• January 27, 2025

रिपब्लिक डे पर ‘स्काई फोर्स’ का चला जादू, कर डाली छप्परफाड़ कमाई, जानें- संडे का कलेक्शन

रिपब्लिक डे पर ‘स्काई फोर्स’ का चला जादू, कर डाली छप्परफाड़ कमाई, जानें- संडे का कलेक्शन
Share

 Sky Force Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार काफी समय से एक अदद हिट को तरस रहे हैं, अब लग रहा है कि खिलाड़ी कुमार की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘स्काई फोर्स’ उनके करियर के लिए संजीवनी बूटी साबित होगी. ‘स्काई फोर्स’ की ओपनिंग काफी अच्छी रही और वीकेंड पर भी इस फिल्म ने धमाल मचा दिया है. चलिए यहां जानते हैं ‘स्काई फोर्स’ ने गणतंत्र दिवस के मौके पर यानी तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया है?

‘स्काई फोर्स’ ने तीसरे दिन कितना किया कलेक्शन?
अक्षय कुमार की साल 2025 की पहली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और काफी टाइम बाद खिलाड़ी कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आते ही छा गई है. इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ ‘स्काई फोर्स’ बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है. देशभक्ति से लबरेज इस फिल्म को गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज होने का भरपूर फायदा मिला है.

  • इस बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो मैडॉक फिल्म द्वारा शेयर किए हए आंकड़ों के मुताबिक ‘स्काई फोर्स’ ने पहले दिन 15.3 करोड़ की कमाई की थी.
  • दूसरे दिन फिल्म ने 71.09 फीसदी की तेजी के साथ 26.30 करोड़ का कारोबार किया है.
  • इसी के साथ फिल्म ने दो दिन में 42 करोड़ की कमाई की
  • वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्काई फोर्स’ ने रिलीज के तीसरे दिन रिपब्लिक डे को मौके पर 27.50 करोड़ का कारोबार किया है.
  • इसी के साथ ‘स्काई फोर्स’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 69.50 करोड़ रुपये हो गया है.

अक्षय की पिछली फिल्मों के मुकाबले ‘स्काई फोर्स’ ओपनिंग वीकेंड पर छाई
‘स्काई फोर्स’ अक्षय कुमार के डूबते करियर के लिए बड़ा सहारा साबित होती नजर आ रही है. इस फिल्म का ओपनिंग वीकेंड का कलेक्शन शानदार रहा है.150 करोड़ से 160 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने तीन दिनों में 69 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्मों के मुकाबले ‘स्काई फोर्स’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस अच्छी है. चलिए यहां जानते हैं अक्षय की पिछली फिल्मों का ओपनिंड वीकेंड कलेक्शन कितना रहा था.

  • ‘स्काई फोर्स’ ने ओपनिंग वीकेंड पर किया 69.50 करोड़ का कारोबार
  • बड़े मियां छोटे मियां ने ओपनिंग वीकेंड पर 38.07 का किया था कलेक्शन.
  • खेल खेल में की ओपनिंग वीकेंड की कमाई 15.05 करोड़ रुपये रही थी.
  • मिशन रानीगंज का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 12.6 करोड़ रहा था.
  • सिरफिरा ने ओपनिंग वीकेंड पर 12.50 करोड़ की कमाई की थी.  

ये भी पढ़ें-रिलीज हुआ अक्षरा सिंह का नया गाना ‘फरारी’, उर्वशी रौतेला का मिला साथ तो वायरल हो गया गाना



Source


Share

Related post

6 नेपोकिड जिन्होंने बदल दी एक्टिंग की परिभाषा, हर एक फिल्म में दिखी एक्टिंग की भूख

6 नेपोकिड जिन्होंने बदल दी एक्टिंग की परिभाषा,…

Share बॉलीवुड में जब ज्यादातर नए एक्टर्स मसाला फिल्मों से शुरुआत करते हैं, तो कुछ ऐसे भी होते…
Riteish Deshmukh faces BACKLASH for snubbing young fan at ‘Sitaare Zameen Par’ premiere; Netizens say ‘That was incredibly rude’ | Hindi Movie News – Times of India

Riteish Deshmukh faces BACKLASH for snubbing young fan…

Share Bollywood actor Riteish Deshmukh, who is often praised for his humour, humility, and charming public persona, is…
‘Housefull 5’ movie review: Akshay Kumar, Riteish Deshmukh steer this entertainment for imbeciles

‘Housefull 5’ movie review: Akshay Kumar, Riteish Deshmukh…

Share Akshay Kumar, Abhishek Bachchan, Riteish Deshmukh In a bid to cash in on the goodwill around the…