- March 7, 2025
रोहित को मोटा कहने वाली शमा मोहम्मद ने शमी के रोजा न रखने पर दिया बयान, फिर मच सकता है बवाल

Shama Mohamed on Mohammed Shami: कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद पिछले दिनों सुर्ख़ियों में बनी हुई थी, जब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे रोहित शर्मा को लेकर विवादित ट्वीट कर दिया था. उन्होंने रोहित शर्मा को मोटा और अनइम्प्रेसिव कप्तान बताया था. इसके बाद हालांकि उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था लेकिन उनका मानना था कि उन्होंने मोटापे का मजाक नहीं बनाया बल्कि फैक्ट बोला है. अब उनका मोहम्मद शमी को लेकर भी बयान आया है.
दरअसल टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच के दौरान मोहम्मद शमी की फोटो वायरल हुई थी. इसमें वह एनर्जी ड्रिंक पी रहे थे, इससे साफ़ था कि उन्होंने रमजान के महीने में रोजा नहीं रखा हुआ है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं आई. लोगों ने धर्म से ऊपर देश को रखने के लिए शमी की सराहना की तो कुछ लोग शमी की आलोचना भी कर रहे हैं. अब शमा मोहम्मद का भी इस पर बयान आया है.
मोहम्मद शमी के रोजा नहीं रखने को लेकर क्या बोली शमा मोहम्मद
शमा ने एनएनआई के हवाले से कहा, “इस्लाम में रमजान के समय एक महत्वपूर्ण बात है. हम हम यात्रा पर होते हैं, तो हमें रोजा रखने की जरुरत नहीं होती. मोहम्मद शमी अपने घर पर नहीं हैं, वह यात्रा पर हैं. वह खेल खेल रहे हैं, जहां प्यास बहुत ज्यादा लगती है. कोई जोर नहीं देता कि जब आप खेल रहे हों तो रोजा रखना ही होगा. आपके कर्म महत्वपूर्ण हैं.”
#WATCH | Congress leader Shama Mohamed, who sparked a massive row after fat-shaming Indian cricket team skipper Rohit Sharma, has now come out in support of Indian pacer Mohammed Shami, who faced criticism for not observing roza. #ShamaMohamed #Congress #MohammedShami #Roza… pic.twitter.com/RBSEO2gx1F
— ABP LIVE (@abplive) March 7, 2025
मोहम्मद शमी का चैंपियंस ट्रॉफी में सफर
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में खेले 4 मैचों में 8 विकेट लिए हैं. पहले मैच में 5 विकेट लेने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 3 विकेट लिए. इस मैच को जीतकर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंची है.
भारत का चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड के साथ सामना होगा. न्यूजीलैंड ने मिचेल सेंटनर की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल मुकाबले में हराया था.