• April 24, 2025

सात दिनों की तेजी के बाद शेयर बाजार की सुस्त रफ्तार, 200 अंक टूटा सेंसेक्स,

सात दिनों की तेजी के बाद शेयर बाजार की सुस्त रफ्तार, 200 अंक टूटा सेंसेक्स,
Share

Stock Market Today: शेयर बाजार में सात दिनों की तेजी और इंटरनेशनल स्टॉक मार्केट में साकारात्मक रुझान के बीच गिफ्ट निफ्टी में दबाव के चलते गुरुवार को शुरुआती कारोबार में कमजोर दिख रहा है. सेंसेक्स 190.07 अंक यानी 0.27 प्रतिशत नीचे गिरकर 79,927.99 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 49.20 प्वाइंट यानी 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,279.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इससे एक दिन पहले बुधवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 80000 पर खुला था.  

दूसरी तरफ, एशियाई मार्केट की अगर बात करें तो अमेरिकी बाजार में पॉजिटिव संकेत के चलते उछाल देखने को मिला है. जापान का Nikkei 225 में 0.96% की बढ़त देखने को मिली और ये 35,204 पर पहुंच गया. हालांकि, दक्षिण कोरिया के Kospi में 0.55% की गिरावट आयी है और 2,511.83 पर आ गया. जबकि हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 22,072 पर कारोबार किया.

चीन का इंडेक्स शंघाई कंपोजिट 3,296 पर कारोबार कर रहा था. यूएस स्टॉक मार्केट अमेरिकी और चीन के बीच व्यापारिक तनाव कम होने के संकेत से साकारात्मक उम्मीद में है. इसके अलावा, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि उनका फेडरल चीफ जेरोम पॉवेल को हटाने का कोई इरादा नहीं है. इसका पॉजिटिव रुझान के बाद डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज  419.59 प्वाइंट यानी 1.07 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 39,606.57 पर पहुंच गया.  S&P 500 में करीब 1.67 प्रतिशत की बढ़त दिखी और ये 5,375.86 पर आ गया. जबकि नैस्डेक कंपोजिट 2.50 प्रतिशत बढ़कर 16,708.05 पर बंद हुआ.

बुधवार को सेंसेक्स 8000 के पार

इससे एक दिन पहले शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार सातवें दिन तेजी जारी रही और प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 520 अंक उछलकर चार महीने में पहली बार 80,000 से ऊपर बंद हुआ. बाजार में तेजी की कमान आईटी और वाहन शेयरों ने संभाली. इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 520.90 अंक यानी 0.65 प्रतिशत बढ़कर 80,116.49 पर बंद हुआ. यह 18 दिसंबर के बाद इसका उच्चतम स्तर था. 

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 658.96 अंक यानी 0.82 प्रतिशत बढ़कर 80,254.55 पर पहुंच गया था. एनएसई निफ्टी 161.70 अंक यानी 0.67 प्रतिशत बढ़कर 24,328.95 पर पहुंच गया.  विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली और सकारात्मक वैश्विक रुझानों ने भी बाजार धारणा को मजबूत किया. 

सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक ने सबसे अधिक 7.72 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की. इसके अलावा टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और मारुति भी उल्लेखनीय बढ़त हुई. हाल में तेज बढ़त के बाद बैंक शेयरों में बिकवाली देखी गई और एचडीएफसी बैंक 1.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ.

ये भी पढ़ें: सातवें आसमान पर पहुंचने के बाद अब सोने के दाम में भारी गिरावट, 24 अप्रैल को जानें अपने शहर के नए रेट्स



Source


Share

Related post

Sensex, Nifty settle with modest gains amid see-saw trade

Sensex, Nifty settle with modest gains amid see-saw…

Share Image used for representational purposes only. | Photo Credit: Reuters Equity benchmark indices Sensex and Nifty reversed…
MCap of four of top 10 valued firms jumps by ₹95,447 crore; Reliance biggest gainer

MCap of four of top 10 valued firms…

Share Image used for representation purposes only. File | Photo Credit: Reuters The combined market valuation of four…
लगातार दूसरे दिन गिरा बाजार, 466 अंक लुढ़क कर बंद सेंसेक्स, लेकिन इन शेयरों में उछाल

लगातार दूसरे दिन गिरा बाजार, 466 अंक लुढ़क…

Share Stock Market News: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को कमजोरी देखने को मिली. निजी बैंकों के शेयरों…