• October 30, 2025

टीम इंडिया को बड़ा झटका! भारतीय टीम से बाहर हुए श्रेयस अय्यर, साउथ अफ्रीका सीरीज से होंगे OUT

टीम इंडिया को बड़ा झटका! भारतीय टीम से बाहर हुए श्रेयस अय्यर, साउथ अफ्रीका सीरीज से होंगे OUT
Share


टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के फैंस के लिए बुरी खबर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में चोटिल हुए अय्यर अब कम से कम दो महीने तक मैदान से दूर रहेंगे. रेवस्पोर्ट्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर को पूरी तरह फिट होकर वापसी करने में करीब आठ हफ्ते का समय लग सकता है. इसका मतलब है कि वह न सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज, बल्कि न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में होने वाली वनडे सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं.

कैच लेते वक्त लगी गंभीर चोट

25 अक्टूबर को सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे के दौरान श्रेयस अय्यर फील्डिंग कर रहे थे. मैच के दौरान उन्होंने एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के लिए डाइव लगाई, लेकिन इसी दौरान उनके पेट में गंभीर चोट लग गई. शुरुआत में यह सामान्य लगी, लेकिन बाद में उनकी हालत बिगड़ती गई. तुरंत उन्हें सिडनी के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पता लगाया कि अय्यर की तिल्ली (spleen) में चोट आई है और आंतरिक रक्तस्राव (internal bleeding) हुआ है.

हो चुकी है मेडिकल सर्जरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर को इंटरवेंशनल ट्रांस-कैथेटर एम्बोलाइजेशन (TCE) नाम की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. यह एक मेडिकल प्रोसिजर है जिसमें धमनी में एक पतली ट्यूब डालकर रक्तस्राव को रोका जाता है. यह सर्जरी इमेज कंट्रोल के तहत की जाती है ताकि शरीर में किसी और हिस्से पर असर न पड़े. डॉक्टरों की मेहनत और तेज इलाज के चलते अब अय्यर की हालत स्थिर बताई जा रही है.

BCCI ने दी अपडेट

28 अक्टूबर को बीसीसीआई ने उनकी चोट पर बयान जारी करते हुए कहा, “श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर को तीसरे वनडे के दौरान पेट में गंभीर चोट लगी थी. उनकी चोट की तुरंत पहचान कर ली गई और रक्तस्राव रोकने का इलाज सफलतापूर्वक कर लिया गया है. उनकी हालत अब बेहतर है और उन्हें डॉक्टरों की देख-रेख में रखा गया है.”

बीसीसीआई ने यह भी बताया कि उनकी मेडिकल टीम सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के संपर्क में है और श्रेयस की रिकवरी पर लगातार नजर रखी जा रही है. 



Source


Share

Related post

फिट या अनफिट? भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर की चोट पर आया बड़ा अपडेट

फिट या अनफिट? भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से पहले…

Share भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर की चोट पर अपडेट आया है. सिडनी में खेले गए…
‘Woh saatva over daal raha hai!’: Stump mic captures Rohit Sharma’s hilarious chat with Shreyas Iyer – watch video | Cricket News – The Times of India

‘Woh saatva over daal raha hai!’: Stump mic…

Share ADELAIDE, AUSTRALIA – OCTOBER 23: Shreyas Iyer of India celebrates making his half century with Rohit Sharma…
First player from Jammu & Kashmir to represent India, Parvez Rasool  announces retirement from cricket | Cricket News – The Times of India

First player from Jammu & Kashmir to represent…

Share Parvez Rasool (TOI Photo) MUMBAI: Parvez Rasool, the first player from Jammu & Kashmir to represent India…