- January 12, 2024
भारत की प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं होते शुभमन गिल! गावस्कर ने कर दिया बड़ा दावा
Shubman Gill, Indian Cricket Team: शुभमन गिल भारत के उन बैटर्स में शुमार हैं, जो तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. इन दिनों अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में भी गिल भारतीय टीम का हिस्सा हैं. मोहाली में खेले गए सीरीज़ के पहले मुकाबले में गिल को भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, लेकिन वे सिर्फ 12 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए थे. अब भारत के पूर्व खिलाड़ी रोहन गावस्कर ने कहा कि गिल भारत की टी20 टीम की प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं होते हैं.
पहले टी20 में भारत की अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद रोहन गावस्कर ने ‘क्रिकबज’ से बात करते हुए कहा, “शुभमन गिल ज़ाहिर तौर पर क्वालिटी प्लेयर हैं. लेकिन मौजूदा चीज़ों में, यशस्वी खेलेंगे. जब विराट आएंगे, तब वह खेलेंगे. आपको लगता है कि मौजूदा वक़्त में गिल का प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल होगा.”
इसके अलावा रोहन ने इस साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बताया कि किन तीन खिलाड़ियों को वो भारतीय स्क्वॉड में देखना चाहेंगे. मेरे लिए तीन खिलाड़ी निश्चित होने चाहिए- सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल. मैं सिर्फ स्क्वॉड नहीं, प्लेइंग इलेवन के लिए कह रहा हूं.” अब देखना दिलचस्प होगा की सिलेक्टर्स टी20 वर्ल्ड कप के लिए किन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका देते हैं.
अब तक ऐसा रहा गिल का अंतर्राष्ट्रीय करियर
बता दें कि गिल ने जनवरी, 2023 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था, जब से लेकर अब तक वो 14 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिनकी 14 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 25.76 की औसत और 147.57 के स्ट्राइक रेट से 335 रन स्कोर किए हैं. इस दौरान उनके बल्ल से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला है.
ये भी पढ़ें…
IND vs ENG: मोहम्मद शमी और ईशान किशन टेस्ट टीम से हुए बाहर, इस स्टार बैटर को मिला मौका