• February 26, 2025

‘मैं हिंदू हूं, मुझे धर्म बदलने की जरूरत नहीं’, जहीर संग शादी पर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा

‘मैं हिंदू हूं, मुझे धर्म बदलने की जरूरत नहीं’, जहीर संग शादी पर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा
Share

Sonakshi Sinha On Interfaith Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जून में एक्टर जहीर इकबाल के साथ शादी की थी. इससे पहले कपल सात साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. सोनाक्षी और जहीर दोनों अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में कपल की इंटरफेथ मैरिज को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया और अब भी किया जाता है. सोनाक्षी ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में अपने और जहीर के अलग-अलग धर्म से होने और शादी को लेकर बात की है.

हॉटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने कहा- ‘हम धर्म को नहीं देख रहे थे. यहां दो लोग हैं जो एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं, और शादी कर रहे हैं. वो मुझ पर अपना धर्म नहीं थोप रहा है. मैं उस पर अपना धर्म नहीं थोप रही हूं. हमने कभी धर्म के बारे में कोई बात नहीं की. हम बैठकर बात नहीं करते.’

‘एक हिंदू होने के नाते, मुझे धर्म बदलने की जरूरत नहीं है’
सोनाक्षी सिन्हा ने आगे कहा- ‘हम एक दूसरे के कल्चर की इज्जत करते हैं और उन्हें समझते हैं. वे अपने घर में कुछ ट्रेडिशन को फॉलो करते हैं. मैं अपने घर में कुछ परंपराओं को फॉलो करती हूं. मैं उनका और उनके कल्चर की इज्जत करती हूं. वे मेरा और मेरी पूरी फैमिली की रिसपेक्ट करते हैं. ऐसा ही होना चाहिए. शादी करने का सबसे अच्छा तरीका एक स्पेशल मैरिज एक्ट था, जिसके तहत मुझे, एक हिंदू होने के नाते, मुझे धर्म बदलने की जरूरत नहीं है और वो एक मुस्लिम होने के नाते एक मुस्लिम ही रह सकता है और दो प्यार करने वाले लोग शादी के खूबसूरत बंधन को शेयर करते हैं.’

धर्म बदलने को लेकर नहीं हुआ कोई सवाल
अपनी और जहीर इकबाल की इंटरफेथ मैरिज को लेकर सोनाक्षी ने कहा- ‘ये इतना सिंपल था. कभी कोई सवाल नहीं पूछा गया कि क्या आप धर्म बदलने जा रहे हैं? हम एक दूसरे से प्यार करते हैं. हम शादी कर रहे हैं.’

ये भी पढ़ें: ‘बैंकॉक में शॉपिंग भारी पड़ गई…’ हादसे में घायल होने पर बोलीं अरुणा ईरानी, हेल्थ अपडेट भी दिया



Source


Share

Related post

‘फतवा जारी कर दें, घरों से न निकलें लड़कियां’, CM ममता के बयान पर भड़के RG कर की पीड़िता के पित

‘फतवा जारी कर दें, घरों से न निकलें…

Share पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद राज्य की मुख्यमंत्री…
बॉलीवुड सेलेब्स ने बर्थडे पर बिग बी पर लुटाया प्यार, जलसा के बाहर फैंस ने मनाया जश्न

बॉलीवुड सेलेब्स ने बर्थडे पर बिग बी पर…

Share बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन कई सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. फैंस अमिताभ बच्चन…
गृहमंत्री अमित शाह ने Gmail को कहा अलविदा, Zoho Mail पर हुए शिफ्ट, जानें क्या है नया Email?

गृहमंत्री अमित शाह ने Gmail को कहा अलविदा,…

Share केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (08 अक्टूबर, 2025) को अपने आधिकारिक Email एड्रेस बदलने की…