• October 27, 2024

‘सिंघम अगेन’ ने एडवांस बुकिंग के मामले में अमेरिका में भी काटा बवाल!

‘सिंघम अगेन’ ने एडवांस बुकिंग के मामले में अमेरिका में भी काटा बवाल!
Share

Singham Again Advance Booking in USA: अजय देवगन की सिंघम अगेन की रिलीज को अब सिर्फ 4 दिन ही बाकी हैं. फिल्म को लेकर इंडिया में जितना बज है उतना ही विदेशों में रहने वाले भारतीयों में भी है.

हालांकि, अजय देवगन का ओवरसीज मार्केट वैसा नहीं है जैसा शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन या आमिर खान और सलमान खान का है. लेकिन फिर भी सिंघम सीरीज की उनकी तीसरी फिल्म देखने को लेकर विदेशों में भी एक्साइटमेंट है.

फिल्म ने यूएई और ऑस्ट्रेलिया में एडवांस बुकिंग के मामले में पहले ही भूल भुलैया 3 को पीछे कर दिया है. अब यूएसए से भी अजय देवगन की फिल्म को लेकर अच्छी खबर आ रही है. यहां जानिए अमेरिका में एडवांस बुकिंग के मामले में रोहित शेट्टी की फिल्म का हाल कैसा है.


रोहित शेट्टी की आखिरी फिल्म सर्कस और अजय की मैदान फ्लॉप हुई थीं. लेकिन दोनों की हिट जोड़ी एक साथ वापसी कर रही है. ऐसे में उम्मीदें बंधी हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर सकती है.

दोनों की जोड़ी को लेकर पॉजिटिव ये है कि दोनों ने जितनी ही फिल्मों में साथ काम किया सभी अच्छा परफॉर्म करने में कामयाब रहीं. बता दें सिंघम अगेन से कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 1 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली है. 

सिंघम अगेन की अमेरिका में एडवांस बुकिंग
यूएई और ऑस्ट्रेलिया के बाद अब अमेरिका से जुड़े फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आ गए हैं. एडवांस बुकिंग के मामले में अच्छा रिस्पॉन्स सामने आ रहा है.

कोईमोई के मुताबिक, कल रात के आंकड़ों की बात करें तो सिंघम अगेन ने पहले दिन अमेरिका में 2200 से ज्यादा टिकट बेचीं जिनकी कीमत करीब 33000 डॉलर यानी 28 लाख रुपये के आसपास है. इसमें करीब 298 जगहों में हुई टिकट बिक्री और 700 शो की संख्या शामिल है.

इंडिया में कब शुरू होगी सिंघम अगेन की एडवांस बुकिंग?
अभी तक न तो कार्तिक आर्यन और न ही अजय देवगन की फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है. हालांकि, ऐसी उम्मीद है कि आज रात तक टिकट खिड़कियां दर्शकों के लिए खोल दी जाएंगी. दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में कोई न कोई रिकॉर्ड तो बन सकता है.

नोट: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़े ऊपर जो आंकड़े दिए गए हैं. उन्हें अलग-अलग सोर्स के आधार पर लिखा गया है. एबीपी न्यूज स्वतंत्र रूप से इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है.

और पढ़ें: ‘भूल भुलैया 3’ छोड़िए Singham Again का अगला शिकार है ‘स्त्री 2’, बॉक्स ऑफिस पर अभी से दिखाए तेवर!




Source


Share

Related post

डिप्टी सीएम दिया कुमारी से करीना तक, आईफा के ग्रीन कार्पेट पर दिखा स्टार्स का जलवा

डिप्टी सीएम दिया कुमारी से करीना तक, आईफा…

Share बॉलीवुड की सुपर वाइव्स यानि नीलम कोठारी, महीप कपूर और सीमा सजदेह भी आईफा में शामिल होने…
‘We Had An Open Conversation’: Jaishankar Sees Opportunities In India-US Ties Amid Trump’s Tariff Threats – News18

‘We Had An Open Conversation’: Jaishankar Sees Opportunities…

Share Last Updated:March 06, 2025, 00:28 IST Trump threatened to impose reciprocal tariffs on India, starting April 2.…
‘मैं हिंदू हूं, मुझे धर्म बदलने की जरूरत नहीं’, जहीर संग शादी पर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा

‘मैं हिंदू हूं, मुझे धर्म बदलने की जरूरत…

Share Sonakshi Sinha On Interfaith Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जून में एक्टर जहीर इकबाल…