• September 13, 2023

कभी बने सलमान के ‘भाई’ तो कभी आमिर की ‘जान’, क्या आपको पता हैं सिद्धार्थ निगम के ये किस्से

कभी बने सलमान के ‘भाई’ तो कभी आमिर की ‘जान’, क्या आपको पता हैं सिद्धार्थ निगम के ये किस्से
Share

Siddharth Nigam Unknown Facts: 13 सितंबर 2000 के दिन उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में जन्मे सिद्धार्थ निगम किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने बेहद कम उम्र में ही एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी. इसके अलावा वह जिम्नास्टिक प्लेयर भी हैं और नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको सिद्धार्थ की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 

‘धूम’ मचाकर सिनेमा की दुनिया में आए थे सिद्धार्थ

बता दें कि सिद्धार्थ निगम ने बेहद कम उम्र में ही अपने पिता को गंवा दिया था. उनके बड़े भाई अभिषेक निगम भी एक्टर हैं, जबकि मां एनजीओ और ब्यूटी पार्लर चलाती हैं. बड़े भाई की तरह सिद्धार्थ ने भी एक्टिंग को अपना करियर बनाया और बेहद कम उम्र में ही धूम 3 फिल्म से सिनेमा की दुनिया में पहला कदम रख दिया. इस फिल्म में उन्होंने आमिर खान के बचपन का किरदार निभाया था. 

टीवी की दुनिया में भी कमाया नाम

बड़े पर्दे पर ‘धूम’ मचाने के बाद सिद्धार्थ निगम ने छोटे पर्दे पर भी अपनी अदाकारी के जलवे दिखाए. उन्होंने सीरियल सम्राट अशोक में मुख्य किरदार निभाकर घर-घर में अपनी जगह बना ली. इसके बाद सिद्धार्थ ने अलादीन और चंद्रनंदिनी आदि सीरियल्स में भी काम किया. 

सलमान खान के ‘भाई’ भी बन चुके सिद्धार्थ

सिद्धार्थ की जिंदगी में सलमान खान की काफी अहमियत है. दरअसल, जब सिद्धार्थ सीरियल सम्राट अशोक में काम कर रहे थे, उस वक्त उनकी सैलरी काफी कम थी. उस दौरान करजत के जिम में सिद्धार्थ की मुलाकात सलमान खान से हुई, जहां उन्होंने भाईजान को अपनी कम सैलरी के बारे में बताया था. इसके बाद सिद्धार्थ की सैलरी में बड़ा उछाल आया था. इसके बाद जब सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान आई तो उसमें सिद्धार्थ निगम ने सल्लू मियां के भाई की भूमिका निभाई थी.

पिता धर्मेंद्र की इलाज के लिए नहीं बल्कि इस खास वजह से यूएस गए हैं सनी देओल, मां प्रकाश कौर भी हैं साथ



Source


Share

Related post

Rise & Fall: Neha Swami Sends ‘Be Strong, Be Fearless’ Note For Husband Arjun Bijlani

Rise & Fall: Neha Swami Sends ‘Be Strong,…

Share Last Updated:September 13, 2025, 11:59 IST Neha Swami shared an emotional message on social media to express…
मुन्नी बदनाम हुई में मलाइका अरोड़ा के छोटे कपड़ों से सलमान खान को थी दिक्कत

मुन्नी बदनाम हुई में मलाइका अरोड़ा के छोटे…

Share सलमान खान की ‘दबंग’ ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. इस फिल्म में मलाइका अरोड़ा ने ‘मुन्नी बदनाम’ हुई…
Bigg Boss 19: Did Hina Khan Take A Dig At Farrhana Bhatt For Playing Woman Card?

Bigg Boss 19: Did Hina Khan Take A…

Share Last Updated:September 06, 2025, 11:34 IST Bigg Boss 19 sees Farrhana Bhatt clash with Abhishek Bajaj over…