• January 15, 2024

इंग्लैंड के गेंदबाजों का दम निकालेंगे श्रेयस अय्यर, टेस्ट सीरीज के लिए बनाया स्पेशल प्लान

इंग्लैंड के गेंदबाजों का दम निकालेंगे श्रेयस अय्यर, टेस्ट सीरीज के लिए बनाया स्पेशल प्लान
Share


<p style="text-align: justify;">IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रेयस अय्यर को लेकर सवालिया निशान लगा हुआ है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अय्यर दोनों ही टेस्ट मैचों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ अय्यर कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने खास प्लान भी बनाया है. श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ अटैक करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर तैयारी के लिए रणजी मैच में भी हिस्सा ले रहे हैं. क्रिकबज से बात करते हुए अय्यर ने कहा, ”चाहे किसी भी स्थिति हो मैं अटैकिंग क्रिकेट खेलने वाला हूं. जब आप नेगेटिव बॉलिंग करते हो, सेफ जोन में ही गेंदबाजी करने लगते है तो आपको रन बनाने के लिए रिस्क लेना ही पड़ता है. मेरा माइंड क्लियर है और मैं इसी प्लान के साथ आगे बढूंगा. चाहे स्थिति कैसी भी हो मैं रन बनाने की पूरी कोशिश करूंगा.”</p>
<p style="text-align: justify;">अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में भी श्रेयस अय्यर को खेलने का मौका नहीं मिला. बीसीसीआई चाहता है कि अय्यर का ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर रहे. इसलिए अय्यर को प्रैक्टिस के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए भेजा गया है. हालांकि अय्यर को मिडिल ऑर्डर स्लॉट में केएल राहुल से चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अय्यर के पास आखिरी मौका</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पिछले एक साल में अय्यर को टेस्ट क्रिकेट में जगह पक्की करने का मौका दिया जा रहा है. टीम मैनेजमेंट अब अंजिक्य रहाणे से आगे बढ़ चुका है और नंबर 5 के लिए श्रेयस अय्यर को तैयार किया जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल हुई टेस्ट सीरीज में अय्यर ने इस पोजिशन पर अच्छा खेल भी दिखाया. लेकिन बाद में चोटिल होने की वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था.</p>
<p style="text-align: justify;">अब अय्यर के पास टीम में जगह पक्की करने का यह बेहतरीन मौका है. अगर अय्यर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो फिर टीम इंडिया उनसे भी आगे बढ़ सकती है.</p>


Source


Share

Related post

Delhi Police makes security arrangements for Team India’s arrival | Cricket News – Times of India

Delhi Police makes security arrangements for Team India’s…

Share NEW DELHI: With the T20 World Cup title winning Indian cricket team set to arrive in the…
“Victory Is As Much Yours As It’s Mine”: Virat Kohli’s Heartfelt Post For Anushka Sharma After India’s T20 World Cup Triumph | Cricket News

“Victory Is As Much Yours As It’s Mine”:…

Share Virat Kohli (left) and Anushka Sharma.© Instagram Stylish Indian batter Virat Kohli shared a heartfelt…
Team India to get Rs. 125 crore for winning ICC T20 World Cup 2024, announces Jay Shah | Cricket News – Times of India

Team India to get Rs. 125 crore for…

ShareNEW DELHI: BCCI secretary Jay Shah on Saturday praised India’s title win in the T20 World Cup, stating…