• September 13, 2024

मुनाफावसूली के दबाव में ऑल टाइम हाई से फिसला बाजार, 150 अंक गिरकर खुला सेंसेक्स

मुनाफावसूली के दबाव में ऑल टाइम हाई से फिसला बाजार, 150 अंक गिरकर खुला सेंसेक्स
Share

Share Market Opening 13 September: एक दिन पहले नए ऐतिहासिक उच्च स्तर का रिकॉर्ड बनाने के बाद आज शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार पर मुनाफावसूली का दबाव दिख रहा है. दोनों प्रमुख घरेलू शेयर सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत हल्की गिरावट में की है.

सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा के नुकसान में खुला. निफ्टी की शुरुआत भी करीब 25 अंक के घाटे में हुई. सुबह 9:20 बजे सेंसेक्स लगभग 120 अंक गिरा हुआ था और 82,850 अंक से नीचे कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स करीब 40 अंक के नुकसान में 25,350 अंक के पास था.

बाजार खुलने से पहले मिले ऐसे संकेत

घरेलू बाजार में कारोबार शुरू होने से पहले इस बात के संकेत मिल रहे थे कि एक दिन पहले का मोमेंटम बरकरार रह सकता है. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स करीब 130 अंक से फायदे में 83,100 अंक के पास कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी लगभग 42 अंक के फायदे में 25,430 अंक के पार निकला हुआ था. बाजार खुलने से पहले सुबह गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा लगभग 56 अंक के प्रीमियम के साथ 25,390 अंक पर कारोबार कर रहा था. हालांकि बाजार खुलने के साथ ही लाल निशान में चला गया.

नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

इससे पहले गुरुवार को घरेलू बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई थी और बाजार नए शिखर को छूने में कामयाब रहा था. कल के कारोबार में सेंसेक्स 1,439.55 अंक (1.77 फीसदी) की जबरदस्त तेजी के साथ 82,962.71 अंक पर बंद हुआ था. उससे पहले इंट्राडे में सेंसेक्स ने 83,116.19 अंक के नए ऑल टाइम हाई लेवल को छू दिया था.

निफ्टी50 इंडेक्स ने भी बनाया रिकॉर्ड

उसी तरह एनएसई के निफ्टी50 इंडेक्स में भी शानदार तेजी आई थी. निफ्टी50 कारोबार समाप्त होने के बाद 470.45 अंक (1.89 फीसदी) की जबरदस्त तेजी लेकर 25,388.90 अंक पर बंद हुआ था. दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी ने 25,433.35 अंक का नया ऑल टाइम हाई लेवल छू दिया था.

बढ़त में हैं वैश्विक शेयर बाजार

अमेरिकी बाजार में गुरुवार को तेजी आई थी. वॉल स्ट्रीट पर डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.58 फीसदी के फायदे में रहा था. एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.75 फीसदी की और टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक में 1 फीसदी की तेजी आई थी. आज एशियाई बाजार में मिला-जुला रुख दिख रहा है. जापान का निक्की 0.43 फीसदी, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.58 फीसदी लुढ़का हुआ है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी और कोस्डैक फ्लैट है. हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स आज तेजी में शुरुआत के संकेत दे रहा है.

शुरुआती कारोबार में बड़े शेयरों का हाल

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर करीब 20 शेयर नुकसान में हैं. टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 1-1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. दूसरी ओर एशियन पेंट्स 1.65 फीसदी गिरा हुआ है. महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, इंफोसिस जैसे शेयर भी शुरुआती कारोबार में निगेटिव जोन में गिरे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में चल रहा फ्रॉड, डिस्काउंट पर स्टॉक देने के नाम पर धोखाधड़ी, एनएसई ने किया अलर्ट



Source


Share

Related post

फ्लिपकार्ट में प्रोडक्ट मैनेजर और ग्रो खड़ा बन गए अरबपति, कौन हैं किसान के बेटे ललित केशरे

फ्लिपकार्ट में प्रोडक्ट मैनेजर और ग्रो खड़ा बन…

Share Grow Co-founder Lalit Keshare: Groww के फाउंडर ललित केशरे की सफलता की कहानी आज हर जगह चर्चा…
इन 4 शेयरों ने बरसाए पैसे, 200 रुपये से भी कम कीमत वाले स्टॉक ने दिए 3400% से ज्यादा रिटर्न

इन 4 शेयरों ने बरसाए पैसे, 200 रुपये…

Share Multibagger Stocks: शेयर बाजार में निवेश करने वाले हर निवेशक का सपना होता है कि उसका पैसा…
Stock Market Updates: GIFT Nifty Hints At Positive Start Amid Mixed Global Cues

Stock Market Updates: GIFT Nifty Hints At Positive…

Share Last Updated:November 10, 2025, 09:16 IST Indian equity benchmarks Sensex and Nifty are set for a positive…