• February 26, 2025

‘मैं हिंदू हूं, मुझे धर्म बदलने की जरूरत नहीं’, जहीर संग शादी पर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा

‘मैं हिंदू हूं, मुझे धर्म बदलने की जरूरत नहीं’, जहीर संग शादी पर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा
Share

Sonakshi Sinha On Interfaith Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जून में एक्टर जहीर इकबाल के साथ शादी की थी. इससे पहले कपल सात साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. सोनाक्षी और जहीर दोनों अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में कपल की इंटरफेथ मैरिज को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया और अब भी किया जाता है. सोनाक्षी ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में अपने और जहीर के अलग-अलग धर्म से होने और शादी को लेकर बात की है.

हॉटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने कहा- ‘हम धर्म को नहीं देख रहे थे. यहां दो लोग हैं जो एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं, और शादी कर रहे हैं. वो मुझ पर अपना धर्म नहीं थोप रहा है. मैं उस पर अपना धर्म नहीं थोप रही हूं. हमने कभी धर्म के बारे में कोई बात नहीं की. हम बैठकर बात नहीं करते.’

‘एक हिंदू होने के नाते, मुझे धर्म बदलने की जरूरत नहीं है’
सोनाक्षी सिन्हा ने आगे कहा- ‘हम एक दूसरे के कल्चर की इज्जत करते हैं और उन्हें समझते हैं. वे अपने घर में कुछ ट्रेडिशन को फॉलो करते हैं. मैं अपने घर में कुछ परंपराओं को फॉलो करती हूं. मैं उनका और उनके कल्चर की इज्जत करती हूं. वे मेरा और मेरी पूरी फैमिली की रिसपेक्ट करते हैं. ऐसा ही होना चाहिए. शादी करने का सबसे अच्छा तरीका एक स्पेशल मैरिज एक्ट था, जिसके तहत मुझे, एक हिंदू होने के नाते, मुझे धर्म बदलने की जरूरत नहीं है और वो एक मुस्लिम होने के नाते एक मुस्लिम ही रह सकता है और दो प्यार करने वाले लोग शादी के खूबसूरत बंधन को शेयर करते हैं.’

धर्म बदलने को लेकर नहीं हुआ कोई सवाल
अपनी और जहीर इकबाल की इंटरफेथ मैरिज को लेकर सोनाक्षी ने कहा- ‘ये इतना सिंपल था. कभी कोई सवाल नहीं पूछा गया कि क्या आप धर्म बदलने जा रहे हैं? हम एक दूसरे से प्यार करते हैं. हम शादी कर रहे हैं.’

ये भी पढ़ें: ‘बैंकॉक में शॉपिंग भारी पड़ गई…’ हादसे में घायल होने पर बोलीं अरुणा ईरानी, हेल्थ अपडेट भी दिया



Source


Share

Related post

उर्वशी रौतेला ने इन 5 मौकों पर खुद बनवाया अपना मजाक, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग

उर्वशी रौतेला ने इन 5 मौकों पर खुद…

Share Urvashi Rautela Controversies: उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने नाम का मंदिर होने वाले बयान को लेकर जमकर…
मनीष पॉल ने ब्लैक टिकट खरीदकर देखी थी जिस डायरेक्टर की फिल्म, अब उन्हीं के साथ करेंगे काम

मनीष पॉल ने ब्लैक टिकट खरीदकर देखी थी…

Share Maniesh Paul: डेविड धवन की फिल्म देखने के लिए ब्लैक में टिकट खरीदने से लेकर उनके निर्देशन…
Palak Purswani Engaged To Rohan Khanna In Dreamy Turkey Proposal: ‘Off The Market, Officially’ – News18

Palak Purswani Engaged To Rohan Khanna In Dreamy…

Share Last Updated:April 16, 2025, 11:09 IST Bigg Boss OTT fame Palak Purswani got engaged to her boyfriend…