• October 8, 2024

Silver Rate: चांदी 1000 रुपये से ज्यादा सस्ती हुई, क्या आपके लिए खरीदारी का मौका बना- जानें

Silver Rate: चांदी 1000 रुपये से ज्यादा सस्ती हुई, क्या आपके लिए खरीदारी का मौका बना- जानें
Share

Silver Rate Down: सर्राफा बाजार में आज जिस बात से हलचल है वो है चांदी की कीमत में गिरावट क्योंकि आज चांदी में बड़ी जोरदार गिरावट आई है. चांदी की कीमतों में आज तेज गिरावट क्यों आई है, इसका जवाब है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है और इसका असर चांदी के रेट पर बना हुआ है.

सुबह के समय कैसा था चांदी का हाल

आज के कमोडिटी बाजार में सोना और चांदी के दाम देखें तो चांदी में 1077 रुपये की बड़ी गिरावट देखी जा रही है और ये 91,280 रुपये प्रति किलो के रेट पर आ चुकी है. आज इसमें ऊपरी रेट देखें तो ये 92,223 रुपये प्रति किलो के भाव तक पहुंची है जबकि नीचे में ये 91,264 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कारोबार कर रही है. चांदी की आज की गिरावट को देखें तो ये 1.17 फीसदी टूटी है. इस तरह चांदी 92 हजार रुपये के नीचे फिसल गई है.

सोने के दाम में आज ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं

सोने का रेट आज 75871 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है और इसमें 174 रुपये सस्ता भाव मिल रहा है. सोने में ऊपरी तरफ के रेटदेखें तो 75,920 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव देखे जा रहे हैं. 

इंटरनेशनल मार्केट में सोना चढ़ा लेकिन चांदी की कीमतों में गिरावट

इंटरनेशनल मार्केट में आज सोने-चांदी के दाम देखें तो वहां भी चांदी में खासी गिरावट देखी जा रही है और ये एक फीसदी से ज्यादा टूटी है. चांदी में 31.672 डॉलर प्रति औंस के रेट देखे जा रहे हैं और इसके चलते घरेलू बाजार में भी चमकीली मेटल चांदी के रेट में गिरावट देखी जा रही है. कहा जा सकता है कि घरेलू बाजार पर इंटरनेशनल मार्केट के रुझानो का असर देखा जा रहा है.

आपके शहर में क्या है चांदी के दाम

दिल्ली में चांदी आज 96,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
मुंबई में भी चांदी के रेट आज 96,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.
चेन्नई में चांदी की कीमत आज 1,02,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर हैं.
कोलकाता में आज चांदी 96000 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.

क्या आज मिला खरीदारी का मौका?

कमोडिटी बाजार के जानकार कहते हैं कि आज चमकीली मेटल चांदी के भाव में जो गिरावट आई है वो कमोडिटी ट्रेडर्स के लिए अच्छी खरीदारी का मौका बन सकता है. इसमें खरीदारी के लिए ट्रेडर्स ऐसा मौका देख रहे हैं जो लंबी अवधि के लिए अच्छा ट्रेड साबित हो सके तो आज के दिन को भी देखा जा सकता है और कुछ खरीदारी की जा सकती है.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: शेयर बाजार में मिलीजुली ओपनिंग, सेंसेक्स गिरावट में तो निफ्टी तेजी पर खुला



Source


Share

Related post

24 अक्टूबर को सोने की कीमतों में लगा ब्रेक, चांदी भी टूटी,  जानें अपने शहर के ताजा रेट

24 अक्टूबर को सोने की कीमतों में लगा…

Share Gold Price Today: घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिल…
दिवाली के बाद गिरा सोने का भाव, क्या ये खरीदने का सही मौका? जानें 21 अक्टूबर को आपके शहर का रेट

दिवाली के बाद गिरा सोने का भाव, क्या…

Share Gold Rate after Diwali: दिवाली के अगले दिन यानी मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई…
E-commerce gold rush: Indians embrace digital jewellery buying; market projected to hit 6 billion by 2030 – The Times of India

E-commerce gold rush: Indians embrace digital jewellery buying;…

Share Jewellery shopping in India is increasingly moving online, with consumers embracing digital platforms for gold, diamond, and…