• June 12, 2023

सिद्धार्थ को छोड़ कियारा ने इस एक्टर के साथ री-क्रिएट किया शादी का सीन, फिर डिलीट किया पोस्ट!

सिद्धार्थ को छोड़ कियारा ने इस एक्टर के साथ री-क्रिएट किया शादी का सीन, फिर डिलीट किया पोस्ट!
Share

SatyaPrem Ki Katha Shooting Pics: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों अपनी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (SatyaPrem Ki Katha) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में कियारा ने फिल्म के गाने ‘आज के बाद तू मेरी रहना’ की शूटिंग से एक अनदेखी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. जिसमें वो दुल्हन बनी फिल्म के हीरो यानी कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ पोज दे रही हैं. लेकिन जैसी ही एक्ट्रेस ने ये तस्वीर शेयर की तो फैंस ने कमेंट की झड़ी लगाते हुए सिद्धार्थ के बारे में सवाल करने शुरू कर दिए थे. जिसके बाद कियारा ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है.

कियारा की डिलीटिड पोस्ट को फैनपेज ने किया शेयर
वहीं अब कार्तिक आर्यन के फैनपेज पर दो तस्वीरें शेयर की गई हैं. जिसमें से एक तस्वीर में कियारा व्हाइट लहंगे में दुल्हन बनकर कार्तिक आर्यन के साथ शादी के मंडप पर बैठी हुई हैं. तस्वीर में दोनों एक दूसरे को देखकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में कार्तिक ने कियारा को गोद में उठाया हुआ है और दोनों खिलखिलाते हुए कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं


कियारा ने लिखी थी कैप्शन में ये बात
कियारा आडवाणी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कियारा ने लिखा था कि – ‘आज के बाद तू मेरी रहना.. आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. इस गाने को इतना प्यार देने के लिए..’ बता दें कि फिल्म का ये गाना फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. गाने के लिरिक्स मनन भारद्वाज ने लिखे हैं और तुलसी कुमार के साथ मिलकर गाने को अपनी सुरीली आवाज भी दी.


29 जून को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि कियारा और कार्तिक आर्यन की ये फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून को थिएटर में रिलीज में रिलीज होने वाली है. फिल्म में इन दोनों के अलावा सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंदेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तलसानिया भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.  

यह भी पढ़ें-

SRK से फैन ने पूछा..’सारा काम भाभी जी आपसे कराती हैं?’ तो शाहरुख खान ने दिया ऐसा जवाब कि आपकी हंसी नहीं रुकेगी




Source


Share

Related post

Nora Fatehi Roasts Kartik Aaryan About His Many Relationships, “Koi Hai Jisko Aapne Date Nahi Kiya?”

Nora Fatehi Roasts Kartik Aaryan About His Many…

Share New Delhi: Kartik Aaryan’s relationship rumours stole the spotlight at the IIFA 2025, held at Jaipur on…
डिप्टी सीएम दिया कुमारी से करीना तक, आईफा के ग्रीन कार्पेट पर दिखा स्टार्स का जलवा

डिप्टी सीएम दिया कुमारी से करीना तक, आईफा…

Share बॉलीवुड की सुपर वाइव्स यानि नीलम कोठारी, महीप कपूर और सीमा सजदेह भी आईफा में शामिल होने…
Priyanka Chopra’s Mom Madhu Says Being In Malti’s Life Is Honour: ‘Bachche Appointment Leke Maa Baap…’ – News18

Priyanka Chopra’s Mom Madhu Says Being In Malti’s…

Share Last Updated:March 08, 2025, 00:24 IST Madhu Chopra says being Malti Marie’s grandmother is a privilege, praising…