• April 10, 2023

सिब्लिंग्स डे पर आथिया शेट्टी ने भाई अहान शेट्टी के साथ शेयर की अनसीन तस्वीर

सिब्लिंग्स डे पर आथिया शेट्टी ने भाई अहान शेट्टी के साथ शेयर की अनसीन तस्वीर
Share

Athiya Shetty Share Brother Ahan Pics: सुनील शेट्टी की बेटी और  बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने इस साल की शुरुआत में ग्रैंड वेडिंग की थी. कपल की वेडिंग एक इंटीमेट सेरेमनी थी जिसमें क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए थे. हालांकि इस दौरान शेट्टी और राहुल की फैमिली ने जमकर एंजॉय किया. कई मौकों पर अथिया और उनके भाई अहान की बॉन्डिंग भी नजर आईं. वहीं सिब्लिंग्स डे के मौके पर अथिया ने अपने प्यारे भाई के साथ अपनी शादी की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है.

अथिया ने भाई अहान के साथ शेयर की अनसीन तस्वीर
अथिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने भाई अहान शेट्टी के साथ अपने वेडिंग एल्बम से एक अनसीन तस्वीर शेयर की है.  ये तस्वीर उस समय की है जब दुल्हन के जोड़े में सजीं अथिया अपने भाई का हाथ थामे मंडप तक जा रही थीं. हालांकि भाई-बहनों की इस तस्वीर में इनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है क्योंकि फोटो बैक से ली गई थी. अथिया ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए लिखा प्यारा सा कैप्शन भी लिखा. उन्होंने लिखा, “हमेशा मुझे रास्ता दिखाते रहो हो.”


अथिया-अहान की तस्वीर पर सेलेब्स ने बरसाया प्यार
सिब्लिंग्स डे पर शेयर की गई अहान के साथ अथिया की अनदेखी शादी की तस्वीर पर कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस वाणी कपूर, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने फोटो को लाइक किया है.

अथिया और केएल ने 23 जनवरी को की थी शादी
बता दें कि अथिया और केएल राहुल ने कई सालों डेटिंग करे के बाद शादी की थी. एक्टर सुनील शेट्टी के खंडाला घर में हाल ही में कपल ने सात फेरे लिए थे. 23 जनवरी को अपने वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए हीरो (2015) के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अथिया ने एक महीन एम्ब्रायडरी वाला पिंक कलर का लहंगा पहना था. इस जोड़े ने अपने वेडिंग बैश से बाद में कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी.

ये भी पढ़ें:-‘अंकल थोड़ी तो मर्यादा रखो’…मौनी रॉय-सोनम बाजवा के साथ शर्टलेस होकर डांस करने पर ट्रोल हुए Akshay Kumar

 




Source


Share

Related post

DRAMA! Jasprit Bumrah has heated exchange with Sam Konstas, India skipper then glares him down – Watch | Cricket News – Times of India

DRAMA! Jasprit Bumrah has heated exchange with Sam…

Share NEW DELHI: The opening day of the fifth and final Test at the Sydney Cricket Ground was…
When Abhishek Bachchan prompted Indian hockey player to address Anushka Sharma as ‘didi’ in front of Virat Kohli | – Times of India

When Abhishek Bachchan prompted Indian hockey player to…

Share Virat Kohli and Anushka Sharma have always shown their deep love for each other since their marriage…
टीम इंडिया को भारी न पड़ जाए रोहित शर्मा की ये गलती? फैंस का भी जमकर फूटा गुस्सा

टीम इंडिया को भारी न पड़ जाए रोहित…

Share Rohit Sharma opening IND vs AUS 4th Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा…