• May 18, 2025

डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का टीजर देख इमोशनल हुईं शनाया कपूर, भरी महफिल में छलके आंसू

डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का टीजर देख इमोशनल हुईं शनाया कपूर, भरी महफिल में छलके आंसू
Share

Shanaya Kapoor Gets Emotional: अनन्या पांडे और सुहाना खान के बाद अब उनकी बेस्ट फ्रेंड और एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बहुत जल्द बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. वे फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से एक्टिंग डेब्यू करेंगी. हाल ही में एक्ट्रेस जी सिने अवॉर्ड्स में पहुंची थीं जहां से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शनाया इमोशनल होती दिख रही हैं.

शनाया कपूर इवेंट में बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आईं. उन्होंने गोल्डन शिमरी साड़ी कैरी की थी जिसके साथ उन्होंने मैचिंग बैकलेस और स्लीव्लेस ब्लाउज पेयर किया था. अपने लुक को शनाया ने मरून पेंडेंट और स्टड्स के साथ और भी खूबसूरत बनाया था. शॉर्ट हेयरस्टाइल के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को मॉडर्न टच दिया और स्मोकी आई मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया था. 

preview

डेब्यू फिल्म का टीजर देख रो पड़ीं शनाया
दरअसल अवॉर्ड इवेंट में शनाया कपूर ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का टीजर देखा. इस दौरान उनके को-स्टार विक्रांत मैसी और फिल्म की बाकी टीम भी मौजूद थी. अपनी पहली फिल्म की झलक देखकर शनाया इमोशनल हो गईं और मंच पर ही उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. ऐसे में उनके को-एक्टर विक्रांत मैसी ने उनका हौसला बढ़ाया और गले लगाते हुए एक्ट्रेस को अपने करियर के लिए बधाई दी.



13 साल बड़े एक्टर संग रोमांस करेंगी शनाया

शनाया कपूर को पहले करण जौहर फिल्म बेधड़क से लॉन्च करने वाले थे. हालांकि किसी वजह से ये नहीं हो सका. अब शनाया ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से अपना फिल्मी करियर शुरू करने जा रही हैं. इस फिल्म में वे खुद से 13 साल बड़े एक्टर विक्रांत मैसी के साथ रोमांस करती दिखेंगी. उनकी ये पहली फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म को संतोष सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. 



गुरु रंधावा के म्यूजिक वीडियो में दिखीं शनाया
शनाया कपूर हाल ही में गुरु रंधावा के म्यूजिक वीडियो ‘वाइब’ में भी नजर आई हैं. हालांकि इसमें उनके डांस मूव्स को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.




Source


Share

Related post

GST दरों में बदलाव का मिलेगा ‘दिवाली गिफ्ट’, जानें कौन सी चीजें होंगी महंगी और क्या होगा सस्ता

GST दरों में बदलाव का मिलेगा ‘दिवाली गिफ्ट’,…

Share केंद्र सरकार ने माल और सेवा कर (जीएसटी) की संशोधित व्यवस्था में 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत…
पाकिस्तानी इवेंट में जा रहे थे कार्तिक आर्यन? FWICE की चेतावनी के बाद दी सफाई

पाकिस्तानी इवेंट में जा रहे थे कार्तिक आर्यन?…

Share बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को लेकर ऐसी खबरें थीं कि वो पाकिस्तानी इवेंट ‘आजादी उत्सव’ में बतौर…
बेटी को जन्म देने के बाद से बीमार हैं ‘दृश्यम’ फेम इशिता दत्ता, बेटे वायु की भी तबीयत खराब

बेटी को जन्म देने के बाद से बीमार…

Share दृश्यम एक्ट्रेस इशिता दत्ता हाल ही में एक बेटी की मां बनी हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने…