- February 21, 2023
‘मैं गिरता फिर उठता, भले मर जाता, लेकिन मैदान छोड़कर ना जाता’, अख्तर ने शाहीन पर साधा निशाना
Shoaib Akhtar On Shaheen Afridi: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी, लेकिन टीम खिताब नहीं जीत सकी थी. टीम के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर को अभी तक ये हार हजम नहीं हुई है. फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. अब उस फाइनल को याद कर शोएब अख्तर ने टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी पर निशाना साधा है.
फाइनल मैच मे शाहीन अफरीदी अपने घुटने की चोट के चलते 2.1 ओवर गेंदबाजी ही कर पाए थे और फिर वो मैदान से बाहर चले गए थे. शोएब अख्तर ने शाहीन अफरीदी की इसी बात को मुद्दा बनाया है. अख्तर ने कहा कि उस वक़्त मैं गिरता, फिर उठता, भले मर जाता लेकिन मैदान नहीं छोड़ता.
बाकी के 2 ओवर ज़रूर फेंकता: शोएब अख्तर
अख्तर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “टी20 वर्ल्ड कप में अगर मैं शाहीन अफरीदी की जगह होता तो कभी घुटने नहीं टेकता. घुटने तो बाद में भी ठीक हो जाते, लेकिन वो मौका फिर कभी वापस नहीं आएगा. मैं उस वक़्त इंजेक्शन लेता, दर्द की दवा लेता लेकिन बाकी के 2 ओवर ज़रूर फेंकता. मैं नीचे गिरता, फिर उठता. फिर से गिरता, फिर उठता, लेकिन गेंदबाज़ी ज़रूर करता.”
उन्होंने आगे कहा, “लोग कहते कि तुम खत्म हो जाओगा. घुटना टूट जाएगा. मर जाओगे. इस पर मैं कहता कि इस वक़्त मर जाना ज़्यादा अच्छा है, लेकिन वर्ल्ड कप हाथ से नहीं जाना चाहिए. उस वक़्त मैं पाकिस्तान का नेशनल हीरो और सबसे बड़ा सेलिब्रिटी बन जाता.”
अब तक ऐसा रहा शाहीन अफरीदी का अंतर्राष्ट्रीय करियर
शाहीन अफरीदी ने अब तक पाकिस्तान के लिए कुल 25 टेस्ट, 32 वनडे और 47 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 24.87 की औसत से 99 विकेट, वनडे में 23.87 की औसत से 62 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 22.38 की औसत से 58 विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें…