• April 10, 2023

सिब्लिंग्स डे पर आथिया शेट्टी ने भाई अहान शेट्टी के साथ शेयर की अनसीन तस्वीर

सिब्लिंग्स डे पर आथिया शेट्टी ने भाई अहान शेट्टी के साथ शेयर की अनसीन तस्वीर
Share

Athiya Shetty Share Brother Ahan Pics: सुनील शेट्टी की बेटी और  बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने इस साल की शुरुआत में ग्रैंड वेडिंग की थी. कपल की वेडिंग एक इंटीमेट सेरेमनी थी जिसमें क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए थे. हालांकि इस दौरान शेट्टी और राहुल की फैमिली ने जमकर एंजॉय किया. कई मौकों पर अथिया और उनके भाई अहान की बॉन्डिंग भी नजर आईं. वहीं सिब्लिंग्स डे के मौके पर अथिया ने अपने प्यारे भाई के साथ अपनी शादी की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है.

अथिया ने भाई अहान के साथ शेयर की अनसीन तस्वीर
अथिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने भाई अहान शेट्टी के साथ अपने वेडिंग एल्बम से एक अनसीन तस्वीर शेयर की है.  ये तस्वीर उस समय की है जब दुल्हन के जोड़े में सजीं अथिया अपने भाई का हाथ थामे मंडप तक जा रही थीं. हालांकि भाई-बहनों की इस तस्वीर में इनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है क्योंकि फोटो बैक से ली गई थी. अथिया ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए लिखा प्यारा सा कैप्शन भी लिखा. उन्होंने लिखा, “हमेशा मुझे रास्ता दिखाते रहो हो.”


अथिया-अहान की तस्वीर पर सेलेब्स ने बरसाया प्यार
सिब्लिंग्स डे पर शेयर की गई अहान के साथ अथिया की अनदेखी शादी की तस्वीर पर कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस वाणी कपूर, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने फोटो को लाइक किया है.

अथिया और केएल ने 23 जनवरी को की थी शादी
बता दें कि अथिया और केएल राहुल ने कई सालों डेटिंग करे के बाद शादी की थी. एक्टर सुनील शेट्टी के खंडाला घर में हाल ही में कपल ने सात फेरे लिए थे. 23 जनवरी को अपने वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए हीरो (2015) के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अथिया ने एक महीन एम्ब्रायडरी वाला पिंक कलर का लहंगा पहना था. इस जोड़े ने अपने वेडिंग बैश से बाद में कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी.

ये भी पढ़ें:-‘अंकल थोड़ी तो मर्यादा रखो’…मौनी रॉय-सोनम बाजवा के साथ शर्टलेस होकर डांस करने पर ट्रोल हुए Akshay Kumar

 




Source


Share

Related post

IND vs ENG: Sanjay Manjrekar warns KL Rahul ahead of 2nd Test – ‘Can’t be a one-hundred wonder’ | Cricket News – Times of India

IND vs ENG: Sanjay Manjrekar warns KL Rahul…

Share KL Rahul of India scored a ton in the third innings vs England (Image by Gareth Copley/Getty…
‘Two good’: Sanjiv Goenka lauds Rishabh Pant’s aggression, gives special mention to KL Rahul | Cricket News – Times of India

‘Two good’: Sanjiv Goenka lauds Rishabh Pant’s aggression,…

Share Rishabh Pant and KL Rahul (Getty Images) NEW DELHI: Lucknow Super Giants owner Sanjiv Goenka took to…
राहुल पर वाइफ आथिया शेट्टी ने यूं लुटाया प्यार, इंग्लैंड में स्पेशल सेंचुरी पर दिया खास रिएक्शन

राहुल पर वाइफ आथिया शेट्टी ने यूं लुटाया…

Share KL Rahul’s Wife Athiya Shetty Reacts After His Century: भारतीय ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के…