• June 23, 2024

सोनाक्षी-जहीर की शादी पर आया पापा शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन, बोले- ‘मेरी बेटी जहीर के साथ…’

सोनाक्षी-जहीर की शादी पर आया पापा शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन, बोले- ‘मेरी बेटी जहीर के साथ…’
Share

Shatrughan Sinha on Sonakshi Zaheer Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने आज अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर ली है. सोनाक्षी और जहीर ने रजिस्टर्ड मैरिज कर ली है. शादी रजिस्टर्ड करने के समय सोनाक्षी का परिवार और जहीर का परिवार वहां शामिल रहा. इनके अलावा कुछ करीबी लोग भी इसके गवाह बने.

सोनाक्षी और जहीर के रजिस्टर्ड मैरिज के समय शत्रुघ्न सिन्हा खुश नजर आ रहे थे. बाद में उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. उन्होंने बताया कि वो कैसा महसूस कर रहे हैं और उन्होंने नये जोड़े को हमेशा साथ रहने का आशीर्वाद भी दिया.


सोनाक्षी जहीर की शादी पर क्या बोले शत्रुघ्न सिन्हा?

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और आसनसोल से टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की इकलौती बेटी सोनाक्षी सिन्हा आज शादी के बंधन में बंध गई हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने खुलकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘हर पिता इस पल का इंतजार करता है और जब उसकी बेटी को उसके चुने हुए इंसान को सौंप दिया जाता है. मेरी बेटी जहीर के साथ सबसे ज्यादा खुश है ये मेरे लिए अहम बात है और भगवान उनकी जोड़ी को सलामत रखे.’

बता दें, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की रजिस्टर्ड 23 जून की शाम हुई. मुंबई के बांद्रा में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल दोनों के परिजनों और कुछ खास दोस्तों के बीच सोनाक्षी-जहीर ने सिविल मैरिज यानी 1954 के स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अपनी शादी दर्ज कराई है. अब मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया है जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज शामिल हुए हैं.

यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha Wedding: जहीर इकबाल की दुल्हन बनीं सोनाक्षी सिन्हा, पहली तस्वीर आई सामने, खुश दिखे शत्रुघ्न सिन्हा, बांटी मिठाई




Source


Share

Related post

नवाजुद्दीन की बेटी शोरा की 10 खूबसूरत तस्वीरें, देखकर याद आ जाएगी ऐश्वर्या राय

नवाजुद्दीन की बेटी शोरा की 10 खूबसूरत तस्वीरें,…

Share नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आलिया सिद्दीकी से शादी की थी. लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं. ये…
पाकिस्तानी इवेंट में जा रहे थे कार्तिक आर्यन? FWICE की चेतावनी के बाद दी सफाई

पाकिस्तानी इवेंट में जा रहे थे कार्तिक आर्यन?…

Share बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को लेकर ऐसी खबरें थीं कि वो पाकिस्तानी इवेंट ‘आजादी उत्सव’ में बतौर…
बेटी को जन्म देने के बाद से बीमार हैं ‘दृश्यम’ फेम इशिता दत्ता, बेटे वायु की भी तबीयत खराब

बेटी को जन्म देने के बाद से बीमार…

Share दृश्यम एक्ट्रेस इशिता दत्ता हाल ही में एक बेटी की मां बनी हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने…