय देवगन और आर माधवन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना पूरा दबदबा बनाए हुए है. फिल्म 8 मार्च, 2024 को थिएटर्स में रिलीज हुई है और जमकर कारोबार कर रही है. ना सिर्फ थिएटर्स में बल्कि एडवांस बुकिंग में भी फिल्म का दबदबा कायम है. 

सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो अजय देगवन की ‘शैतान’ ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 4.14 करोड़ का दमदार कलेक्शन किया था. दूसरे दिन भी फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 4.91 करोड़ रुपए बटोर लिए. वही अब तीसरे दिन भी ‘शैतान’ अब तक 1 लाख 52 हजार 361 टिकट बेचकर 3.57 करोड़ रुपए का दमदार बिजनेस कर चुकी है. ऐसे में साफ है कि अजय-माधवन की फिल्म संडे को रिकॉर्ड तोड़ कारोबार करने वाली है.


दो दिन में ही निकाला आधा बजट!
‘शैतान’ के जरिए अजय देवगन ने थिएटर्स में धांसू कमबैक किया है. फिल्म ने जहां पहले दिन 14.75 करोड़ की ओपनिंग ली तो वहीं दूसरे दिन अब तक 18.25 करोड़ रुपए कमा चुकी है. 60 से 65 करोड़ के बजट में बनी इस हॉरर फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में ही 33 करोड़ कमाकर अपना आधा बजट निकाल लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म खूब नोट छाप रही है. बता दें कि पहले ही दिन ‘शैतान’ ने दुनिया भर में 22.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया है.

फिल्म की स्टारकास्ट
अजय देवगन और आर माधवन स्टारर फिल्म ‘शैतान’ को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को पैनोरमा स्टूडियोज और जियो स्टूडियोज के बैनर तले खुद अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है. अजय और माधवन के अलावा जानकी बोड़ीवाला और ज्योतिका फिल्म में मुख्य किरदार निभाते दिखाई दिए हैं. 

ये भी पढ़ें: Heeramandi First Song Out: 800 साल पहले ही लिखा जा चुका था ‘हीरामंडी’ का पहला गाना ‘सकल बन’, गाने का मतलब जानते हैं आप?




Source


Share

Related post

GST दरों में बदलाव का मिलेगा ‘दिवाली गिफ्ट’, जानें कौन सी चीजें होंगी महंगी और क्या होगा सस्ता

GST दरों में बदलाव का मिलेगा ‘दिवाली गिफ्ट’,…

Share केंद्र सरकार ने माल और सेवा कर (जीएसटी) की संशोधित व्यवस्था में 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत…
अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ हुई फ्लॉप! हफ्ते भर में ही थिएटर्स ने हटाए 700 शोज

अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ हुई…

Share बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में…
Son of Sardaar 2 Full Movie Collection: Son of Sardaar 2’ Box Office Collection Day 3: The film earns ₹14.75 Cr in two days | – Times of India

Son of Sardaar 2 Full Movie Collection: Son…

Share ‘Son of Sardaar 2’ has kicked off its box office journey on a positive note, earning an…