• July 27, 2025

‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए अजय देवगन ने नहीं ली फीस, जानें बाकी स्टार कास्ट ने कितने वसूले

‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए अजय देवगन ने नहीं ली फीस, जानें बाकी स्टार कास्ट ने कितने वसूले
Share

अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इससे पहले फिल्म के बजट और स्टार कास्ट की फीस का खुलासा हो गया है. ‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए अजय देवगन ने फीस नहीं ली है, वहीं दूसरे कलाकारों ने करोड़ों और लाखों वसूल किए हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘सन ऑफ सरदार 2’ का बजट 100 करोड़ रुपए है. इस फिल्म के लिए अजय देवगन ने कोई फीस नहीं ली है क्योंकि ये फिल्म जियो स्टूडियो और टी-सीरीज के साथ उनके प्रोडक्शन हाउस पैनोरमा स्टूडियो के बैनर तले बनी है. ऐसे में अजय देवगन ‘सन ऑफ सरदार 2’ के प्रॉफिट शेयर लेंगे.

‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्टार कास्ट फीस

  • ‘सन ऑफ सरदार 2’ में मृणाल ठाकुर लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई देंगी. फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने 5 करोड़ रुपए की फीस ली है.
  • मृणाल ठाकुर ने बाकी स्टार कास्ट के मुकाबले सबसे ज्यादा फीस चार्ज की है.
  • चंकी पांडे ने ‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए 1 करोड़ रुपए वसूल किए हैं तो वहीं रवि किशन ने भी 50 लाख रुपए चार्ज किए हैं.
  • संजय मिश्रा भी अजय देवगन की फिल्म का हिस्सा हैं. अपने रोल के लिए उन्होंने 20 लाख रुपए फीस ली है.
  • अश्विनी कलसेकर भी ‘सन ऑफ सरदार 2’ में खास भूमिका अदा करेंगे. फिल्म के लिए उन्हें 10 लाख रुपए मिले हैं.
  • वहीं शरत सक्सेना को 30 लाख रुपए फीस दी गई है.
  • इसके अलावा दीपिका डोबरियाल को भी फिल्म के लिए 40 लाख रुपए रकम दी गई हैं.
  • फिल्म में कुब्रा सैत और रोशनी वालिया भी नजर आएंगी.

13 साल बाद लौट रहा सीक्वल
‘सन ऑफ सरदार 2’ साल 2012 की फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है. अजय देवगन की ये सीक्वल फिल्म 13 साल बाद आ रही है. सीक्वल में सोनाक्षी सिन्हा को मृणाल ठाकुर ने रिप्लेस किया है. वहीं संजय दत्त की जगह रवि किशन ने ली है. 



Source


Share

Related post

चीन के साथ नेपाल का युद्धभ्यास शुरू, ‘सागरमाथा फ्रेंडशिप’ का काठमांडू में आगाज

चीन के साथ नेपाल का युद्धभ्यास शुरू, ‘सागरमाथा…

Share नेपाली सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सागरमाथा फ्रेंडशिप’ का…
‘कुछ दिन के लिए…’, हिंदू त्योहारों पर नॉन-वेज की दुकानें बंद करने को लेकर RSS चीफ मोहन भागवत

‘कुछ दिन के लिए…’, हिंदू त्योहारों पर नॉन-वेज…

Share भारत में इन दिनों धर्मांतरण की समस्या को रोकने के लिए सरकार प्रतिबद्ध नजर आती है. इसके…
अगले हफ्ते Share Market में हलचल तय: Tariffs, विदेशी निवेशक और Rate Cut बना सकते हैं बड़ा फर्क!

अगले हफ्ते Share Market में हलचल तय: Tariffs,…

Share इस हफ्ते शेयर बाजार में मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला—तीन ट्रेडिंग सेशंस में तेजी रही, लेकिन शुक्रवार…