- November 10, 2024
‘मक्का में 40 किलोमीटर पहले ही..’, महाकुंभ में मुसलमान बैन की बात पर बोले अविमुक्तेश्वरानंद
Swami Avimukteshwarananda On Maha Kumbh: प्रयागराज के संगम पर महाकुंभ के लिए मंच तैयार है. हिंदू धर्म का सबसे बड़ा समागम जनवरी में होने होने वाला है. इस पवित्र समागम में मुसलमानों के संभावित प्रवेश को लेकर विवाद छिड़ गया है. एक समूह का तर्क है कि मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए, जबकि दूसरा समूह इस बात पर जोर देता है कि उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहिए.
मामले पर ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत की. साथ ही अन्य मुद्दों पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, “मुसलमानों का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल मक्का शरीफ, जहां 40 किलोमीटर पहले गैर मुसलमानों को रोक दिया जाता है. इसलिए, कुम्भ में मुसलमानों का कोई कार्य नहीं है और वैसे भी मुसलमानों ने कोई मांग भी नहीं की. राजनीतिक दलों की ओर से माहौल बनाने का काम किया गया.”
‘महाराष्ट्र में मौजूदा सरकार फिर बने’
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, “बीते 78 वर्षों में जिस प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने जो कार्य नहीं किया वह वर्तमान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने किया है. हम चाहते हैं कि उनकी सरकार रिपीट हो.”
‘जम्मू-कश्मीर में मिला है समर्थन’
गाय की हत्या के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “हमें कश्मीर के मुसलमानो ने कहा कि गौहत्या पर महाराज जी कड़ा कानून बनवाइएंगे. गौ हत्या पर पाबंदी के लिए हमें मुसलमानों और ईसाइयों का भी समर्थन मिलता है. अगर योगी सरकार गौ माता को राज्यमाता का दर्जा देती है तो सब कुछ उनके नाम कर देंगे. मठ उनके नाम कर देंगे उनके नौकर बन जाएंगे. बहुत खुशी होगी, दिल खोलकर आशीर्वाद देंगे.”
बांग्लादेश में हिंदुओं के हालात और हिदुत्व की राजनीति पर
शंकराचार्चय ने कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं की असली परिस्थितियों को जानने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही बांग्लादेश जाएगा.” वहीं, राजनीति पर उन्होंने कहा, “संविधान की ओर से धर्मनिरपेक्षता का शपथ ली जाती है लेकिन बाहर आकर कहा जाता है कि हम हिंदुओं की पार्टी हैं. किसी ने भी एफिडेविट पर नहीं कहा कि हम हिंदुओं की पार्टी हैं. पार्टी का दोहरा चरित्र होता है. वर्तमान समय में कोई भी पार्टी हिंदुओं की पार्टी नहीं है.”
ये भी पढ़ें: ABP News Exclusive: धीरेंद्र शास्त्री को क्यों लेनी पड़ी थी एक मुस्लिम से मदद? खुद सुनाया पुराना किस्सा