- August 8, 2025
अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ हुई फ्लॉप! हफ्ते भर में ही थिएटर्स ने हटाए 700 शोज

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. हालांकि रिलीज के बाद फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रही. 1 अगस्त को रिलीज हुई ‘सन ऑफ सरदार 2’ रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में नाकाम रही. अब ये फिल्म रिलीज के एक हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती दिख रही है.
- अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ को रिलीज के हफ्ते बाद ही करारा झटका लगा है. थिएटर्स ने फिल्म के कई सौ शोज हटा दिए हैं.
- इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के पहले दिन ‘सन ऑफ सरदार 2’ के कुल 2920 शोज थे.
- हालांकि फिल्म का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर नहीं बन पाया और सातवें दिन तक आते-आते फिल्म के 700 शोज हटा दिए गए.
- अब ‘सन ऑफ सरदार 2’ के सिनेमाघरों में कुल 2,265 शोज ही रह गए हैं.
‘सन ऑफ सरदार 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘सन ऑफ सरदार 2’ बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते 33 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म के 8वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म ने रात 8 बजे तक कुल 51 लाख रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘सन ऑफ सरदार 2’ का कुल कलेक्शन 33.51 करोड़ रुपए हो गया है.
‘सन ऑफ सरदार 2’ हुई फ्लॉप!
‘सन ऑफ सरदार 2’ को 150 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया है. बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए किसी भी फिल्म को बजट से दोगुनी कमाई करनी होती है. हालांकि अजय देवगन की फिल्म बजट का एक-तिहाई भी नहीं कमा पाई है. वहीं हफ्ते भर में ही फिल्म के शोज भी कम हो गए हैं. ऐसे में ‘सन ऑफ सरदार 2’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती दिख रही है.
‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्टार कास्ट
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में मृणाल ठाकुर, रवि किशन, कुब्रा सैत, चंकी पांडे से लेकर संजय मिश्रा और रोशनी वालिया जैसे कलाकार नजर आए हैं.