• February 11, 2025

शेयर बाजार में ट्रेड वॉर के खौफ का साया, हुआ 9 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

शेयर बाजार में ट्रेड वॉर के खौफ का साया, हुआ 9 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
Share

Share Market: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट देखी गई. एक तरफ सेंसेक्स एक हजार अंक से ज्यादा गिर गया, वहीं निफ्टी 23,100 से नीचे बंद हुआ. भारतीय इक्विटी इंडेक्स में लगातार पांचवें सत्र में आई गिरावट की वजह बैंकिंग, ऑटो, मेटल और IT शेयरों की भारी बिकवाली है. इसके अलावा, रुपये में गिरावट और अमेरिकी ट्रेड पॉलिसी को लेकर निवेशकों पर दबाव बना हुआ है. 

लाल निशान पर बंद हुआ शेयर मार्केट 

मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 1,018 अंक या 1.32 परसेंट की गिरावट के साथ 76,293 पर आ गया. वहीं, एनएसई निफ्टी 310 अंक या 1.32 परसेंट गिरकर 23,071 पर बंद हुआ. आज स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में क्रमश: 3.45 परसेंट और 3 परसेंट की गिरावट के साथ सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए. इसी दौरान BSE में लिस्टेड सभी कंपनियों का टोटल मार्केट कैपिटल 9.3 लाख करोड़ रुपये घटकर 408.52 लाख करोड़ रुपये रह गया. 

इनके शेयरों में आई सबसे ज्यादा गिरावट

सबसे ज्यादा नुकसान एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों को हुआ. इनमें 2.1 परसेंट तक की गिरावट आई. इन शेयरों ने सेंसेक्स की कुल गिरावट में संयुक्त रूप से 235 अंक का योगदान दिया. 

क्यों शेयर बाजार में आई गिरावट?

शेयर बाजार में आज आई गिरावट के पीछे कई बड़ी वजहें हैं, जिनमें से एक है स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 25 परसेंट की दर से टैरिफ लगाना क्योंकि इससे ट्रेड वॉर का खतरा और भी बढ़ गया. इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जिरोम पावेल  आज 11 फरवरी को सीनेट बैंकिंग कमेटी और कल 12 फरवरी को हाउस फाइनेंशियल सर्विसेज पैनल (फाइनेंस कमेटी) के सामने गवाही देंगे, जिसे लेकर निवेशक दबाव में हैं.

दरअसल, यूएस फेडरल रिजर्व ने देश में बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए अपनी मॉनिटरी पॉलिसी में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करते हुए 4.25-4.5 परसेंट की दर पर बरकरार रखा, जबकि ट्रंप चाहते थे कि इंटरेस्ट रेट कम हो. इसे लेकर उनके और पावेल के बीच तनाव का माहौल है. इसी बीच, पावेल कांग्रेस में सांसदों के सामने आर्थिक दृष्टिकोण व हालिया मौद्रिक नीतियों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, जिसके बाद उनसे सवाल-जवाब का दौर शुरू होगा.  

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने इकोनॉमिक टाइम्स से बात करते हुए कहा, इस बीच निवेशकों को बाजार में संभावित उतार-चढ़ाव से राहत के लिए पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा से उम्मीद कर रहे हैं, वहीं आज अमेरिकी संसद में पावेल के रिपोर्ट पर भी सभी की नजरें रहेंगी. 

ये भी पढ़ें: 

8th Pay Commission पर आ गया बड़ा अपडेट! इस महीने होना है आयोग का गठन, जानें कब से होगा लागू?



Source


Share

Related post

कभी 30 रुपये था इस शेयर का भाव, आज 10000% उछलकर कर रहा ट्रेड, कंपनी ने अब किया बड़ा ऐलान

कभी 30 रुपये था इस शेयर का भाव,…

Share Multibagger Stock: कहा जाता है कि अगर आपके पास धैर्य है और किस्मत भी साथ दे, तो…
दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने PM मोदी, 8वें नंबर पर ट्रंप; रैंकिंग में बुरी तरह पिछड़े मेलोन

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने PM मोदी,…

Share प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार दुनिया के सामने अपना लोहा मनवाया है. वह एक बार फिर…
Ceasefire With Pakistan Was Bilateral Decision, MEA Tells Parliament, Rejects Trump’s Claims

Ceasefire With Pakistan Was Bilateral Decision, MEA Tells…

Share Last Updated:July 26, 2025, 04:04 IST Minister of state for external affairs Kirti Vardhan Singh categorically denied…