• November 5, 2024

नहीं रहीं तो शारदा सिन्हा तो PM मोदी का आया ये बयान, UP-दिल्ली CM ने भी किया याद

नहीं रहीं तो शारदा सिन्हा तो PM मोदी का आया ये बयान, UP-दिल्ली CM ने भी किया याद
Share

Sharda Sinha Died: जानी-मानी लोक गायिका शारदा सिन्हा मंगलवार (पांच नवंबर, 2024) को नहीं रहीं. 72 साल की सिंगर ने छठ महापर्व के पहले दिन दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली, जहां उनका इलाज चल रहा था. उनकी शख्सियत का कैनवास इतना बड़ा था कि उनके निधन के बाद सिने जगत ही नहीं बल्कि सियासत के भी बड़े-बड़े लोगों ने उनके गुजरने पर श्रद्धांजलि दी और पीड़ित परिवार के दुख जताया. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया और कहा, “सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं. आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी. उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!”

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “अपनी मधुर आवाज़ से पाँच दशकों से अधिक समय तक भारतीय संगीत को नई ऊँचाई देने वाली शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूँ. बिहार कोकिला के रूप में प्रसिद्ध शारदा सिन्हा जी ने मैथिली और भोजपुरी लोकगीतों को जन-जन का कंठहार बनाया और पार्श्व गायिका के रूप में फिल्म जगत को मंत्रमुग्ध करतीं रहीं. पूर्वांचल के लोक संस्कार उनकी आवाज़ के बिना अधूरे लगते हैं. इस छठ महापर्व पर उनका स्वर भक्तों को निश्चय ही और भी भावुक करेगा. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिजनों के साथ हैं. छठी मैया दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति शांति शांति.”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “शारदा सिन्हा के निधन से मुझे अत्यंत दुख हुआ है. वे एक बहुमुखी प्रतिभा की धनी लोक गायिका थीं जिन्होंने भोजपुरी भाषा को जन-जन के बीच लोकप्रिय बनाया. उनके गीतों को लोग लंबे समय तक याद रखेंगे. उनके निधन से लोक संगीत की दुनिया ने एक प्रभावी स्वर खो दिया है. दुःख की इस घड़ी में मैं उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ॐ शान्ति.”

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “प्रसिद्ध लोकगायिका शारदा सिन्हा जी के निधन की खबर बहुत दुखद है. उन्होंने अपने संगीत से हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का काम किया. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें.”

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, “प्रख्यात लोक गायिका, पद्म भूषण डॉ. शारदा सिन्हा जी का निधन अत्यंत दुःखद व संपूर्ण संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उन्होंने अपने उत्कृष्ट पारंपरिक गायन के माध्यम से मैथिली, भोजपुरी सहित अनेक लोक भाषाओं और लोक संस्कृति की सेवा की तथा राष्ट्रीय पटल पर उन्हें सम्मान दिलाया. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोकाकुल परिजनों एवं प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!”

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले ” शारदा सिन्हा मशहूर लोक गायिका थी. उन्होंने मैथिली, बज्जिका, भोजपुरी के अलावे हिन्दी गीत भी गाये थे. उन्होंने कई हिन्दी फिल्मों में भी अपनी मधुर आवाज दी थी. संगीत जगत में उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने 1991 में पद्मश्री और 2018 में प‌द्मभूषण सम्मान से सम्मानित किया था. स्व० शारदा सिन्हा के छठ महापर्व पर सुरीली आवाज में गाए मधुर गाने बिहार और उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी भागों में गूंजा करते हैं. उनके निधन से संगीत के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा “बिहार कोकिला के नाम से मशहूर और पद्म विभूषण से सम्मानित,सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन का समाचार दुःखद है. उन्होंने अपनी मधुर आवाज़ से भोजपुरी और मैथिली लोकगीतों को देश-विदेश में ख्याति दिलाई. ख़ासकर महापर्व छठ पर उनकी गायकी उनके श्रोताओं को ख़ूब याद आएगी. उनके परिवारजनों और प्रशंसकों को हमारी गहरी संवेदनाएं”.

झारखंड सीएम हेमंत सोरेन बोले “अपनी आवाज से छठ औऱ अन्य त्योहारों को जीवंत करने वाली स्वर कोकिला आदरणीय श्रीमती शारदा सिन्हा जी के निधन की दुःखद खबर मिली. स्व शारदा जी नारी सशक्तिकरण की विराट मिसाल थीं. उनका चले जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई शायद ही कभी पूरी हो पाएगी. छठी मइयां स्व शारदा जी की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे”.

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा “लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से लोकसंगीत ने एक अनमोल रत्न खो दिया है. उनकी मधुर आवाज़ हमेशा हम सबके बीच अमर रहेगी. उनकी पुण्यात्मा को छठी मइया अपने चरणों में स्थान दें और परिवार और उनके सभी चाहने वालों को इस कठिन समय में हिम्मत दें”.

भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बोले “सुप्रसिद्ध लोक गायिका, बिहार कोकिला, भारतीय संस्कृति व परंपरा की अप्रतिम प्रतिनिधि ‘पद्मभूषण’ श्रीमती शारदा सिन्हा जी के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है.आपके मधुर स्वर में छठी मैया के आराधना गीत, समग्र विश्व में छठ महापर्व के व्रती और आमजनों को श्रद्धाभाव से परिपूर्ण करते हैं. शारदा जी का अवसान लोककला और संगीत जगत के लिये अपूरणीय क्षति है. भोजपुरी लोकगीतों का दुनियाभर से साक्षात्कार कराने और अपनी सुमधुर स्वर से लोक परंपराओं को जीवंत रखने में आपका अतुलनीय योगदान अविस्मरणीय है.भगवान भास्कर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों स्थान दें और शोकाकुल परिजनों और प्रशंसकों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें”.
ॐ शांति!

देखें, ABP News को दिया शारदा सिन्हा का आखिरी इंटरव्यूः

शारदा सिन्हा 21 अक्टूबर से दिल्ली ऐम्स में भर्ती थी. साल 2017 नवंबर में उन्हें कैंसर की बीमारी का पता चला. जिसके बाद कई महीने मुम्बई में इलाज हुआ.  2018 में पद्म भूषण मिला. इसके बाद से दिल्ली एम्स में उनका इलाज हो रहा था.  मल्टीपल मायलोमा से ग्रस्त थी शारदा सिन्हा.  21 अक्टूबर को एम्स में भर्ती होने के बाद आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रही, बीते दिन उनकी हालत बिगड़ने पर उनको वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था.  मंगलवार रात 9:20 पर दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली.

ये भी पढ़ें: Sharda Sinha Death: ‘बिहार कोकिला’ शारदा सिन्हा का निधन, छठ के पहले दिन एम्स में ली अंतिम सांस



Source


Share

Related post

US sends back illegal Indian migrants in military aircraft | India News – The Times of India

US sends back illegal Indian migrants in military…

Share NEW DELHI: In the first such operation of its kind involving India since the return of Donald…
Lilly appoints new India head | India News – The Times of India

Lilly appoints new India head | India News…

Share Eli Lilly and Company (Lilly) announced the appointment of Winselow Tucker as president and general manager for…
PM Modi Congratulates New Belgium Leader Bart De Wever

PM Modi Congratulates New Belgium Leader Bart De…

Share PM Modi congratulated Bart De Wever on taking over as the new leader of Belgium. New Delhi:…