- May 8, 2025
पाकिस्तान के सपोर्ट में बोल रहे लोगों को शिखर पहाड़िया ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Shikhar Paraiya on Pahalgam Attack After Operation Sindoor: स्काई फोर्स एक्टर वीर पहाड़िया के भाई और जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर उनसे सवाल पूछने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने इस आतंकी हमले में पाकिस्तान की इन्वॉल्वमेंट और ऑपरेशन सिंदूर पर भी बोला है.
दरअसल शिखर पहाड़िया ने उन लोगों को जवाब दिया है जिन्होंने शिखर पहाड़िया से सवाल खड़े किए थे कि उनके पास पहलगाम टेरर अटैक को लेकर पाकिस्तान के शामिल होने के क्या सबूत हैं. साथ ही, उन्हें भी जवाब दिया है जो उनसे इंडियन फोर्सेज की तारीफ करने पर सवाल कर रहे थे.
दरअसल शिखर पहाड़िया ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडियन फाइटर जेट की फोटो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर जगह दी थी. जिसके बाद उनके पास ऐसे बेतुके सवाल आने लगे. इनसे नाराज होकर शिखर पहाड़िया ने लंबा जवाब दिया है. इस जवाब में उन्होंने फैक्ट्स भी दिए हैं.
पहलगाम हमले पर सबूत मांगने वालों पर टूटकर बरसे शिखर पहाड़िया
शिखर पहाड़िया ने उनसे ऐसे बेतुके सवाल पूछने वालों को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल से पोस्ट कर लिखा है, ”जो भी लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं और मेरी ओर से इंडियन आर्म्ड फोर्सेज की तारीफ करने पर सवाल कर रहे हैं. साथ ही, जो मुझसे पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत मांग रहे हैं. उन्हें मैं गुस्से में नहीं, बल्कि फैक्ट्स के साथ जवाब देना चाहता हूं.”
इसके आगे शिखर ने लिखा, ”पहलगाम कोई मिलिट्री पोस्ट नहीं है. ये एक ऐसा शांति वाला टूरिस्ट प्लेस था जहां फैमिलीज मरने के लिए नहीं बल्कि खुशी की तलाश में आए थे. इसके बावजूद यहां 26 मासूम भारतीयों की बेरहमी से मार दिया गया. न उनके पास कोई हथियार था और न ही उन्होंने किसी को उकसाया था. ये कोई प्रतिरोध नहीं था. ये पूरी तरह से नफरत से प्रेरित नरसंहार था.”
शिखर पहाडिया ने दिए सवाल पूछने वालों को सबूत
शिखर पहाड़िया का जवाब यहीं पर खत्म नहीं हुआ. उन्होंने पहलगाम हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता से जुड़े फैक्ट्स भी शेयर किए. उन्होंने लिखा, ”हमला लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद ने किया था जिन्हें पाकिस्तान की आईएसआई की ओर से मदद दी जाती है. दो आतंकी पाकिस्तानी थी और एक पूर्व अर्धसैनिक बल का अधिकारी था.”
इसके बाद शिखर ने सवाल पूछते हुए लिखा- ‘भारत की ओर से त्वरित कार्रवाई करने के बाद पाकिस्तान ने क्या किया? उन्होंने जैश-ए-मोहम्मद के हेड मसूद अजहर की सुरक्षा बढ़ा दी. ये वही है जिसे संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी करार दिया है और वो अब भी बहावलपुर में आईएसआई और पाकिस्तानी सेना के संरक्षण में खुलेआम घूम रहा है. पाकिस्तान ने आतंकवाद की निंदा करने के बजाय उन्हें संरक्षण दिया.’
सबूत पर सबूत देते गए शिखर पहाड़िया
शिखर ने एक के बाद एक करके पाकिस्तान में चल रही आतंकी गतिविधियों के सबूत भी दिए उन्होंने ये भी लिखा-
- हमें नहीं भूलना चाहिए कि ओसामा बिन लादेन एबटाबाद में एक मिलिट्री बेस के पास पाया गया था.
- हाफिज सईद ने पाकिस्तन के संरक्षण में रहते हुए नफरती रैलियों कीं.
- संयुक्त राष्ट्र और FATF ने बार-बार चेतावनी दी है कि पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह है.
शिखर ने ऑपरेशन सिंदूर पर रखा अपना पक्ष
शिखर ने पाकिस्तान पर की गई भारत की कार्रवाई को नफरत से भरा नहीं बल्कि गुस्सा बताया. उन्होंने लिखा कि ये रोती हुई मांओं का दर्द और बच्चों को अनाथ होते, शांति को बार-बार बिखरते देखने का दर्द है.
उन्होंने पाकिस्तान पर गुस्सा जाहिर करते हुए आगे लिखा- अशांति फैलाने वाले लोग वर्दी पहनकर झूठे घमंड में झंडे लहराते हैं.
पाकिस्तानी लोगों की हालत पर दुख भी जताया
शिखर ने पाकिस्तानी लोगों की हालत पर दुख जताते हुए ये भी लिखा कि उन्हें उनके लिए बुरा लग रहा है क्योंकि उन्हें चुप करा दिया गया और गुमराह किया गया. लेकिन हमारा गुस्सा गलत नहीं है. ये पाकिस्तान ने दिलाया है. और ये पाकिस्तान की आम जनता के लिए बिल्कुल भी नहीं है. हम तो कभी भाई थे. ये गुस्सा उन लोगों के लिए है जो वहां के लोगों को नफरत की ओर धकेलते हैं.
शिखर आगे लिखते हैं- कि इन लोगों ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था तबाह कर दी और वहां के लोगों की शांति भी लूट ली और पाकिस्तान की आम जनता को इसका एहसास भी नहीं है.
‘भारत सब कुछ याद रखता है’
शिखर ने आगे ये भी लिखा- इंडिया याद रखता है और उठकर जवाब देता है. हमने बहुत लंबे समय से बड़े भाई की भूमिका निभाई है लेकिन जब आतंक कोई बैज पहनकर खुद को शक्ति कहेगा तो हम चुप नहीं रहेंगे.”
शिखर ने आगे गुस्से में लिखा- आप खून बहाकर उससे इनकार नहीं कर सकते, और अब तो बिल्कुल भी नहीं. जय हिंद
पाक की जमीन पर पल रहे आतंकी ठिकानों को किया गया है तबाह
बता दें कि पहलगाम में हुए कायराना हमले के 15 दिन बाद 6-7 मई की दरमियानी रात को भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया है.