• June 25, 2023

अपने पोर्टफोलियो में चेक कर लें ये 30 स्टॉक, इस सप्ताह निवेशकों को करा देंगे कमाई

अपने पोर्टफोलियो में चेक कर लें ये 30 स्टॉक, इस सप्ताह निवेशकों को करा देंगे कमाई
Share

Share Market News: शेयर बाजार (Share Market) का मौजदा रिजल्ट सीजन डिविडेंड के लिहाज से शानदार साबित हो रहा है. हर सप्ताह दर्जनों कंपनियां एक्स-डिविडेंड (Ex-Dividend Stocks) हो रही हैं और अपने इन्वेस्टर्स को कमाने का मौका दे रही हैं. सोमवार 26 जून से शुरू हो रहा सप्ताह भी इस लिहाज से बढ़िया रहने वाला है, क्योंकि इस दौरान 30 कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं.

डिविडेंड स्टॉक (Dividend Stocks) ऐसे शेयरों को कहते हैं, जो अपने निवेशकों को ठीक-ठाक लाभांश का भुगतान करते हैं. वहीं एक्स-डिविडेंड डेट (Ex-Dividend Date) उस तारीख को कहते हैं, जिसके आधार पर कंपनियां डिविडेंड के लाभार्थी इन्वेस्टर्स तय करती है. अमूमन रिकॉर्ड डेट (Record Date) तक अगर आप किसी शेयर को खरीद लेते हैं तो आप डिविडेंड पाने के हकदार होते हैं. आइए जानते हैं कि इस सप्ताह किन-किन शेयरों से डिविडेंड वाली कमाई करने के मौके मिलने जा रहे हैं…

26 जून (सोमवार)

सप्ताह के पहले दिन टाटा कम्यूनिकेशंस लिमिटेड के शेयर एक्स डिविडेंड हो रहे हैं. यह कंपनी 21 रुपये का अंतिम लाभांश दे रही है. इसके अलावा तापरिया टूल्स के शेयर भी सोमवार को एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. इसने 77.5 रुपये का अंतिम लाभांश देने का ऐलान किया है.

27 जून (मंगलवार)

मंगलवार को एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों में अनंत राज, बॉम्बे ऑक्सीजन इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, सागरसॉफ्ट इंडिया लिमिटेड, सुप्रीम पेट्रोकेम लिमिटेड, सिलिकॉन रेंटल सॉल्यूशंस लिमिटेड, तंगमयिल ज्वेलरी लिमिटेड और वेलस्पन इंडिया लिमिटेड शामिल हैं. 

29 जून (गुरुवार)

सप्ताह के चौथे दिन एसकेएफ इंडिया लिमिटेड का शेयर एक्स डिविडेंड हो रहा है. यह कंपनी 40 रुपये पति शेयर की दर से डिविडेंड देने जा रही है. इसके लिए 29 जून ही रिकॉर्ड डेट है.

30 जून (शुक्रवार)

सप्ताह के अंतिम दिन एक्स-डिविडेंड होने वालों में कई बड़े नाम हैं. इस दिन एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, एलुफ्लूराइड लिमिटेड, बैंक ऑफ बड़ौदा, कैन फिन होम्स लिमिटेड, एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा, ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज, हाइटेक कॉरपोरेशन लिमिटेड, क्वांटल पेपर्स लिमिटेड, महाराष्ट्र स्कूटर्स, नीलकमल लिमिटेड, निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी, सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसिजन फॉर्जिंग्स, सिनजेनी इंटरनेशनल लिमिटेड, वैभव ग्लोबल लिमिटेड और वेलस्पन एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. इनके अलावा शुक्रवार के दिन बजाज समूह के कई शेयर बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व लिमिटेड, बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड और बजाज फाइनेंस भी एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: घर बैठे कर सकते हैं अमेरिकी बाजार में ट्रेड, ऐसे खरीदें एप्पल-गूगल के शेयर



Source


Share

Related post

नए फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन क्यों रहा शेयर बाजार में कोहराम, इन 4 बड़े फैक्टर्स ने किया काम

नए फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन क्यों रहा…

Share<p style="text-align: justify;">नए साल की शुरुआत शेयर बाजार के लिए बहुत खराब रही. निफ्टी जहां 1.5% टूटा तो…
ONGC के शेयर देने वाले हैं जोरदार मुनाफा! 52 फीसदी बढ़ सकती है कीमत

ONGC के शेयर देने वाले हैं जोरदार मुनाफा!…

Share अगर आप शेयर बाजार में दिलचस्पी रखते हैं, तो ONGC पर नज़र रखना जरूरी है. दरअसल, Jefferies…
इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट डूब गए ये म्यूचुअल फंड्स, कहीं आपने भी तो नहीं किया है निवेश

इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट डूब गए…

Share आज शेयर मार्केट में जबर्दस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला है और इसी दौरान इंडसइंड (INDUSIND) बैंक के…